आरोग्य सेतु (2023) App Download Link for Android & iOS

आरोग्य सेतु App Download Link for Android & ios – भारत सरकार ने एक Coronavirus ट्रैकिंग app को लॉन्च किया है जिसका नाम आरोग्य सेतु रखा गया है। इस app को Android Mobile, IOS IPhone & PC, Windows Play Store के लिए उपलब्ध कराया गया है।

इस app को बनाने के लिए National Informatics Centre NIC ने भारत सरकार के लिए काम किया है। यह app बताता है कि आप जिस इलाके में रह रहे हैं या पिछले कुछ दिनों में जिस जगह की यात्रा की है, उसके हिसाब से आपको कोरोना संक्रमण का खतरा है या नहीं इस बारे में जानकारी देता है।

Corona Virus ने पूरी दुनिया में कहर मचा रखा है। इसके कहर से लोगों को बचाने के लिए Aarogya Setu app को भारत सरकार द्वारा launch किया गया है। इस app की मदद से आप अपने आस पास corona संक्रमित व्यक्तियों का पता कर सकते हैं, यह app बताएगा की आपके आसपास जोखिम है या नहीं।

कुछ दिनों में ही इस ऐप को 8 मिलियन लोगों ने Google Play Store से अपने phone में install किया है। इसको आप ios store से भी download कर सकते हैं। इस app से आप अपने आसपास coronavirus के risk के बारे में पता लगा सकते हैं।

यहां पर आपको अपने आप को सुरक्षित रखने के निर्देश भी दिए जाते हैं। आप अपने आप को तथा आसपास के लोगों को protect कर सकते हैं। Arogya Setu app को download करके तथा इसे activate करके इसका use करना start कीजिये जिसकी वजह से आप coronavirus नाम की वैश्विक महामारी से बच सकते हैं।

यह app भारत सरकार के अधीन है और भारत सरकार की coronavirus से बचने के लिए official app है। आप जहां कहीं भी हो, अगर आपके smartphone में यह app activate है तो यहां पर आपके आसपास के risk का alert मिल जाता है।

Google Play Store Download Linkhttps://play.google.com/store/apps/details?id=nic.goi.aarogyasetu
ios store Download Linkhttps://apps.apple.com/in/app/aarogyasetu/id1505825357

Aarogya Setu apk Details

aarogya setu, arogya setu, aarogya setu apk download
Higher AuthorityGovernment of India
Name of AppAarogya Setu
App TypeAndriod / IOS & Windows
Motive Coronavirus tracking app
Available onGoogle Play & IOS
Authority of AppNIC E-Gov Mobile Apps
Android Download LinkDownload Here
ios Download LinkDownload Here

Download Aarogya Setu App

Aarogya Setu app को download करना काफी आसान है। इसे आप Play store और apple store से download कर सकते हैं। अगर आप किसी coronavirus संक्रमित व्यक्ति के आसपास भी होंगे तो इस app में आपको इसका alert मिल जायेगा। यह app GPS और Bluetooth के आधार पर काम करती है।

इसके साथ ही यह coronavirus से संक्रमित व्यक्ति की जानकारी Government को भी alert के रूप में दे देगा। इस app में saved data को किसी third party के साथ share नहीं किया जाता है, यह केवल government के under ही काम करती है।

इस app को install और active करने के बाद इसके द्वारा user की information को track करना start हो जाता है। इसके द्वारा provide की गयी information accurate होती है। जिस कारण हम coronavirus के संक्रमण को रोक सकते हैं। यह app Android users के लिए play store में तथा ios users के लिए app store में उपलब्ध है।

App कैसे काम करता है?

यह app मुख्य रूप से bluetooth और GPS से चलता है। इसके द्वारा ही पता किया जा सकता है कि आपके आसपास corona का कितना जोखिम है। यह app हिंदी, अंग्रेजी समेत कुल 11 भाषाओं में जानकारी उपलब्ध कराता है।

  • यदि आप जोखिम या उच्च जोखिम वाले area में हैं, तो app आपको परीक्षण कराने जाने के लिए निकटतम परीक्षण केंद्र में अपॉइनमेंट के लिए toll free number 1075 पर कॉल करने के लिए सुझाव देगा।
  • App में virus से बचाव के लिए बुनियादी सावधानी बरतने के टिप्स भी उपलब्ध हैं।
  • यदि आपका परीक्षण सकारात्मक आता है तो यह app आपके data को सरकार के साथ साझा करेगा।

आरोग्य सेतु कैसे use करें?

  • सबसे पहले आप google play store से app को install कर लीजिये
  • App install करने के बाद language select करके Next पर click कीजिये।
  • images को swipe करें जहां पर app के बारे में बताया जाता है
  • register now option पर click करें
  • उसके बाद आपको अपने mobile का bluetooth और location on करनी होगी।
  • अपनी location sharing को हमेशा Always पर करके रखें ताकि इस aarogya setu app को पता रहे कि आप कब कहां जा रहे हैं।
  • अब register का option आएगा।
  • register करने के लिए phone number enter करना होगा।
  • इसके बाद registered mobile number में आये हुए otp को डालना होगा।
  • इसके बाद कुछ term & condition show होगी, जिन्हें पढ़कर आपको नीचे आने वाले “Iagree” के विकल्प को क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद Aarogya Setu apk आपसे आपके फोन के location का access और bluetooth allow के लिए मांगेगा, उसके Allow करना होगा।
  • इसके बाद आपको वहां पर व्यक्तिगत विवरण भरना होगा। जिसमें नाम, उम्र, व्यवसाय भरना होगा।

Aarogya Setu apk में Self Assessment Test जरूर दें

Questions asked on self assessment test:

  1. What is your Gender?
  2. Please type your age
  3. Are you experiencing any of the following symptom: cough, fever, difficulty in breathing, none of the above
  4. have you ever had any of the following: diabetes, hypertension, lung disease, heart disease, none of the above
  5. have you traveled anywhere internationally in the last 14 days?
  6. which of the following apply to you:
    • I have recently interacted or lived with someone who has tested positive for COVID -19?
    • I am healthcare worker and I examined a COVID -19 confirmed case without protective gear
      none of the above

Is the Aarogya Setu app safe?

आरोग्य सेतु एप्लीकेशन भारत सरकार के अधीन है और ना ही यह किसी अन्य third party के साथ data share करती है। जिस कारण यह use करने में बिलकुल safe है। आप बिना किसी चिंता के इस app को download कर use कर सकते हैं।

coronavirus के संक्रमण को रोकने के लिए बनायी गयी इस app में आपको बहुत सी आवश्यक जानकारी मिल जाएँगी जैसे कि अपने आप को coronavirus से कैसे protect करें और इससे बचाव की क्या क्या सावधानिया हैं। इस app में आपको alert मिल जायेगा कि coronavirus से संक्रमित व्यक्ति आपसे कितनी दूरी पर है।

यहां पर आप self assessment test जरूर दें जहां पर coronavirus से सम्बंधित कुछ प्रश्न पूछे जायेंगे जिनका आपको answer देना होगा। चाहे आप android user हो या ios user, इस app को अपने mobile phone में setup करना काफी आसान है।

यहां पर bluetooth और location access की permission देकर इस app के features का लाभ उठा सकते हैं। यह app लगभग 10 भाषाओँ में उपलब्ध है जैसे कि hindi, english, marathi, kannada इत्यादि।

यह भी देखें

कोविन पोर्टल क्या है? कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्टर कैसे करें?

CoronaVirus क्या है? कोरोना वायरस के लक्षण और इससे बचाव के उपाय क्या हैं?