Debit meaning in Hindi: वयस्क लोगों में लगभग सभी के पास बैंक अकाउंट तो होता ही है जहां से पैसों को निकला और जमा किया जाता है। कईं लोगों में क्रेडिट और डेबिट के मतलब पर पर काफी उलझन होती है। आपकी यहीं शंका को दूर करने के लिए हम आपको बता दें कि अगर आपके अकाउंट में पैसा जमा होता है तो इसका मतलब है कि पैसा क्रेडिट हुआ है और अगर आपके बैंक अकाउंट से पैसा निकाला जाता है तो इसका मतलब है कि पैसा आपके अकाउंट से डेबिट हुआ है।
Quick Links
डेबिट का मतलब क्या होता है? Debit meaning in Hindi
आपके बैंक खाते में जमा राशि को अगर आप निकालना चाहते हैं तो पैसा निकालने के लिए कईं सारे विकल्प मौजूद है। आप निम्नलिखित विकल्पों के द्वारा अपने बैंक अकाउंट से पैसा निकाल सकते हैं:
- बैंक में जाकर विदड्रॉल फॉर्म के द्वारा
- एटीएम के द्वारा
- यूपीआई के द्वारा
इन तरीकों के द्वारा अगर आप किसी को पैसा भेजते हैं या पैसा निकालते हैं तो आपके खाते से उतने पैसे कम हो जाते हैं। इसका मतलब यह है कि जितने पैसे आपके अकाउंट से कम हुए हैं उतने पैसे आपके बैंक खाते से डेबिट हो गए हैं। इस प्रकार डेबिट का मतलब है कि किसी माध्यम के द्वारा आपके बैंक अकाउंट से जमा राशि निकल चुकी है।
डेबिट का बैंकिंग में मतलब
डेबिट का बैंकिंग में मतलब बैंक खाते में जमा राशि का निकलना ही है। आपके बैंक खाते में जमा राशि को किसी भी तरीके से निकालना या किसी को भेजना ही बैंकिंग में डेबिट कहलाता है। उदाहरण के लिए अगर आपने किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग एप्प के द्वारा कुछ रूपये जैसे कि 10000 रूपये की खरीददारी की है तो आपके अकाउंट से 10000 रूपये डेबिट हो जाएंगे और उस ऑनलाइन शॉपिंग एप्प के पास चले जायेंगे।
Debited के अलावा Transferred या Withdrawn शब्दों का इस्तेमाल
अगर आपके बैंक अकाउंट से कुछ रूपये निकाले या भेजे जाते हैं तो कभी कभी debit के स्थान पर आपको transferred या withdrawn शब्द मैसेज में दिखाई दे सकते हैं। इन शब्दों का मतलब भी यही है कि आपके अकाउंट से पैसे कम हो चके हैं और किसी को भेजे जा चुके हैं या निकाले जा चुके हैं।
डेबिट कार्ड क्या है?
आपका जिस भी बैंक में खता है उस सम्बंधित बैंक के द्वारा आपको डेबिट कार्ड भी मिलता है। एटीएम कार्ड भी एक डेबिट कार्ड है। यह कार्ड सीधा आपके बैंक अकाउंट से लिंक होता है। डेबिट कार्ड का फायदा यह है कि पैसों की आवश्यकता होने पर आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है। आप कभी भी नजदीकी एटीएम मशीन के द्वारा पैसों को निकाल सकते हैं या किसी को पैसे भेज सकते हैं।
डेबिट कार्ड के द्वारा आप घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं या फिर स्वैप मशीन के द्वारा किसी भी दूकान में खरीददारी कर सकते हैं। डेबिट कार्ड के द्वारा निकाली जाने वाली राशि उस सम्बंधित बैंक खाते से तुरंत कम हो जाती है।
Debit FAQs
डेबिट क्या है?
डेबिट का मतलब बैंक खाते या अन्य वित्तीय खाते से धन को निकालना या किसी को भेजना है।
डेबिट कार्ड क्या है?
डेबिट कार्ड एक भुगतान कार्ड है जो कार्डधारकों को खरीदारी करने या नकद निकालने के लिए अपने बैंक खाते में धन का उपयोग करने की अनुमति देता है।
डेबिट ट्रांजैक्शन क्या है?
डेबिट ट्रांजैक्शन किसी भी प्रकार का लेनदेन हो सकता है जिसमें आपके बैंक खाते या अन्य वित्तीय खाते से धन की कटौती शामिल होती है।
डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर है?
डेबिट कार्ड के द्वारा लेनदेन किए जाने पर कार्डधारक के खाते से धन कम होता है, जबकि क्रेडिट कार्ड के द्वारा ट्रांजैक्शन करने पर कार्डधारक उस सम्बंधित क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता से पैसे उधार लेता है और एक निश्चित समयावधि में उस उधार लिए हुए पैसे को वापिस करना पड़ता है।
डेबिट लेनदेन किस प्रकार से किया जा सकता है?
कुछ सामान्य प्रकार के डेबिट लेन-देन में डेबिट कार्ड से की गई खरीदारी, एटीएम से निकासी और इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (ईएफटी) जैसे बिल भुगतान या डिपॉज़िट शामिल हैं।
क्या डेबिट कार्ड का उपयोग करने में किसी प्रकार का जोखिम हो सकता है?
डेबिट कार्ड का उपयोग करने से जुड़े जोखिम भी कईं हैं। उदाहरण के लिए यदि कोई डेबिट कार्ड गुम हो जाता है या चोरी हो जाता है, तो उस डेबिट कार्ड से सम्बंधित खाते में जमा धनराशि का उपयोग भी हो सकता है और आपके खाते में जमा राशि भी निकाली जा सकती है। हांलाकि यह पासवर्ड प्रोटेक्टेड रहता है लेकिन फिर भी संभव है कि आपके खाते से पैसे कम हो सकते हैं।
क्या डेबिट कार्ड का उपयोग ऑनलाइन खरीदारी के लिए किया जा सकता है?
हां, डेबिट कार्ड का उपयोग ऑनलाइन खरीदारी के लिए किया जा सकता है, लेकिन यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि वह वेबसाइट या एप्प सुरक्षित है। अविश्वसनीय स्रोतों के साथ व्यक्तिगत या वित्तीय जानकारी साझा बिलकुल भी नहीं करनी चाहिए।
यह भी देखें