PhD की Full Form Doctor of Philosophy (डॉक्टर ऑफ़ फिलॉसफी) है। PhD को कुछ देशों मे D.Phil या DPhil से भी जाना जाता है।
Quick Links
PhD करने के लिए किये योग्यता क्या है?
- Ph.d करने के लिए post graduation degree का complete होना जरूरी है तथा इसमें कम से कम 60% होने चाहिए। Reserved Categories के लिए यह percentage 55 हो सकता है।
- Phd में admission लेने के लिए NET अथवा फिर जिस college या university से आप ph.d करना चाहते है उस college का entrance test clear करना जरूरी होता है।
- जो candidates entrance exam clear कर लेते है उन्हें ph. d में admission दिया जाता है।
- कुछ subjects में पीएचडी करने के लिए M.Phil करना जरूरी होता है। ऐसे में अगर M.Phil में एडमिशन एंट्रेंस टेस्ट पास करने के बाद लिया गया है तो पीएचडी के दौरान entrance test की clear करने की जरूरत नहीं होती है।
- अगर किसी candidate ने M. Phil किसी university से किया है तथा ph. d के लिए किसी अन्य university में जाता है तो इसे phd के लिए entrance test clear करने की जरूरत होती है।
PhD Subjects
- Engineering
- Biochemistry
- Biotechnology
- Chemistry
- Accounting
- Economics
- Finance
- Health care management
- Organizational behavior
- Statistics
- Physics
- Mathematics
PhD कितने साल की होती है?
PHD भारत में 4 साल की होती है। लेकिन कभी-कभी कई लोगो के रिसर्च और गाइड पर निर्भर करता है कि इसमें कितना समय लगेगा। कुछ यूरोप देशों में जैसेकि- जापान, फ्रांस और यूके में 3 साल लगते हैं।
PhD कैसे करें?
पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद पीएचडी (Phd) करने के लिए यूजीसी नेट (UGC NET) का एग्जाम देना होगा और इससे क्लियर करना होगा। पहले यह एग्जाम नहीं था लेकिन अब पीएचडी करने के लिए इस एग्जाम को क्लियर करना अनिवार्य कर दिया गया है।
यह भी देखें ???????? MBBS Full form – MBBS की फुल फॉर्म क्या है?
यह भी देखें ???????? MBA Full Form – MBA की फुल फॉर्म क्या है?
यह भी देखें ???????? Computer Full form – कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या होता है?