FM WhatsApp (2023) APK Download Link – How to Download FM WhatsApp?

FM Whatsapp एक WhatsApp Mod APK है, यह Whatsapp की तरह ही एक Messenger app है जिसका full form है Fouad Mokdad WhatsApp. FM whatsapp को Fouad Mokdad नामक Developer ने बनाया हे। WhatsApp को दुनियाभर में काफी ज्यादा उपयोग किया जाता है और इसका उपयोग बढ़ता ही जा रहा है। Whatsapp की मदद से आप बहुत सारे महत्वपूर्ण कार्य कर सकते हैं जैसे information send करना, files send करना, images और videos भेजना इत्यादि।

FM Whatsapp Apk में आपको normal whatsapp की तुलना में बहुत सारे features देखने को मिल जाते हैं। कुछ features हैं Hide Last Seen, Hide Blue Tick, Chat Lock, Anti Delete Messages, read Deleted Message etc. इस app के 5 million से भी ज्यादा Downloads हैं।

FM WhatsAppInformation
App NameFM WhatsApp
App Size53 MB
Latest Versionv8.51
FMWhatsApp Version2023
Required AndroidAndroid 4.4 or above
Total Downloads5M+
DeveloperFouad Mokdad

FM WhatsApp कैसे download करें?

fm whatsapp

FM WhatsApp download करने के लिए बहुत सारी websites internet पर available हैं। आप Google search engine की मदद से FM WhatsApp apk download कर सकते हैं। हम download link यहां पर उपलब्ध करा सकते थे लेकिन हमारे लिए आपकी security ज्यादा महत्वपूर्ण है। आप आगे जानेंगे कि इस app का उपयोग करना कितना safe है? आप नीचे दिए गए steps को follow करके FM WhatsApp apk download कर सकते हैं:

  • सबसे पहले system में browser open कर लीजिये और search engine open करें जैसे कि google.com
  • अब search कीजिये fm whatsapp apk download, websites की list open हो जाएगी
  • आपको अलग अलग sites में अलग अलग version देखने को मिल जायेंगे,
  • अब आप अपनी पसंद की website से इच्छित apk version को select करके fm whatsapp apk download कर सकते हैं

How to install FM WhatsApp apk?

FM WhatsApp apk को smartphone में install करना बहुत ही आसान है। आप नीचे दिए गए steps को follow करके FM WhatsApp apk install कर सकते हैं:

  • सबसे पहले FM WhatsApp apk को mobile में Download कर लीजिये
  • अब mobile की settings में Security section में Unknowns Source को Enable कर लीजिये
  • Download की हुई FM WhatsApp apk file पर click करके Install पर tap करें
  • कुछ समय में ही FM WhatsApp apk mobile में install हो जाएगी।

FM WhatsApp के features

Hide Blue Tick

इस feature की मदद से आप Blue Tick को hide कर सकते हैं जिससे सामने वाले को पता नहीं चल पायेगा कि आपने message read किया या नहीं लेकिन आप यह आसानी से जान पाओगे।

Lock application

FMWhatsApp में lock करने का option मिल जाता है। यहां से आप application को lock कर सकते हैं। यह feature आपको official whatsapp में नहीं मिलेगा।

Anti Delete Messages

इस feature को on करने पर अगर कोई आपको भेजे गए message को delete करता है तो भी वह message आपकी तरफ से delete नहीं होगा।

Media sharing

इस app की मदद से आप 30 से अधिक photos को एक बारे में send कर सकते हैं। यहां पर आप 700mb से अधिक photos ,videos ओर documents share कर सकते हैं।

Privacy feature

इस app में आपको बहुत सारे privacy features देखने को मिल जाते हैं। अगर आप अपने को online नहीं दिखाना चाहते हैं तो ऐसा आप कर सकते हैं।

No Need to Save Number

Official whatsapp में पहली बार अपनी तरफ से message send करने के लिए number save करने की जरूरत पड़ती है लेकिन fmwhatsapp में आप बिना number save किये भी message भेज सकते हैं।

Status Feature

इस feature को enable करने पर आप किसी का भी status बिना उसको पता लगे देख सकते हैं।

Replace Theme

Official Whatsapp में green theme को replace नहीं कर सकते लेकिन यहां पर आप green theme को replace करके अपनी पसंद की theme set कर सकते हैं।

Chat pin

यहां पर आप आसानी से 100 चैट को pin कर सकते हैं। अगर आप Daily किसी contact को top पर रखना चाहते हैं तो उसे बड़ी आसानी से top पर रखकर chat कर सकते हैं।

Broadcast Feature

इस app में आप Broadcast करते हुए 500 participants को add कर सकते हैं।

How to Backup FMWhatsApp Chats

  • FMWhatsapp को Install कर open कर लीजिये
  • ऊपर right side में three dots पर tap कर setting में click करें
  • यहां पर Chats में click करें
  • अब Chat Backup में click करें
  • यहां Backup में click करें, Backup process शुरू हो जाएगी

FMWhatsapp कैसे use करें?

FMWhatsapp app को open करने पर बहुत सारे options देखने को मिल जाते हैं:

Chats

यहां पर messages display होते हैं जो कि sent messages या received messages हो सकते हैं। यहां पर आप अपने whatsapp contacts से chatting कर सकते हैं।

Status

यहां पर आपको photo या video status update करने का option मिल जाता है। इसके अलावा आप whatsapp saved contacts के status को देख भी सकते हैं।

Calls

यहां से आप whatsapp contacts को किये गए या आये हुए calls की history को देख सकते हैं।

Video Call Option

यहां से आप whatsapp contacts को video call कर सकते हैं।

Voice Call Option

इस option के द्वारा voice call करने की सुविधा मिल जाती है।

Select Contact

अगर आपकी किसी whatsapp contact से chat अभी तक नहीं हुई है तो इस option की मदद से आप whatsapp contact को message कर सकते हैं।

How to install FM Whatsapp in PC?

FM Whatsapp को PC में use करने के लिए सबसे पहले emulator को PC में install करना पड़ेगा। Emulator के द्वारा Android apps को PC में run कर सकते हैं। FMWhatsapp को PC में use करने के steps:

  • सबसे पहले Emulator को PC में download कर install कर लीजिये। internet पर कईं सारे emulator उपलब्ध हैं और इनमे Bluestacks emulator काफी लोकप्रिय है।
  • Download Bluestacks Click here
  • दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए Bluestacks app को system में open कर लीजिये।
  • अब FM Whatsapp apk को bluestacks में download करना होगा।
  • अब इसको यहां पर install कर लीजिये, इस app को बार बार install करने की आवश्यकता नहीं है
  • FM Whatsapp app को open कर login करें।
  • अब आप FMWhatsApp को आसानी से उपयोग कर सकते हैं।

क्या FM WhatsApp को use करने के लिए Phone को root करने की आवश्यकता है?

Phone root करके हम अपने smartphone में extra features का उपयोग कर सकते हैं लेकिन यह काफी जोखिम भरा होता है। ऐसा करने से आपके phone की warranty समाप्त हो सकती है। आप ऐसा अपने जोखिम में करें। हांलाकि कुछ apps होती हैं जिनको use करने के लिए phone को root करने की आवश्यकता होती है। लेकिन FM WhatsApp को use करने के लिए phone को root करने की आवश्यकता नहीं है। आप phone को बिना root किये इस app का use कर सकते हैं।

Is It safe to use FM Whatsapp?

Whatsapp plus के बारे में आप जानते ही होंगे, अगर नहीं जानते हैं तो हम आपको बता दें कि यह भी Whatsapp का mod version था। Whatsapp plus को Whatsapp के द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया है। अब बाजार में whatsapp की mod app FM Whatsapp उपलब्ध है। तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आप FM Whatsapp पर कितना विश्वास कर सकते हैं। इसलिए आप इसका उपयोग अपने जोखिम पर करें। whatsapp payment feature अब whatsapp में add होने वाला है तो ऐसी mod appliction का उपयोग सोच समझ कर करें।

यह भी देखें ???????? GB WhatsApp apk Download Link – How to Download GB WhatsApp apk?

Disclaimer

MeraGK.in कभी भी इस प्रकार की mod apps को download करने के लिए उत्साहित नहीं करता है बल्कि हमारी यही कोशिश रहती हैं कि कैसे लोगों को इनके बारे में जानकारी दे सकें। यहाँ पर दर्शाया गया content केवल आपको गैर-कानूनी गतिविधियों के विषय में जरुरी जानकारी प्रदान करने के लिए हैं।

यह भी देखें

WhatsApp Web: How to use WhatsApp on PC – Complete Guide