Skip to content

MeraGK

  • Home
  • राज्य
  • योजनाएं
  • जयंती
  • त्यौहार
  • दिवस
osmose technology login registration

ऑस्मोस टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड लॉगिन | Osmose Technology Pvt Ltd Login, Registration

मार्च 3, 2023 by Editorial_Staff

आप सभी ने कहीं ना कहीं नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में सुना ही होगा और आप में से ऐसे बहुत से लोग होंगे जो इससे जुड़े भी होंगे। अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग के फील्ड में काम कर रहे हैं तो आपके लिए ऑस्मोस टेक्नोलॉजी (osmose technology) क्या है, और इसके प्लांस को समझना बहुत ही आसान हो जाएगा।

Osmose technology लोगों के बीच अपनी कंपनी की लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए नेटवर्क मार्केटिंग का इस्तेमाल कर रही है। इस कंपनी को नेटवर्क मार्केटिंग की वजह से काफी ज्यादा फायदा हो रहा है और नए-नए लोग कंपनी के साथ जुड़ रहे हैं।

Osmose technology कंपनी ट्रेंड्स के हिसाब से एप्लीकेशन बनाती है और एप्लीकेशन के यूजर बेस को बढ़ाने के लिए कंपनी ने मार्केटिंग ना करके कुछ वक्त पहले अपना नेटवर्क मार्केटिंग प्लान लांच किया था। नेटवर्क मार्केटिंग प्लान को लॉन्च करने का उद्देश्य सिर्फ इतना सा था कि बिना पैसे लगाए कंपनी की मार्केटिंग हो जाएगी इसके साथ ही एप्लीकेशन के लिए अधिक मात्रा में यूजर बेस भी मिल जाएंगे और यूजर्स भी MLM के द्वारा कुछ पैसा कमा सकेंगे।

आज के इस लेख में हम आपको osmose technology क्या है के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले हैं, इसके साथ ही यह टेक्नोलॉजी कैसे काम करती है या इसका लॉगइन प्रोसेस क्या है के बारे में भी जानकारी सांझा करेंगे। अगर आप भी इस टेक्नोलॉजी के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को आखरी तक अवश्य पढ़ें।

Table of Contents

  • ऑस्मोस टेक्नोलॉजी क्या है? (About Osmose Technology)
  • ऑस्मोस टेक्नोलॉजी की स्थापना कब हुई? (Establishment of Osmose Technology)
  • ऑस्मोस टेक्नोलॉजी का नेटवर्क मार्केटिंग प्लान (Network Marketing Plan of Osmose Technology)
  • ऑस्मोस टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड में रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया (Osmose Technology Registration Process)
  • ऑस्मोस टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड में लॉगिन कैसे करें? (Osmose Technology Login Process)
  • ऑस्मोस टेक्नोलॉजी के इंटरनेशनल प्लान (International Plans of Osmose Technology)
  • ऑस्मोस टेक्नोलॉजी में पेमेंट कैसे ले सकते है? (Osmose Technology Payment Process)
  • क्या ऑस्मोस टेक्नोलॉजी में पैसा इन्वेस्ट करना चाहिए? (Investment in Osmose Technology)
  • ऑस्मोस टेक्नोलॉजी के इनकम प्लान (Income Plans of Osmose Technology)
  • ऑस्मोस टेक्नोलॉजी कंपनी से जुड़ने के लाभ (Benefits of Osmose Technology)
  • ऑस्मोस टेक्नोलॉजी कंपनी से जुड़ने के नुकसान (Demerits of Osmose Technology)
  • Osmose Technology Fake or Real?
  • FAQs
  • निष्कर्ष

ऑस्मोस टेक्नोलॉजी क्या है? (About Osmose Technology)

osmose technology login registration

ऑस्मोस टेक्नोलॉजी (osmose technology) एक प्राइवेट कंपनी है, जो कि लोगों को अपने प्लेटफार्म से जोड़ती हैं। जब भी कोई व्यक्ति कंपनी से जुड़ता है और कंपनी के प्लांस को खरीदता है तो उस व्यक्ति को दिन के हिसाब से कुछ पैसे दिए जाते हैं, लेकिन ध्यान रहे कंपनी को जॉइन करते वक्त आपको कुछ राशि का भुगतान करना होता है।

ऑस्मोस टेक्नोलॉजी (osmose technology) एक शॉपिंग वेबसाइट है जो कि Osmarket के नाम से जानी जाती है, इस वेबसाइट पर लोगों की जरूरत के हिसाब से वस्तुओं को बेचा जाता है। हालांकि ये वेबसाइट अभी नई है तो वेबसाइट पर अधिक मात्रा में प्रोडक्ट उपलब्ध नहीं है। लेकिन जैसे-जैसे वेबसाइट डेवलप कर रही है वैसे-वैसे प्रोडक्ट्स की मात्रा भी बढ़ रही हैं।

इस वेबसाइट ने अपनी शुरुआत स्वास्थ्य से संबंधित वस्तुओं जैसे की दवाइयां, मेडिकल इक्विपमेंट्स से की थी। समय के साथ जब वेबसाइट ज्यादा लोगों के सामने आ गई तो इसने भी अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, इबे, मित्रा जैसी बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट की तरह प्रोडक्ट्स को बेचना शुरू कर दिया।

नामOsmose Technology Pvt Ltd
प्रकारप्राइवेट
CIN No.U72900PN2019PTC184640
सर्विसशॉपिंग, ई कॉमर्स, गेमिंग, आईटी
पताऑफिस नं० 4D/E, S.NO. 17/1B P.NO. 14, देवगिरी, पुणे, महाराष्ट्र – 411038, भारत
ऑफिसियल वेबसाइटwww.osmosetech.com

ऑस्मोस टेक्नोलॉजी की स्थापना कब हुई? (Establishment of Osmose Technology)

Osmose technology private limited कंपनी की स्थापना शुभांगी वैभव पाटस्कर, प्रशांत रामचंद्र रौंदले और विजय बाबूराव ने मिलकर महाराष्ट्र के पुणे शहर में 24 दिसंबर वर्ष 2019 में की थी। अपने शुरुआती समय में ये वेबसाइट लोगों के बीच ज्यादा प्रसिद्ध नहीं थी लेकिन वर्ष 2020 के आखरी तक ये वेबसाइट नेटवर्क मार्केटिंग के जरिए लोगों की नजरों में आने लगी।

ऑस्मोस टेक्नोलॉजी का नेटवर्क मार्केटिंग प्लान (Network Marketing Plan of Osmose Technology)

ऑस्मोस टेक्नोलॉजी (osmose technology) के नेटवर्क प्लान में आप अपने स्पॉन्सर आईडी के जरिए जितने ज्यादा लोगों को जोड़ते हैं उतना ही ज्यादा पैसा आपको मिलेगा क्योंकि ये MLM (Multi Level Marketing) के आधार पर काम करता है जहां डिस्ट्रीब्यूटर के जरिए ही विज्ञापन किया जाता है यानी कि यहां कस्टमर और डिस्ट्रीब्यूटर दोनों एक ही व्यक्ति होते हैं।

  • सबसे पहले आपको ऑस्मोस टेक्नोलॉजी की वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन होने के बाद आपको इस वेबसाइट पर 1180 रुपए तक का भुगतान करना होगा जो कि आपके वॉलेट में ऐड कर दिया जाता है और आप उस पैसे से इस वेबसाइट का कोई भी सामान खरीद सकते हैं।
  • इस वेबसाइट पर इनकम लेवल के हिसाब से की जाती है जैसे कि अगर आप level-1 में किन्हीं पांच व्यक्तियों को जोड़ते हैं तो आपको रोजाना 5 रुपए मिलेगा इसके साथ ही आपको प्लान की वैलिडिटी के हिसाब से रोजाना 20 रुपए अलग से भी मिलेगा।
  • जब वही पांच व्यक्ति अन्य पांच व्यक्तियों को जोड़ लेते हैं तो आपको 10 रुपए रोज का मिलने लगेंगे जो कि आपका level-2 होगा।
  • इस हिसाब से आपको प्रतिदिन का 35 रुपए मिल सकता है।

Osmose technology नेटवर्क मार्केटिंग का सरल सा मतलब यह है कि आप जितने अधिक लोगों को जोड़ेंगे जितना अधिक नेटवर्क बना सकेंगे उतना ही अधिक पैसा भी कमा सकेंगे।

ऑस्मोस टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड में रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया (Osmose Technology Registration Process)

ऑस्मोस टेक्नोलॉजी (osmose technology) वेबसाइट पर लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा तभी आप लॉगिन कर सकेंगे। रजिस्ट्रेशन करने के लिए हम आपको कुछ स्टेप्स बताएंगे जिसके जरिए आप सरलता से इस वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं।

  1. रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आप cpanel.osmosetech.com/NewJoining1 पर जाएं।
  2. इस स्टेप पर आप अपना रेफरल डिटेल और रेफरल आईडी इंटर करें।
  3. अब बैंक स्टेटमेंट के आधार पर अपना नाम दर्ज करें।
  4. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर इंटर करें।
  5. अब सिक्योरिटी कोड डालकर सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें।
  6. इस स्टेप पर आपको यूपीआई या नेट बैंकिंग के जरिए 1180 रुपए का भुगतान करना है।
  7. अब osmose technology पोर्टल पर आप का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और आपको मेंबर आईडी दी जाएगी। उसी मेंबर आईडी के जरिए आप पोर्टल पर लॉगिन करेंगे।

ऑस्मोस टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड में लॉगिन कैसे करें? (Osmose Technology Login Process)

ऑस्मोस टेक्नोलॉजी (osmose technology) पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए भी आपको तीन से चार स्टेप्स को फॉलो करना है:-

  1. सबसे पहले आप Osmosetech.com वेबसाइट को ओपन करें।
  2. इस स्टेप पर आप लॉगिन विकल्प पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद अपना रजिस्टर्ड मेंबरशिप आईडी इंटर करें।
  4. अब अपना पासवर्ड डालकर लॉगिन आइकन पर क्लिक करें।

ऑस्मोस टेक्नोलॉजी के इंटरनेशनल प्लान (International Plans of Osmose Technology)

Osmose technology वेबसाइट पहले सिर्फ इंडिया में काम करती थी। लेकिन अब इस वेबसाइट में नया अपडेट लाया गया है और इसे इंटरनेशनल कर दिया गया। जो भी व्यक्ति पहले की वेबसाइट पर काम कर रहे हैं वह नई वेबसाइट पर स्विच कर सकते हैं। इस नई वेबसाइट का नाम OSM Software Solution रखा गया है।

इंटरनेशनल वेबसाइट पर आपको प्रीमियम सब्सक्रिप्शन का प्लान $16 और एडवांस प्रीमियम गेमिंग का प्लान $32 में मिलेगा।

ऑस्मोस टेक्नोलॉजी में पेमेंट कैसे ले सकते है? (Osmose Technology Payment Process)

Osmose technology में आपको पेमेंट बिटकॉइन में दिया जाएगा। जिसके लिए आपको क्रिप्टो करेंसी अकाउंट ओपन करना होगा और साथ ही केवाईसी भी कंप्लीट करना होगा तभी आप पेमेंट एक्सेप्ट कर सकेंगे।

क्या ऑस्मोस टेक्नोलॉजी में पैसा इन्वेस्ट करना चाहिए? (Investment in Osmose Technology)

Osmose technology में पैसा लगाना है या नहीं यह बात पूरी तरह से आप पर निर्भर करती है, यह वेबसाइट पूरी तरह से MLM के आधार पर काम करती है और आपको बता दें बहुत सी कंपनियां मार्केटिंग को बढ़ाने के लिए मनी सरकुलेशन करती हैं। इसलिए पैसा लगाने से पहले अच्छे से जांच पड़ताल करें तब पैसा लगाएं क्योंकि यदि भविष्य में आपको घाटा होता है तो इसके जिम्मेदार आप होंगे।

ऑस्मोस टेक्नोलॉजी के इनकम प्लान (Income Plans of Osmose Technology)

अगर बात करें osmose technology के इनकम प्लान की तो यह हमें तीन प्रकार के इनकम प्लान देती है जो कि निम्न प्रकार से हैं।

  1. डेली इनकम प्लान
  2. रेफरल इनकम प्लान
  3. प्रमोशन इनकम ऑफर

डेली इनकम प्लान

डेली इनकम प्लान के आधार पर जब कोई व्यक्ति 1200 रुपए का भुगतान करके osmose technology कंपनी को जॉइन करता है, तब कंपनी उस व्यक्ति को अगले 4 महीने तक रोजाना 20 रुपए इनकम के तौर पर देती है। लेकिन रोजाना 20 रुपए पाने के लिए आपको इस कंपनी का सोशल मीडिया ऐप pikflick को रोज कुछ समय के लिए इस्तेमाल करना होता है।

रेफरल इनकम प्लान

इस प्लान के आधार पर जब कोई व्यक्ति अपनी रेफरल आईडी के द्वारा किसी अन्य व्यक्ति को जोड़ता है तो उस व्यक्ति को रिवॉर्ड के रूप में (1 से 7 रुपए) दिया जाता है और अगर वहीं अन्य व्यक्ति किसी और अन्य व्यक्ति को अपने रिफरल आईडी के जरिए जोड़ता है तो उसका भी आपको कुछ पैसा मिलता है।

प्रमोशन इनकम ऑफर

प्रमोशन इनकम ऑफर में osmose technology कंपनी अपने यूजर्स को अच्छा खासा रिवॉर्ड देती है लेकिन इस रिवॉर्ड को पाने के लिए कुछ टर्म्स एंड कंडीशन अप्लाई होती हैं जो कि निम्न प्रकार से हैं:

  • यदि osmose technology कंपनी का कोई व्यक्ति अपने स्पॉन्सर आईडी के द्वारा 100 या उससे अधिक एक्टिव मेंबर्स को ज्वाइन कर आता है तो उस व्यक्ति को कंपनी के द्वारा 15000 रुपए तक का एंड्राइड फोन रिवॉर्ड के रूप में दिया जाता है।
  • इसी तरह से अगर कोई व्यक्ति 2 महीने में हजार या उससे अधिक एक्टिव मेंबर्स को ज्वाइन कर आता है, तो कंपनी के द्वारा उस व्यक्ति को 100000 रुपए की डाउन पेमेंट रिवॉर्ड के रूप में दी जाती है।
  • ऐसे ही 2 महीने में 10,000 एक्टिव यूजर्स को ज्वाइन कराने का कंपनी 10 लाख रुपए की डाउन पेमेंट रिवॉर्ड के रूप में करती है।
  • ऐसे ही अगर कोई osmose technology का मेंबर 4 महीने में 1 लाख या उससे अधिक एक्टिव यूजर्स को जोड़ता है तो उसे एक मर्सिडीज और 1 बीएचके का फ्लैट रिवॉर्ड के रूप में मिलता है।

ऑस्मोस टेक्नोलॉजी कंपनी से जुड़ने के लाभ (Benefits of Osmose Technology)

किसी भी कंपनी से जुड़ने के अपने फायदे होते हैं। आइए जानते हैं कि osmose technology कंपनी से जुड़ने पर आपको किस तरह से लाभ की प्राप्ति होती है।

  • Osmose technology आपको 1200 रुपए का कूपन देती है, जिसका इस्तेमाल आप शॉपिंग करने के लिए कर सकते हैं।
  • इस वेबसाइट पर आपको हर तरह का सामान ठीक बजट पर मिल जाता है।
  • सोशल मीडिया पर इस वेबसाइट के लिए लोग अपने अलग-अलग विचार सांझा कर रहे हैं।
  • Osmose technology की वेबसाइट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर, लिंकडइन आदि पर काफी ज्यादा चल रही है।

ऑस्मोस टेक्नोलॉजी कंपनी से जुड़ने के नुकसान (Demerits of Osmose Technology)

जब कभी भी हम किसी कंपनी को ज्वाइन करते हैं तो हमें फायदे के साथ ही कई तरह के नुकसान भी होते हैं आइए जानते हैं कि osmose technology कंपनी से जुड़ने के क्या नुकसान हैं।

  • इस वेबसाइट से जुड़ने के लिए आपकी उम्र 18 साल होनी चाहिए।
  • इस वेबसाइट पर आपको 1200 रुपए का कूपन तभी मिलता है, जब आप 1180 रुपए का भुगतान कंपनी से जुड़ने के वक्त करते हैं।
  • इस वेबसाइट पर आपको सहायता के लिए कांटेक्ट का विकल्प तो मिलता है, लेकिन वेबसाइट का यह विकल्प काम नहीं करता जिस वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
  • इस वेबसाइट से पेमेंट लेने के लिए आपको बैंक अकाउंट लिंक करना अनिवार्य होता है हालांकि शुरुआती समय में बैंक अकाउंट की जरूरत नहीं पड़ती।
  • Osmose technology वेबसाइट यूजर्स का पैसा ही थोड़ा-थोड़ा करके दूसरे यूजर्स में बांट रही है जिस वजह से लोग आपत्ति कर रहे हैं।

Osmose Technology Fake or Real?

बहुत सी ऐसी कंपनी आयी हैं जो शुरुआत में लोगों के भरोसे पर खरा उतरी हैं लेकिन जैसे जैसे वक़्त बीतता गया उसकी असलियत सामने आ ही जाती है। Osmose Technology भी शुरुआत के समय में एक प्रतिष्ठित कंपनी थी जिसका अपना CIN no. भी था लेकिन अब कई ऐसे मामले सामने आये हैं जो यह सोचने पर मजबूर कर रहे हैं कि क्या ऐसी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां भरोसे के लायक हैं या नहीं।

FAQs

  • ऑस्मोस टेक्नोलॉजी के संस्थापक कौन हैं?

    Shubhangi Vaibhav Patskar, Vijay Baburao Mahajan और Prashant Ramchandra Roundel

  • ऑस्मोस टेक्नोलॉजी की स्थापना कब हुई?

    24 दिसंबर 2019

  • ऑस्मोस टेक्नोलॉजी Real है या Fake है?

    शुरुआत में यह एक नामी कंपनी थी लेकिन शायद यह लोगों के भरोसे पर खरा नही उतर पायी है।

निष्कर्ष

इस लेख के माध्यम से हमने आपको osmose technology क्या है और Osmose Technology Pvt. Ltd. Login & Registration Process से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे यह टेक्नोलॉजी कैसे काम करती है प्रदान की है। उम्मीद है आपको हमारा लेख पसंद आया होगा, अगर आपके मन मे कोई प्रश्न है तो आप हमें ईमेल के जरिये पूछ सकते है।

यह भी देखें

  • ई-रुपी क्या है? ई-रुपी एप्प कैसे डाउनलोड करें
  • मेटावर्स क्या है? फेसबुक का नया नाम “मेटा” क्यों पड़ा?
Categories News Tags Osmose Technology Fake or Real, Osmose Technology Login, Osmose Technology Registration Process
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 – Full Match Schedule, Free Live Streaming
ई-रुपी क्या है? ई-रुपी एप्प कैसे डाउनलोड करें | e-Rupi Launch Date, Download, Benefits
  • काशी विश्वनाथ धाम/कॉरिडोर, इतिहास, पौराणिक कथा | Kashi Vishwanath Dham/Corridor History in Hindi
  • ताजमहल या तेजोमहालय? Taj Mahal Facts, Structure
  • duniya ke saat ajoobe
    दुनिया के सात अजूबे (2023) | Seven Wonders of the World in Hindi
  • avani lakhera biography hindi height birth
    अवनि लेखरा का जीवन परिचय | Avani Lekhara Biography in Hindi
  • rishi sunak biography in hindi jivani
    ऋषि सुनक कौन है, जीवन परिचय – Rishi Sunak Biography in Hindi, Rishi Sunak Kaun Hai
  • elon musk biography hindi
    एलन मस्क का जीवन परिचय, SpaceX की स्थापना | Elon Musk Biography in Hindi
  • Ganesh Chaturthi
    गणेश चतुर्थी 2023 तिथि, मुहूर्त | Ganesh Chaturthi 2023 Date, Time
  • gandhi jayanti
    गांधी जयंती क्यों, कब, कैसे मनाई जाती है? Gandhi Jayanti 2023 in Hindi
  • Madhvacharya jayanti hindi, Madhvacharya biography hindi, Madhvacharya birthday, Madhvacharya death
    मध्वाचार्य जयंती 2023, जीवन परिचय | Madhvacharya Jayanti 2023, Biography in Hindi
  • eid
    ईद 2023 – ईद उल फितर/ईद उल अज़हा/बकरा ईद | Eid 2023 in Hindi, Bakra Eid, Eid Ul Adha, Eid Ul Fitr
  • करवा चौथ 2023 तिथि व मुहूर्त, व्रत कथा, विधि | Karwa Chauth 2023 Date, Time in Hindi
  • Ganesh Chaturthi
    गणेश चतुर्थी 2023 तिथि, मुहूर्त | Ganesh Chaturthi 2023 Date, Time

About Us
Contact Us
Disclaimer
Privacy Policy
Terms and Conditions

  • Facebook

Copyright 2019-2023 MeraGK.in | All rights are reserved

© 2023 MeraGK • Built with GeneratePress