अमेज़न एप्प स्टोर के द्वारा स्मार्टफोन में apps को install किया जा सकता है। इसको आप गूगल प्ले स्टोर से relate कर सकते हैं, जो कि उसी तरह काम करता है जैसे गूगल प्ले स्टोर करता है। हांलाकि by default ज्यादातर स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर ही आता है लेकिन अमेज़न एप्प स्टोर को Fire Devices में देखा जा सकता है। इस आर्टिकल में हम अमेज़न एप्प स्टोर के बारे में विस्तृत में जानेंगे और साथ ही अमेज़न एप्प स्टोर और गूगल प्ले स्टोर में अंतर समझने की कोशिश करेंगे।
अमेज़न एप्प स्टोर क्या है?
अमेज़न एप्प स्टोर एक app downloading प्लेटफार्म है जो कि गूगल प्ले स्टोर की तरह ही काम करता है और यहां से भी आप apps को डाउनलोड कर सकते हैं। Amazon App Store सभी Fire devices (Kindle Fire और Fire Stick) में default app store के तौर पर आता है। अमेज़न एप्प स्टोर को डाउनलोड करने के लिए Google के framework की जरुरत नहीं है।
अमेज़न एप्प स्टोर सिर्फ fire devices तक ही सीमित नहीं है। इसको आप android devices में भी install कर सकते हैं और Google Play Store के alternative के रूप में इसका उपयोग कर सकते हैं। हांलाकि यहां से app download करने के लिए आपको अपने smartphone की setting में unknown sources को on करना पड़ता है।
हाल ही में amazon coins को introduce किया गया है जो कि एक virtual currency है और इसका उपयोग आप app store से apps को खरीदने में कर सकते हैं। आप in-app tasks को complete करके इन amazon coins को earn भी कर सकते हैं। इस प्रकार आप amazon app store को डाउनलोड करके इसके द्वारा दिए जाने वाले offers का लाभ ले सकते हैं।
Amazon App Store को साल 2011 में ही launch कर दिया गया था और तब यह केवल fire devices को ही support करता था। Android devices के लिए यह available नहीं था। fire devices में यह pre-installed होता है, जिसका उपयोग Play store की तरह ही कर सकते हैं।
Quick Links
Amazon App Store को Android Device पर install कैसे करें?
Amazon App Store को Android Device पर install करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें:
- सबसे पहले smartphone की setting में जाकर “install from unknown sources” को on कर लें।
- अब browser open करके google search engine में “amazon app store download” search करें।
- आये हुए search results में इसकी official website को access करें।
- नया page open होगा जिसमे “Get Amazon Appstore” पर click करें।
- इसके बाद नई window में confirmation message आएगा, जहां पर Ok पर click कर दें।
- download हुई apk file पर click करके install कर लीजिये।
- अब app को open करें और Sign in कर लें।
- इसके बाद continue पर click कर लें।
- अब अपनी country और marketplace (Indian users select amazon.in) select करें।
- continue पर click करके आप यहां से कोई भी app अपने smartphone पर download और install कर सकते हैं।
Amazon App Store के features
Amazon App Store के features निम्नलिखित हैं:
- अमेज़न एप्प स्टोर को fire devices के साथ साथ सभी android devices में use कर सकते हैं।
- अमेज़न एप्प स्टोर में amazon coins के द्वारा भी purchase कर सकते हैं।
- अमेज़न एप्प स्टोर apple users के लिए available नहीं है।
- अमेज़न एप्प स्टोर का उपयोग करने के लिए google के framework को install करने की आवश्यकता नहीं है।
- यहां पर authentic apps देखने को मिल जाती है जिससे आपको app search कर उसको ढूंढने में आसानी हो जाती है।
- यहां पर आप बहुत सारे offers का उपयोग app खरीदते समय कर सकते हैं।
- इस app store में आपको apps का बहुत बड़ा collection देखने को मिल जाता है।
- Developer Account को free में create कर सकते हैं।
- Easy App Store Optimization (ASO)
Amazon App Store Vs Google Play Store
Apps की availability से देखा जाए तो Google Play Store में Amazon App store की तुलना में काफी ज्यादा apps available हैं। Amazon App store और Google Play store के बीच सबसे बड़ा difference यह है कि अमेज़न एप्प स्टोर डाउनलोड करने के लिए google के framework को install करने की जरूरत नहीं है, आपको सिर्फ setting में जाकर unknown sources को on कर देना है। अमेज़न एप्प स्टोर में App Store Optimization (ASO) आसान है जबकि Google play store में काफी complex है।
यह भी देखें ???????? Careplix Vitals app क्या है? CarePlix Vitals App Download for Android & iOS