GB WhatsApp APK WhatsApp messenger application का modified version है। GB WhatsApp app में आपको बहुत सारे advance features देखने को मिल जाते हैं। WhatsApp का उपयोग दुनियाभर में काफी ज्यादा किया जाता है और दिनों दिन इसका उपयोग बढ़ता ही जा रहा है। Whatsapp की मदद से आप बहुत सारे महत्वपूर्ण कार्य कर सकते हैं जैसे जानकारी भेजना, files भेजना, images और videos भेजना इत्यादि।
GB WhatsApp को Whatsapp के नये version के रूप में जाना जाता है। WhatsApp के बारे में आप सभी जानते ही हैं, इस पोस्ट में हम आपको GB WhatsApp के बारे में जानकारी देंगे और ये भी बताएंगे कि यह original whatsapp से किस प्रकार अलग है तथा इसको download और install कैसे करें।
Facebook, Instagram, Twitter जैसी लोकप्रिय apps बाजार में उपलब्ध है लेकिन इनमे सबसे popular app अपने unique features के कारण Whatsapp है। और अगर बात Whatsapp के Mod version की हो तो GBWhatsApp में आपको बहुत सारे extra features देखने को मिल जाते हैं। इस app में users की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कईं features add किये हैं। आपने OG whatsapp का नाम सुना होगा जो कि Whatsapp का mod version है लेकिन इससे भी ज्यादा features GB Whatsapp में उपलब्ध हैं।
अगर आप अपने फ़ोन में GBwhatsapp apk को install करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Whatsapp को uninstall करने की जरुरत नहीं है। Whatsapp की तरह ही GB Whatsapp से आप message, photo, video, audio files को share कर सकते हैं और Group Chat भी कर सकते हैं। Gb Whatsapp को Ogmods app के नाम से भी जाना जाता है। इस app में 600 Contact का Broadcast बना सकते हैं, जबकि original whatsapp में सिर्फ 250 लोगों का ही Broadcast बनाया जा सकता है।
अगर आप अपने दोस्तों को कभी भी respond करना चाहते हैं तो auto reply feature का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यहां पर आपको Filter Messages function भी देखने को मिल जाता है।
DND feature को use करके GB Whatsapp के internet connection को disable कर सकते हैं। इस प्रकार आप बिना किसी interruption के अन्य apps को use कर सकते हैं या कोई महत्वपूर्ण कार्य कर सकते हैं।
Anti-revoke message feature भी यहां पर उपलब्ध है।
बने हुए broadcast के groups को Text messages भेज सकते हैं।
GB Whatsapp app में screen पर pop-up alert का option मिल जाता है।
अगर आपका कोई दोस्त profile picture update करता है तो आपको notification मिल जाता है।
यहां पर बहुत सारी languages का option उपलब्ध है जिसे आप अपनी आवश्यकतानुसार set कर सकते हैं।
User contacts की log history भी देख सकते हैं।
यहां से आप high-resolution pictures को भेज सकते हैं।
status को hide किया जा सकता है।
इस app का एक अच्छा feature यह भी है कि आप status photos और videos को download कर सकते हैं।
यहां पर आप अपनी इच्छानुसार font को select कर सकते हैं।
यह भी देखें 👉👉 WhatsRemoved+ WhatsApp पर डिलीट हुए मैसेज पढ़िए इस ट्रिक से
Gb Whatsapp app को open करने पर आपको निम्न options देखने को मिलते हैं:
अगर आप GB Whatsapp को PC में use करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको emulator को PC में install करना पड़ेगा। Emulator के द्वारा Android apps को PC में run कर सकते हैं। GB Whatsapp को PC में use करने के steps नीचे दिए गए हैं:
अगर आपको phone को root करने के बारे में पता नहीं है तो हम आपको यह बता दें कि Mobile को root करके हम extra features का उपयोग कर सकते हैं लेकिन यह काफी जोखिम भरा होता है। ऐसा करने से आपके phone की warranty समाप्त हो सकती है।
कुछ apps होती हैं जिनको use करने के लिए phone को root करने की आवश्यकता होती है। लेकिन GB WhatsApp को use करने के लिए phone को root करने की आवश्यकता नहीं है। आप phone को बिना root किये इस app का उपयोग कर सकते हैं। GB WhatsApp में बहुत सारे features देखने को मिल जाते हैं जैसे कि इसका layout customize कर सकते हैं, chat से related setting को अपने अनुसार set कर सकते हैं इत्यादि।
Whatsapp plus के बारे में आप जानते ही होंगे, अगर नहीं जानते हैं तो हम आपको बता दें कि यह भी Whatsapp का mod version था। Whatsapp plus को Whatsapp के द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया है। अब बाजार में whatsapp की mod app GBWhatsapp उपलब्ध है। तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आप GB Whatsapp पर कितना विश्वास कर सकते हैं। इसलिए आप इसका उपयोग अपने जोखिम पर करें।
MeraGK.in कभी भी इस प्रकार की mod apps को download करने के लिए उत्साहित नहीं करता है बल्कि हमारी यही कोशिश रहती हैं कैसे लोगों को इनके बारे में जानकारी दे सकें. यहाँ पर दर्शायी गयी content केवल आपको गैर-कानूनी गतिविधियों के विषय में जरुरी जानकारी प्रदान करने के लिए हैं
यह भी देखें 👉👉 WhatsApp Web: How to use WhatsApp on PC – Complete Guide