GK in Hindi – General Knowledge GK in Hindi – General Knowledge – यहां पर विश्व और भारत से सम्बंधित सामान्य ज्ञान (General Knowledge – GK in Hindi) दिया गया है जो कि प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exam) की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। प्रतिदिन अपडेट होने वाली समसामायिक घटनाएं (Current Affairs) यहां पर उपलब्ध हैं। यहां पर भारत के विभिन्न राज्यों से सम्बंधित सामान्य ज्ञान (General Knowledge) भी उपलब्ध है। यहां पर सामान्य ज्ञान (General Knowledge – GK in Hindi) से सम्बंधित प्रश्न उत्तर (General Knowledge Question Answers) भी दिए गए हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं।
भारत के राज्यों से सम्बंधित सामान्य ज्ञान (India GK in hindi): करंट अफेयर्स – Current Affairs – – 2020 – –
– – 2019 – –
General Knowledge importatnt Questions Answers (GK in Hindi) चन्द्रगुप्त मौर्य ने अपने अंतिम दिन किस स्थान पर बिताये – श्रवणबेलगोला फ्रांसीसी राज्य क्रांति कब हुई – 1789 ई. में लाल रक्त-कण (RBCs) कहाँ बनते हैं – अस्थि मज्जा में ‘यंग इण्डिया’ पत्रिका किसने शुरू किया था – महात्मा गाँधी ने राज्यसभा के सदस्यों का निर्वाचन किस प्रकार होता है –अप्रत्यक्ष मतदान पद्धति के द्वारा ताप्ती नदी का उद्गम स्थल कहाँ है – मध्यप्रदेश के मुल्ताई नगर के पास भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति कौन करता है – राष्ट्रपति आकाश का रंग किस कारणवश नीला दिखाई पड़ता है – प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण पादप कोशिका का ‘पावर हाउस’ किसे कहा जाता है – माइटोकॉण्ड्रिया तांबा और जस्ता मिलकर कौन-सी मिश्रधातु बनाती है – पीतल (Brass) निकट दृष्टिदोष को किसके द्वारा ठीक किया जा सकता है – अवतल लैंस यूरोप के खेल का मैदान किसे कहा जाता है – स्विटजरलैंड को संयुक्त राष्ट्रसंघ (UNO) का मुख्यालय कहाँ है – न्यूयॉर्क में हाइग्रोमीटर का प्रयोग किसके मापने में किया जाता है – अपेक्षिक आर्द्रता अनुच्छेद 85 के अनुसार संसद के दो सत्रों के बीच का शुद्ध अंतराल किससे अधिक नहीं होना चाहिए – 6 माह सौरमण्डल में सबसे छोटा ग्रह कौन-सा है – बुध सती-प्रथा के उन्मूलन में किस गवर्नर जनरल का महत्वपूर्ण योगदान है – लॉर्ड बिलियम बेंटिक कुत्ते के काटने से कौन-सी बीमारी होने की संभावना प्रबल रहती है – रेबीज चीन की सबसे प्राचीन सभ्यता कौन-सी है – शांग मिस्र में अबू सिम्बेल का मंदिर किसे समर्पित था – भगवान सूर्य को मध्यजीवी महाकल्प को प्राचीन काल में कितने मिलियन वर्ष पूर्व होना माना गया है –210 से 70 ई.पू. बंगाल का विभाजन किसके द्वारा किया गया था – लार्ड कर्जन द्वारा यदि तीन या चार समताप रेखाएं एक बिन्दु पर मिलती हुई प्रतीत हो, तो उसे क्या कहते हैं – अवतल प्रदेश सत्यशोधक समाज की स्थापना किसने की – ज्योतिराव गोविन्दराव फूले मैगेलन जलमरूमध्य कहाँ स्थित है – दक्षिण अमेरिका के दक्षिणी छोर पर पीट्मय मृदा (पीट साइल्स) कहाँ मिलती है – केरल में ध्रुवीय क्षेत्रों में हिम रेखा कहाँ स्थित होती है – समुद्र तल पर भानू अथैया किस रूप में प्रसिद्ध है – फिल्म डायरेक्टर किस ग्रह का नाम प्यार की रोमनदेवी के नाम पर रखा गया है – वीनस ‘एवियन इनफ्लूएन्जा’ किस विषाणु से होता है –H5N1 से राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह के नीचे मुद्रित ‘सत्यमेव जयते’ कहाँ से उद्धृत है – मुण्डक उपनिषद से केन्द्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप की भाषा क्या है – मलयालम YMCA का शब्द विस्तार रूप क्या है –Young Men’s Cricket Association ‘हिन्द स्वराज’ के लेखक कौन है – महात्मा गाँधी जब लाल, हरा और नीला रंगों के प्रकाश को करीब-करीब बराबर अनुपात में मिलाया जाए तो परिणामी रंग कौन सा होगा – उजला यदि एक सरल लोलक की लम्बाई दुगुनी कर दी जाए, तो उसका आवर्तकाल क्या होगा – बढ़ेगा बायो गैस किसका मिश्रण है – मिथेन, हाइड्रोजन, कार्बन डायऑक्साइड तथा हाइड्रोजन सल्फाइड का मैग्नेटाइट का रासायनिक सूत्र क्या है – Fe3O4 जब किसी क्षार को लिटमस विलयन में डाला जाता है, तो उसका रंग कैसा हो जाता है – नीला हारमोन, शरीर में एक स्थान से दूसरे स्थान पर कैसे जाता है – लाल रक्त कोशिकाओं से निषेचित अण्डाणु के इम्प्लान्टेशन के लिए गर्भाशय कौन-सा हॉर्मोन तैयार करता है – प्रोजेस्टेरॉन किसी पौधे के कार्बनिक पदार्थ की अधिकतम द्रव्यमान मात्रा किससे आती है – मृदा खनिज द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस का रासायनिक नाम क्या है – ब्यूटेन ताजा फूल एवं फल को शीतलन की स्थिति में रखने पर उसका गंध या उनकी खुशबू किसके कारण नहीं जाती है – ऑक्सीजनन होने के कारण ‘पीडियाट्रिक्स’ किसके अध्ययन से सम्बन्धित है – शिशु रोग डॉक्ट्रिन ऑफ लैप्स’ (राज्य हड़प नीति) किसने आरम्भ किया था – लॉर्ड डलहौजी सूर्य की सबसे बाहरी सतह का नाम क्या है – क्रोमोमंडल दृष्टि का ‘हाईपरमेट्रोपिया’ (दूर दृष्टि दोष) किसके प्रयोग से ठीक किया जा सकता है – उत्तल लैंस सन् 1211 ई. में कुतुबुद्दीन ऐबक के पश्चात् दिल्ली का सुल्तान कौन बना था – इल्तुतमिश वर्षाय की सन्धि के साथ ही कौन-सा युद्ध समाप्त हुआ था – प्रथम विश्व युद्ध लोकटक झील किस राज्य में स्थित है – मणिपुर में ‘बाक्साइट’ किस धातु का एक महत्वपूर्ण अयस्क है – एल्यूमिनियम का भारतीय सेना अकादमी कहाँ स्थित है – देहरादून में मुगल शासक ‘जहीरूद्दीन मुहम्मद’ किस नाम से विख्यात था – बाबर संयुक्ता पाणिग्राही किस भारतीय शास्त्रीय नृत्य की अग्रणी का प्रतीक है – ओडिसी केन्द्रीय चमड़ा अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित है – चेन्नई ‘रोहिन्टन बारिया’ ट्रॉफी का सम्बन्ध किस खेल से है – क्रिकेट से संविधान सभा के उद्घाटन अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी – डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा विजयनगर साम्राज्य के खण्डहर किस नदी पर स्थित है – तु्ंगभद्रा नदी राज्यसभा के सदस्य का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है – 6 वर्षों का कौन-सा अभ्यारण्य भारत में एशियाई शेर का घर है – गिर वन राष्ट्रीय पार्क ‘गुल-ए-नग्मा’ के लेखक कौन है – रघुपति सहाय ‘फिराक’ मनुष्य की आँखों की स्वस्थ क्रियाशीलता कौन-सा विटामिन बढ़ाता है – विटामिन A भांगड़ा किस राज्य का सर्वप्रिय लोकनृत्य है – पंजाब का मार्श गैस किसे कहा जाता है – मिथेन को बेकिंग (खाना बनाने में प्रयुक्त) सोडा का रासायनिक सूत्र क्या है –NaHCO3 भारी जल का आण्विक सूत्र क्या है – D2O जल में सबसे कम घुलनशील गैस कौन है – NH3 अमोनियम क्लोराइड के जलीय विलयन की प्रकृति कैसी होती है – अम्लीय ”तापमान और दाब की समान स्थितियों के अंतर्गत सभी गैसों के समान आयतन में अणुओं की संख्या समान रहती है।” यह किसका नियम है – आवोगाद्रो का
Subscribe to updates Unsubscribe from updates