Careplix Vitals app क्या है? CarePlix Vitals App Download for Android & iOS

Careplix Vitals app अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए एक उपयोगी app है जिसकी मदद से आप अपने शरीर से सम्बंधित जानकारियों को सिर्फ एक click में ही एकत्रित कर सकते हैं। जैसे कि heart rate, Oxygen saturation (SpO2) और respiration rate को measure करने के लिए आवश्यक नही है कि आप अस्पताल ही जाएँ,

क्योंकि कभी कभी आपको ये सब जानकारियाँ तुरंत ही चाहिए होती हैं, और इन सब जानकारियों को आप अपने स्मार्टफोन में सिर्फ एक एप्प Careplix Vitals को install करके ही प्राप्त कर सकते हैं। इसको measure करने के लिए flashlight की आवश्यकता होती है, इसलिए इस app के बारे में विस्तार में जानने के लिए इस आर्टिकल को जरुर पढ़ें।

Careplix Vitals app क्या है?

careplix vitals app, careplix vitals app kaise use kare, how to use careplix vitals app

Careplix Vitals app की मदद से आप बिना oximeter के सिर्फ अपने smartphone की मदद से ही heart rate, Oxygen saturation (SpO2) और respiration rate को measure कर सकते हैं। Careplix Vitals app को Careplix Healthcare (US) और CareNow Healthcare (India) के द्वारा बनाया गया है। यह app heart rate, Oxygen saturation (SpO2) और respiration rate को monitor करती है।

कोरोना महामारी ने दुनिया के जीने का तरीका बदल कर रख दिया है। इस महामारी ने सिखा दिया है कि स्वास्थ्य ही सबसे ऊपर है और शरीर की देखभाल कितनी जरुरी है। आवश्यकता पड़ने पर लोगों की मदद भी बहुत जरूरी है, और इसी को ध्यान में रखते हुए scientists और app developers लोगों की मदद करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। ऐसी apps अब मौजूद हैं जो heart rate, Oxygen saturation को measure करती है। इन्ही apps में से एक है Careplix Vitals app. इस app ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।

App NameCarePlix Vitals
Operating SystemAndroid & iOS
Requires Android5.1 and up
Requires iOS11.0 or later
Android Size30MB
iOS Size80.3 MB
Android Version4.1.0
CarePlix Vitals App Download Link For Android (Amazon AppStore)Click Here
CarePlix Vitals App Download Link for iOSClick Here
Support033-41816533

Careplix Vitals App में register कैसे करें?

Careplix Vitals App में android और iOS users आसानी से register कर सकते हैं। app में register करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें:

  • सबसे पहले Careplix Vitals App को open कर लीजिये।
  • अब Register पर click करें।
  • अब अपनी details enter करें जससे कि Name, Gender, Date of Birth, Email Address, Country name, Password
  • इसके बाद Terms and condition को accept करने के लिए check box पर click कर दें।
  • सारी details सही भरने पर Register पर tap कर दें।
  • Registration done Successfully का message दिखाई देगा, अब आप इसके features को use कर सकते हैं।

Careplix Vitals App कैसे use करें?

Careplix vitals app को use करने के लिए index finger (तर्जनी) को smartphone के rear camera और flashlight पर रखना पड़ता है। फिर Start Scan पर click करने पर Smartphone की flashlight open हो जाएगी। इसके बाद scanning होने पर आपको result दिख जायेगा। आप नीचे दिए गए steps को follow करके अपनी heart rate, Oxygen saturation (SpO2) और respiration rate को measure कर सकते हैं:

  • सबसे पहले अपने smartphone में Careplix vitals app को open कर Login कर लीजिये।
  • अब Record Vitals option पर tap करें
  • अब अपनी index finger (तर्जनी) को rear camera पर रख लीजिये
  • rear camera और flashlight को cover कर लीजिये।
  • अपनी उंगली को हिलाइये मत, और Start Scan पर click कर लीजिये।
  • Signal Strength “Good” आने पर लगभग 5 second बाद scan हो जायेगा।
  • Measurement 100% complete होने पर आप accurate result देख सकते हैं।
  • यहाँ पर आपको अपनी position भी select करनी होती है जैसे कि resting, standing, walking, running

Careplix Vitals App के features

Careplix Vitals App के features निम्नलिखित हैं:

  • Heart Rate monitor: आप इस app की मदद से heart rate monitor कर सकते हैं।
  • Oxygen Saturation monitor: इस app से आप oxygen level measure कर सकते हैं।
  • Respiration Rate monitor: इस app के द्वारा आप Respiration Rate भी monitor कर सकते हैं।

Careplix Vitals app कैसे काम करती है?

Oxygen saturation और pulse rate का पता लगाने के लिए जिस technology का इस्तेमाल किया जाता है वह है Photoplethysmography (फोटोप्लेथीस्मोग्राफी) यानी कि PPG. ऑक्सीमीटर और स्मार्टवॉच में इन्फ्रारेड लाइट सेंसर होते हैं, लेकिन स्मार्टफोन में सिर्फ फ्लैशलाइट होती है। स्मार्टफोन से Oxygen saturation और pulse rate का पता लगाने के लिए उंगली से rear camera और flashlight को cover करना पड़ता है। इसके बाद scanning शुरू हो जाती है। इसमें प्रकाश की तीव्रता (Light Intensity) के अंतर को calculate किया जाता है और इस अंतर के आधार पर ही PPG ग्राफ तैयार होता है। इस ग्राफ के द्वारा ही SpO2 और pulse rate का पता चलता है।

Careplix Vitals App कैसे डाउनलोड करें? How to Download Careplix Vitals App?

Careplix Vitals App डाउनलोड करने के लिए Android (Amazon App Store) और Apple store पर उपलब्ध है। आप Google search engine की मदद से भी Amazon App Store और apple store में redirect होकर इस app को download कर सकते हैं। नीचे Android users और apple users के लिए app download करने के लिए steps बताये गए हैं। आप इन steps को follow करके App download कर सकते हैं जो निम्न प्रकार हैं:

CarePlix Vitals App Download for Android (Amazon App Store)

Careplix vitals app को Android users Amazon App Store से download कर अपने smarphone में install कर सकते हैं। नीचे दिए गए steps को follow करके app install कर सकते हैं:

  • सबसे पहले अपने smartphone में Amazon App Store को open कर लीजिये। Amazon App Store Download Link: Click Here
  • अब “Careplix vitals” search करें
  • आप Carenow Healthcare Private Limited द्वारा provide की गयी Careplix app को ही select करें।
  • Get पर click करके app smartphone में download और install हो जाएगी।
  • आप इसकी official website में जाकर Amazon App Store को download और install किये बिना ही careplix vitals apk direct download भी कर सकते हैं: https://vitals.careplix.com/

CarePlix Vitals App Download Link For Android (Amazon App Store): Click Here

CarePlix Vitals App Download for iOS (Apple Users)

Careplix vitals app को iOS devices पर download और install करना काफी आसान है। आप नीचे दिए गए steps को follow करके iOS device पर इस app को डाउनलोड कर सकते हैं:

  • सबसे पहले Apple डिवाइस में Apple App Store को open कर लीजिये।
  • अब search बार में Careplix Vitals App को search करें।
  • आयी हुई apps की list में App Published by Carenow Healthcare Private Limited वाली Careplix vitals app को select करें।
  • अब Install Button पर click करें और app installation process शुरू हो जाएगी।

CarePlix Vitals App Download Link For iOShttps://apps.apple.com/in/app/careplix-vitals/id1547993761

CarePlix Vitals Official Website

CarePlix Vitals Official Website Link – Click Here OR https://vitals.careplix.com/

Careplix Vitals App Price

Careplix Vitals App को उसे करने के लिए आपको एक प्रकार से इसका monthly subscription लेना पड़ता है। इस app को Trail period में भी use कर सकते हैं जो कि बिलकुल मुफ्त है और 24 hour के लिए इसकी अवधि है। हांलाकि इस कोरोना महामारी के दौर में यह app use करने के लिए free में उपलब्ध है। आपको किसी भी प्रकार का charge देने की आवश्यकता नहीं है। नीचे दी गयी जानकारी से आप इसका price जान सकते हैं:

Trial $0
One User
Active for 24 Hours
Unlimited Readings
Historic Data and Analytics
Individual $4.99
One User
Active for 30 Days
Unlimited Readings
Historic Data and Analytics
Report Generation
Business or Group (Contact Careplix Vitals)
n no of licenses
Monthly Billing
Unlimited Readings
Historic Data and Analytics
Report Generation
SDK Available

Careplix Easy SDK Integration

White label SDK implementation available for both iOS and Android apps.

  • Provide additional offerings to customers
  • Easy integration
  • Maintenance Support

Contact Careplix – https://vitals.careplix.com/subscriptions.html

यह भी देखें