कोरोना वायरस (Coronavirus) एक RNA वायरस है। यह विषाणुओं का एक समूह है जो शरीर को सीधा इफेक्ट कर सकता है! यह वायरस ऊंट, बिल्ली तथा चमगादड़ सहित कई पशुओं में भी फैल रहा है. WHO के मुताबिक यह वायरस जानवरों से इंसान में फैला है। कोरोना वायरस संक्रमण का असर व्यक्ति के छूने, छींकने या खांसने से फैल सकता है। कोरोना वायरस की शुरुआत चीन के वुहान शहर से हुई थी।
कोरोना वायरस के लक्षण
कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति को बुखार, थकान, सूखी खांसी, मांसपेशियों में दर्द, सांस लेने में परेशानी जैसे लक्षण दिखते हैं।
संक्रमण होने पर व्यक्ति को पहले बुखार आता है, फिर सूखी खांसी होती है।
सप्ताह भर बाद सांस लेने में दिक्कत होने लगती है और मरीज को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ता है।
बीमारी के शुरुआती लक्षण सर्दी और फ्लू जैसे ही होते हैं जिससे कोई आसानी से भ्रमित हो सकता है.
कोरोना वायरस किसी भी उम्र के व्यक्ति को शिकार बना सकता है।
अधिक उम्र के लोग और जिन्हें पहले से अस्थमा, डायबिटीज व हार्ट की बीमारी है, वे इसकी चपेट में जल्दी आ सकते हैं।