Youtube se Video Download kaise kare – Youtube से Video Download कैसे करें? सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में – Youtube में आपको काफी बड़ी video library देखने को मिल जाती है। यहां पर लगभग हर प्रकार की video available है। यह दुनिया का सबसे बड़ा video sharing platform है और इसके साथ ही यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा search engine है। यहां पर लाखों करोड़ों की संख्या में videos को search किया जाता है।
Youtube को 2007 में Google द्वारा खरीद लिया गया। Youtube में entertaining videos देखने के साथ साथ आप इससे काफी कुछ सीख भी सकते हैं। इसकी app में आप videos को future के लिए save भी कर सकते हैं जिन्हे आप बाद में बिना internet के भी देख सकते हैं। Youtube app को user की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है जिसके features का आप लाभ उठा सकते हैं।
Youtube एक ऐसा platform है जहां पर आप अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी प्रकार की videos को देख सकते हैं। Videos को देखने के साथ ही आप इन videos को download भी कर सकते हैं। लेकिन आपको यह पता होना चाहिए की Youtube के द्वारा इन videos को download करने का कोई official option नहीं है। Youtube videos को third party वेबसाइटों के द्वारा download किया जा सकता है। Youtube videos को download करना बिलकुल भी legal नहीं है। हम आपको यही सलाह देते हैं कि Videos download करने या देखने के legal तरीके ही अपनाएं।
Youtube videos download करने के लिए website के साथ साथ app से भी आप videos को download कर सकते हैं। हालांकि ये app Google Play Store पर उपलब्ध नहीं हैं क्योकि youtube से video download करना legal नहीं है और ये app भी इस वजह से legal नहीं हैं।
यहां पर हम आपको ऐसे तरीके बताएंगे जहां आप Youtube से Video download कर सकते हैं।
यह भी देखें 👉👉 GenYoutube (2020) Youtube Downloader – Free Download Youtube Videos
Mobile app के द्वारा Youtube video download कर सकते हैं। इन mobile app के बारे में नीचे विस्तार से दिया गया है:
TubeMate: TubeMate application के द्वारा youtube videos को download कर सकते हैं। इस app के ऐसे कई features हैं जिनसे आप आसानी से इस app को use कर सकते हैं। Google search engine में search करके इस mobile app को download किया जा सकता है।
New Pipe App: इस app के द्वारा Youtube videos को download कर सकते हैं। यहां से आप Youtube video को audio की तरह भी play कर सकते हैं। इस app के कई features का आप लाभ उठा सकते हैं। इस app को आप Google में search करके download कर सकते हैं।
SnapTube: SnapTube Mobile App के द्वारा आप Youtube video download कर सकते हैं। SnapTube के द्वारा आप youtube videos के साथ साथ Facebook Videos, Instagram Videos, Dailymotion Videos भी download कर सकते हैं। इस app के द्वारा video के साथ साथ audio भी download कर सकते हैं। इस application को काफी users के द्वारा इसका उपयोग किया जाता है। Privacy और Policy की वजह से यह application Google play store पर उपलब्ध नहीं है जिसको आप google में search करके download कर सकते हैं।
VidMate: Vidmate App के द्वारा youtube videos को अलग अलग quality में download कर सकते हैं। यहां से आप mp3, mp4, audio, hd, full HD quality में videos download कर सकते हैं। यहां पर आपको social media website से videos download करने का option भी मिल जाता है। यह app Google Play Store पर उपलब्ध नहीं है क्योकि यह Google की policy के खिलाफ है। Google में search करके आप इसकी app को download कर सकते हैं।
इंटरनेट पर ऐसी Website मौजूद हैं जिनके द्वारा Youtube video download कर सकते हैं।
Y2mate website से:
GenYoutube website से:
Method 1:
Method 2: