GK Quiz in Hindi for competitive exams like SSC, UPSC, Group C, Railway, Banking etc. is available here. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए यहाँ पर सामान्य ज्ञान क्विज हिंदी में (GK Quiz in Hindi) उपलब्ध है। इस सामान्य ज्ञान क्विज में 50 महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं। यहाँ पर आप अपनी जानकारियों का आंकलन कर सकते हैं।
1. निम्नलिखित में से ‘अरब सागर की रानी’ कहा जाता है?
(A) वेनिस को
(B) कोचीन को
(C) सूरत को
(D) लक्षद्वीप को
[accordions id=’144′]
2. भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 10 मई 1950
(B) 3 जनवरी 1954
(C) 15 अप्रैल 1940
(D) 13 जून 1956
[accordions id=’148′]
3. किस वैज्ञानिक ने ऑक्सीजन की खोज की थी?
(A) एन्टोइनी लेवोइजियर
(B) जॉन डाल्टन
(C) रॉबर्ट बॉले
(D) जोसेफ प्रीसले
[accordions id=’156′]
4. बेसिक कम्प्यूटर भाषा का विकास कब हुआ था?
(A) 1950
(B) 1946
(C) 1964
(D) 1975
[accordions id=”159″]
5. ज्ञानपीठ पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?
(A) इतिहास
(B) नाटक
(C) नृत्य
(D) साहित्य
[accordions id=”161″]
6. हाउ आई प्ले गोल्फ पुस्तक के लेखक हैं?
(A) टॉम वॉटसन
(B) टाइगर वुड्स
(C) ज्योति रंधावा
(D) माइकल कैम्पबेल
[accordions id=’168′]
7. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) कहाँ पर स्थित है?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) इंग्लैंड
(C) दुबई
(D) न्यू यॉर्क
[accordions id=’172′]
8. सबसे पहली ओलम्पिक कहाँ पर खेली गयी थी?
(A) जापान
(B) ग्रीस
(C) फ्रांस
(D) अमेरिका
[accordions id=’174′]
9. शतरंज खेल का जन्मदाता देश कौन है?
(A) भारत
(B) इंग्लैंड
(C) जापान
(D) चीन
[accordions id=’176′]
10. विश्व कप फुटबॉल का प्रथम विजेता देश है?
(A) ब्राज़ील
(B) उरुग्वे
(C) अर्जेंटीना
(D) इटली
[accordions id=’178′]
11. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय कहाँ स्थित है?
(A) हेग में
(B) न्यूयॉर्क में
(C) पेरिस में
(D) जिनेवा में
[accordions id=’185′]
12. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) जेनेवा में
(B) न्यूयॉर्क में
(C) लंदन में
(D) वाशिंगटन में
[accordions id=’190′]
13. विश्व में प्रथम रेलगाड़ी कब चली?
(A) 1850 ई.
(B) 1825 ई.
(C) 1835 ई.
(D) 1854 ई.
[accordions id=’193′]
14. विश्व जनसँख्या दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 11 जुलाई
(B) 11 सितम्बर
(C) 11 दिसंबर
(D) 11 जून
[accordions id=’197′]
15. “भूगोल का जनक” किसे कहा जाता है?
(A) हिकैटियस
(B) एनेग्जीमेंडर
(C) हेरोडोटस
(D) इरैटोस्थनीज
[accordions id=’199′]
16. विश्व में रेलमार्ग की सर्वाधिक लम्बाई किस देश में है?
(A) USA
(B) चीन
(C) रूस
(D) भारत
[accordions id=”208″]
17. निम्न मुहावरों में किसका अर्थ काम बिगाड़ना है?
(A)कच्चा चिठ्ठा खोलना
(B)आसमान सर पर उठाना
(C) लुटिया डुबोना
(D) इतिश्री करना
[accordions id=”212″]
18. स्विट्ज़रलैंड की मुद्रा क्या है?
(A) फ्रैंक
(B) यूरो
(C) डॉलर
(D) रुपया
[accordions id=”216″]
19. GDP का पूर्ण रूप क्या है?
(A) Gross Daily Product
(B) Great Domestic Part
(C) Gross Domestic Product
(D) Great Domestic Produce
[accordions id=’220′]
20. भारत का सबसे ऊँचा नदी बाँध कौन सा है?
(A) हीराकुंड बाँध
(B) भाखड़ा बाँध
(C) टिहरी बाँध
(D) सरदार सरोवर बाँध
[accordions id=’223′]
21. एशिया का सबसे बड़ा जलप्रपात “हुंडरू” किस जगह के पास है?
(A) हज़ारीबाग
(B) बोधगया
(C) जमशेदपुर
(D) रांची
[accordions id=’227′]
22. भारत में प्रथम विद्युत ट्रेन कब चली?
(A) 1925 ई.
(B) 1926 ई.
(C) 1927 ई.
(D) 1928 ई.
[accordions id=’230′]
23. भारत के किस राज्य में सर्दी के मौसम में वर्षा होती है?
(A) तमिलनाडु
(B) उड़ीसा
(C) पश्चिम बंगाल
(D) केरल
[accordions id=’233′]
24. www के आविष्कारक और संस्थापक हैं?
(A) टिम बर्नर्स ली
(B) बिल गेट्स
(C) एन. रसेल
(D) ली. एन. फियोंग
[accordions id=’235′]
25. I.B.A. का पूर्ण रूप है?
(A) इंटरनेशनल बैंकिंग एजेंसी
(B) इंटरनेशनल बैंकिंग एसोसिएशन
(C) इंडियन बैंक्स एसोसिएशन
(D) इंडियन ब्यूरोक्रेटस एसोसिएशन
[accordions id=’237′]
26. पृथ्वी के केंद्र में पाया जाने वाला चुंबकीय पदार्थ है?
(A) ग्रेनाइट
(B) बैसाल्ट
(C) निकेल
(D) डायोराइट
[accordions id=’246′]
27. किस गृह को “सुबह का तारा” और “शाम का तारा” कहा जाता है
(A) ब्रहस्पति
(B) शुक्र
(C) मंगल
(D) बुध
[accordions id=’249′]
28. किस मुस्लिम शासक के सिक्को पर देवी लक्ष्मी की आकृति बनी थी?
(A) मुहम्मद बिन तुगलक
(B) मुहम्मद गौरी
(C) अकबर
(D) फिरोजशाह तुगलक
[accordions id=’251′]
29. भारत में तम्बाकू का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य कौन-सा है?
(A) गुजरात
(B) उत्तर प्रदेश
(C) आंध्र प्रदेश
(D) असम
[accordions id=’253′]
30. आयुष्मान भारत योजना के प्रथम चरण का उद्घाटन किस राज्य से शुरू हुआ?
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) छत्तीसगढ़
(D) उत्तर प्रदेश
[accordions id=’255′]
31. भारत में डाक प्रथा का प्रचलन किस शासक ने किया था?
(A) अकबर
(B) जहांगीर
(C) शेरशाह सूरी
(D) कुतुबुद्दीन ऐबक
[accordions id=’260′]
32. भारत की राजधानी कब कोलकाता से दिल्ली की गई थी?
(A) 1950 में
(B) 1947 में
(C) 1857 में
(D) 1911 में
[accordions id=’262′]
33. भारत में किसके द्वारा अंग्रेजी शिक्षा लागू की गई थी ?
(A) लॉर्ड डलहौजी
(B) लॉर्ड डफरिन
(C) लॉर्ड विलियम बैंटिक
(D) इनमें से कोई नहीं
[accordions id=’264′]
34. वन लाइफ इज नॉट एनफ नामक पुस्तक किसने लिखी?
(A) प्रबीर डे
(B) लीमा धर
(C) नटवर सिंह
(D) सलमान रश्दी
[accordions id=’266′]
35. सबसे तेज शॉर्टहैंड लेखक कोन था?
(A) जे.एम. टैगोर
(B) ज.र.डी. टाटा
(C) डॉ जी जी डी बिस्ट
(D) खुदाद खान
[accordions id=’268′]
36. गोल्फ खिलाड़ी विजय सिंह किस देश के निवासी है?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) फिजी
(C) भारत
(D) ब्रिटेन
[accordions id=’274′]
37. भारतीय सेना के प्रथम भारतीय सेना प्रमुख कौन थे?
(A) उप-एडमिरल आर.डी. काटारी
(B) जनरल के.एम. करियप्पा
(C) जनरल महाराजा राजेंद्र सिंहजी
(D) ऊपर से कोई भी नहीं
[accordions id=’277′]
38. भारत के पहले उपग्रह का नाम क्या है?
(A) भास्कर द्वितीय
(B) आर्यभट्ट
(C) भास्कर
(D) अल्बर्ट आइंस्टीन
[accordions id=’279′]
39. राजस्थान में पोखरण में भारत का पहला परमाणु विस्फोट कब हुआ?
(A) 1984
(B) 1974
(C) 1964
(D) 1954
[accordions id=’281′]
40. भारत का पहला परमाणु ऊर्जा केंद्र कहा स्थापित किया गया था?
(A) सूरत (गुजरात)
(B) ट्रॉम्बे (महाराष्ट्र)
(C) तारापुर (महाराष्ट्र)
(D) सोलापुर (महाराष्ट्र)
[accordions id=’283′]
41. भारत संयुक्त राष्ट्र का सदस्य कब बन गया?
(A) 1945
(B) 1947
(C) 1959
(D) 1960
[accordions id=’287′]
42. भारत ने अपना पहला क्रिकेट टेस्ट मैच कब खेला?
(A) 1922
(B) 1932
(C) 1942
(D) 1952
[accordions id=’290′]
43. भारत की पहली मिस इंडिया कौन थी ?
(A) लारा दत्ता
(B) रूही सिंह
(C) सुष्मिता
(D) प्रमिला (एस्थेर विक्टोरिया अब्राहम )
[accordions id=’294′]
44. साइलेंट वेली किस राज्य में हैं?
(A) केरल
(B) नई दिल्ली
(C) कर्नाटक
(D) जम्मू कश्मीर
[accordions id=’296′]
45. भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 25 जनवरी
(B) 29 जनवरी
(C) 31 जनवरी
(D) 1 जनवरी
[accordions id=’298′]
46. भारत रत्न पुरष्कार प्राप्त करने वाले प्रथम व्यक्ति कौन हैं?
(A) महात्मा गांधी
(B) शेरशाह सूरी
(C) बंकिमचंद्र
(D) डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन
[accordions id=’303′]
47. किन्नौर कैलाश नामक पर्वत किस राज्य में है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) नई दिल्ली
(C) कन्याकुमारी
(D) कोलकाता
[accordions id=’305′]
48. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की पहली महिला मुखिया कौन है ?
(A) मदर टेरेसा
(B) अरुंधति भट्टाचार्या
(C) महिमा चौधरी
(D) इनमें से कोई नही
[accordions id=’307′]
49. पहला ‘उपग्रह’ सफल रूप से कब छोड़ा गया था ?
(A) 13 मार्च, 1983
(B) 19 मार्च, 1973
(C) 24 मार्च, 1995
(D) 19 मार्च 1998
[accordions id=’309′]
50. पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लागू किया गया?
(A) 20 जून, 1951
(B) 20 जुलाई, 1951
(C) 20 जून, 1962
(D) 14 जुलाई, 1967
[accordions id=’311′]