MBBS की फुल फॉर्म क्या है? एमबीबीएस करने में कितना खर्च होता है?

MBBS की फुल फॉर्म Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery (बैचलर ऑफ़ मेडिसिन एण्ड बैचलर ऑफ़ सर्जरी) होती है, जिसका Latin नाम Medicinae Baccalaureus, Baccalaureus Chirurgiae है। MBBS का हिंदी में मतलब “चिकित्सा स्त्रातक और शल्य चिकित्सा स्त्रातक” होता है।

M = Medicine

B = Bachelor

B = Bachelor

S = Surgery

MBBS मेडिकल क्षेत्र मे एक Graduation Degree का Course है. यह Degree पूरा होने के लिए 5.5 साल का Time लगता है। जिसमे 1 साल इंटर्नशिप का होता है। इसे Student 10+2 के बाद करते हैं।

MBBS के लिए प्रवेश परीक्षा

mbbs full form, what is full form of mbbs

12th पास करने के बाद प्रवेश परीक्षा की तैयारी करनी होती है जैसे कि NEET, AIIMS, JIPMER, AU AIMEE

एमबीबीएस कोर्स करने के बाद जॉब प्रोफाइल

  • जूनियर डॉक्टर 
  • जूनियर फिजीशियन
  • जूनियर सर्जन
  • मेडिकल प्रोफेसर या लेक्चरर
  • शोधकर्ता
  • वैज्ञानिक

एमबीबीएस करने में कितना खर्च होता है?

सरकारी मेडिकल कॉलेज में सबसे कम फीस एम्स का है जिसका फीस मात्र 1390 रुपए प्रति साल हैं जबकि आर्मी मेडिकल कॉलेज की फीस 56500 रुपए प्रति साल है। भारत के प्राइवेट कॉलेजों में 9 लाख से लेकर 12 लाख रुपए प्रति वर्ष की फीस होती है।

MBBS करने के लिए Qualification, Eligibility Criteria

  1. MBBS करने के लिए जरूरी है कि आपने 12th class PCB (physics, chemistry , biology) से complete की हो।
  2. 12th class में minimum आपके 50% (40% reserved categories के लिए) होने चाहिए।
  3. MBBS करने के लिए minimum age 17 साल ओर maximum age 25 साल होनी चाहिए।
  4. इन सबके अलावा MBBS course में admission लेने के लिए NEET (National Eligibility cum Entrance Test) clear होगा।

Top 10 MBBS Colleges in India

  1. All India Institute of Medical Sciences, Delhi
  2. Christian Medical College (CMC) ,Vellore
  3. Armed Forces Medical College (AFMC) , Pune
  4. Jawaharlal Nehru Institute of Postgraduate Education and Research (JIMPER), Pondicherry
  5. Maulana Azad Medical College (MAMC),Delhi
  6. Lady Hardinge Medical College (LHMC), New Delhi
  7. Grant Medical College (GMC), Mumbai
  8. King George’s Medical University (KGMU), Lucknow , Uttar Pradesh
  9. University College of Medical Sciences (UCMS), New Delhi
  10. Kasturba Medical College, Manipal

यह भी देखें ???????? MBA Full Form – MBA की फुल फॉर्म क्या है?

यह भी देखें ???????? Computer Full form – कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या होता है?