Major Forts of Rajasthan – राजस्थान के प्रमुख दुर्ग/किले निम्नलिखित हैं:
राजस्थान के प्रमुख मेले – Major Fairs of Rajasthan
Forts of Rajasthan – राजस्थान के प्रमुख दुर्ग/किले से सम्बंधित मत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर सहित:
1. किस किले को भेदने असक्षम होकर अपनी खीझ मिटाने के लिए जलालुद्दीन खिलजी ने कहा की इस किले को मैं मुसलमान की एक दाढ़ी के बाल जितना भी महत्त्व नही देता?
रणथंभौर का किला☑
जैसलमेर का किला
भटनेर का किला
नागौर का किला
2. शीशमहल, शिलामाता का मंदिर, जगत शिरोमणि मंदिर आदि प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल किस दुर्ग में हैं ?
(1) जयगढ़ दुर्ग
(2) आमेर दुर्ग ☑
(3) नाहरगढ़ दुर्ग
(4) अलवर दुर्ग
3. चौहमुँहागढ़ स्थित है –
(1) बयाना में
(2) चौमूं में ☑
(3) भरतपुर में
(4) कुचामन में
4. शेरगढ़ दुर्ग किस जिले में स्थित है ?
(1) बारां में ☑
(2) बूँदी में
(3) कोटा में
(4) चित्तौड़गढ़ में
5. मारवाड़ में सूकड़ी नदी के किनारे स्वर्णगिरि पहाड़ी पर स्थित दुर्ग है –
(1) जालौर दुर्ग ☑
(2) माडलगढ़ दुर्ग
(3) बयाना दुर्ग
(4) मेहरानगढ़ दुर्ग
6. कर्नल टॉड द्वारा निर्मित दुर्ग है –
(1) आमेर दुर्ग
(2) टॉडगढ़ ☑
(3) जयगढ़ दुर्ग
(4) मांडलगढ़ दुर्ग
7. निम्न में से धान्वन दुर्ग है –
(1) जैसलमेर का किला
(2) भटनेर का किला
(3) नागौर का किला
(4) उपर्युक्त सभी ☑
8. राजस्थान के किस दुर्ग का नाम चिल्ह का टोला भी है?
1. तारागढ़
2. जयगढ़☑
3. कुंभलगढ़
4. चित्तौड़गढ़
9. हिमगिरी चट्टान’ नाम से विख्यात दुर्ग कौनसा है ?
A भटनेर दुर्ग ।
B भरतपुर दुर्ग ।☑
C बूंदी का किला ।
D रणथम्भौर दुर्ग ।
10. निम्नलिखित में से उत्तरी सीमा का प्रहरी किला कहलाता है ?
A जैसलमेर का किला ।
B भटनेर दुर्ग ☑
C लोहागढ़ किला ।
D इनमे से कोई नही
11. चितौड़गढ़ किले के मुख्य प्रवेश द्वार का क्या नाम है ?
A बड़ी पोल ।☑
B भैरव पोल ।
C गणेश पोल ।
D लक्ष्मण पोल ।
12. पचेवर ( टोंक ) का दुर्ग कहलाता है ?
A दौबुर्जा दुर्ग ।
B बाहुबुर्जा दुर्ग ।
C पांचबुर्जा दुर्ग ।
D चौबुर्जा दुर्ग ।☑
13. अकबर द ग्रेट धारावाहिक की शूटिंग किस किले में हुई थी ?
A करणसर के किले ( जयपुर ) में ।☑
B मैग्नीज के किले ( अजमेर ) में ।
C आमेर के किले में ।
D जैसलमेर के किले में ।
14. “ऐसा किला राणी जाये के पास भले ही हो , ठुकराणी जाये के पास नहीं “ यह कहावत किस किले के सम्बन्ध में कही गयी है ?
A चितौड़गढ़ किले के सम्बन्ध में ।
B पचेवर ( टोंक ) के किले के सम्बन्ध में ।
C रणथम्भौर ( सवाईमाधोपुर ) किले के सम्बन्ध में ।
D कुचामन ( नागौर ) के किले के सम्बन्ध में ।☑
15. किस किले के पास स्थित रेत का बड़ा सा टिब्बा “हाथीटीबा” कहलाता है ?
A पचेवर ( टोंक ) के किले के पास में ।
B कुचामन ( नागौर ) के किले के पास ।☑
C चितौड़गढ़ किले के पास में ।
D रणथम्भौर ( सवाईमाधोपुर ) किले के पास में ।
16. किस किले को जमीन का जेवर कहा जाता है?
1. तारागढ़
2. जयगढ़
3. कुंभलगढ़
4. जूनागढ़☑
17. निम्न में से जल दुर्ग है –
(1) गागरोन का किला
(2) भैंसरोड़गढ़ दुर्ग
(3) शेरगढ़ दुर्ग
(4) उपर्युक्त सभी ☑
18. कौनसा किला उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश और राजस्थान आदि तीन राज्यो की सीमा पर स्थित है?
(1) गागरोन दुर्ग
(2) भैंसरोड़गढ़ दुर्ग
(3) शेरगढ़ दुर्ग☑
(4) इनमे से कोई नही
19. निम्न में से जल दुर्ग का सर्वोत्कृष्ट उदाहरण है –
(1) गागरोन का किला☑
(2) भैंसरोड़गढ़ दुर्ग
(3) शेरगढ़ दुर्ग
(4) उपर्युक्त सभी
20. निम्न में से गिरि दुर्ग है –
(1) चित्तौड़ का किला
(2) रणथम्भौर दुर्ग
(3) जालौर दुर्ग
(4) उपर्युक्त सभी ☑
21. गुब्बारा”, “नुसरत”, “नागपली”, “गजक” नाम है –
(1) जोधपुर दुर्ग की तोपों के नाम ☑
(2) मेवाड़ में प्रचलित क्षेत्रीय मिठाइयों के नाम
(3) मारवाड़ ठिकानों के वस्त्रों के नाम
(4) मेवाड़ में प्रचलित राजस्व वसूली करों के नाम
22. मांडू के प्रसिद्ध किले का निर्माण किसने कराया था ?
(1) हुसैनशाह ☑
(2) बाज बहादुर
(3) मोहम्मद शाह
(4) कुम्भा
23. असंगत युग्म को छांटिए –
(1) मेहरानगढ़ दुर्ग : जोधपुर
(2) अचलगढ़ दुर्ग : आबू
(3) तारागढ़ दुर्ग : बूँदी
(4) तारागढ़ : अलवर☑
24. गढ़बीठली या तारागढ़ स्थित है –
(1) जयपुर
(2) अजमेर ☑
(3) कोटा
(4) बीकानेर
25. शाहाबाद दुर्ग किस जिले में है?
(1) बाराँ ☑
(2) बूँदी
(3) कोटा
(4) भरतपुर
26. मुस्लिम संत मीरा साहब की दरगाह किस दुर्ग में है ?
(1) अजयमेरु दुर्ग ☑
(2) अचलगढ़ दुर्ग
(3) आमेर दुर्ग
(4) जयगढ़ दुर्ग
27. माधोराजपुरा का किला किस जिले में स्थित है ?
(1) जयपुर ☑
(2) अलवर
(3) जोधपुर
(4) जैसलमेर
28. चित्तौड़ के किले में स्थित दर्शनीय स्थल है –
(1) कीर्ति स्तम्भ
(2) कुंभश्याम मंदिर
(3) गोरा-बादल महल
(4) उपर्युक्त सभी ☑
29. अकबर का किला कहाँ स्थित है?
(1) जयपुर में
(2) अजमेर में ☑
(3) कोटा में
(4) जोधपुर में
30. किस दुर्ग की आकृति मयूराकृति है?
(1) अचलगढ़ दुर्ग
(2) सोजत दुर्ग
(3) सिवाणा का दुर्ग
(4) मेहरानगढ़ दुर्ग ☑
राजस्थान के प्रमुख अनुसंधान केन्द्र – Major Research Centers of Rajasthan
31. जूनागढ़ का किला कहाँ स्थित है?
(1) हनुमानगढ़ में
(2) बीकानेर में ☑
(3) नागौर में
(4) भरतपुर में
➤➤जूना महल डूंगरपुर में है
32. झालावाड़ जिले में स्थित दुर्ग है –
(1) भैंसरोड़गढ़ दुर्ग
(2) गागरोन का किला ☑
(3) भटनेर का किला
(4) जैसलमेर का किला
33. गंभीरी और बेड़च नदियों के संगम स्थल के समीप अरावली पर्वतमाला के एक विशाल पर्वत शिखर पर बना दुर्ग है –
(1) चित्तौड़ का किला ☑
(2) कुंभलगढ़ दुर्ग
(3) रणथम्भौर दुर्ग
(4) जालौर दुर्ग
34. राजस्थान का जिब्राल्टर’ किसे कहते हैं?
(1) तारागढ़ अजमेर☑
(2) आमेर दुर्ग
(3) अचलगढ़ दुर्ग
(4) मेहरानगढ़
35. चिड़ियाटूँक पहाड़ी अवस्थित दुर्ग है –
(1) मेहरानगढ़ दुर्ग ☑
(2) तारागढ़ दुर्ग
(3) अजयमेरु दुर्ग
(4) नाहरगढ़ दुर्ग
36. अलाउद्दीन ने किस दुर्ग का नाम ‘खैराबाद’ रखा?
(1) मेहरानगढ़ दुर्ग
(2) सोजत दुर्ग
(3) सिवाणा का किला ☑
(4) अचलगढ़ दुर्ग
37. शेखावाटी का सबसे महत्वपूर्ण ऐतिहासिक दुर्ग है
(1) कुचामन का किला
(2) अकबर का किला
(3) लोहागढ़ दुर्ग
(4) फतेहपुर दुर्ग ☑
38. जागीरी किलों का सिरमौर’ माना जाने वाला किला है –
(1) कुचामन का किला ☑
(2) फतेहपुर दुर्ग
(3) शाहाबाद दुर्ग
(4) लक्ष्मणगढ़ दुर्ग
39. भीमलाट किस दुर्ग में स्थित है?
(1) अलवर दुर्ग
(2) बयाना दुर्ग ☑
(3) नाहरगढ़ दुर्ग
(4) जयगढ़ दुर्ग
40. भटनेर का किला किस जिले में स्थित है?
(1) गंगानगर
(2) हनुमानगढ़ ☑
(3) बीकानेर
(4) जोधपुर
41. गागरोन का किला है –
(1) धान्वन दुर्ग
(2) जल दुर्ग ☑
(3) वन दुर्ग
(4) गिरि दुर्ग
42. लघु दुर्ग ‘कटारगढ़’ किस दुर्ग में स्थित है –
(1) जालौर दुर्ग
(2) कुंभलगढ़ दुर्ग ☑
(3) रणथम्भौर दुर्ग
(4) जयगढ़ दुर्ग
43. निम्नांकित में से कौनसे किले जल दुर्ग हैं?
1. नागौर व गागरोण
2. चित्तौड़गढ़ व लोहागढ़
3. भैंसरोड़गढ़ व तारागढ़
4. भैंसरोड़गढ़ व गागरोण☑
44. राव जोधा का फलसा’ जोधपुर में कहाँ स्थित है?
1. मंडोर में
2. मेहरानगढ़ में☑
3. ओसियां में
4. राईका बाग में
45. किस शक्तिशाली शासक के शिलालेखों से, जो जालौर से प्राप्त हुए हैं, से अनुमान लगाया जाता है कि इस दुर्ग का निर्माण उसी ने करवाया था?
1. राव कान्हड़देव
2. राव सीहा
3. राणा कुंभा
4. धारावर्ष परमार☑
46. मौत का किला किस किले को कहा जाता है
1. जयगढ़
2. मेहरानगढ़
3. तक्षक गिरी
4. गागरोन☑
➤➤राजद्रोहियो को मौत की सजा दी जाती थी
47. तैमूर लंग ने किसे भारत का सर्वश्रेष्ठ दुर्ग बताया
भटनेर दुर्ग☑
चित्तोड़ गढ़
मेहरानगढ़
तारागढ़ अजमेर
48. हाड़ौती अंचल का वह दुर्ग , जिसका नाम शेरशाह सूरी के नाम पर शेरगढ़ पड़ा –
A. कोशवर्द्धन दुर्ग ☑
B. गागरोन दुर्ग
C. तारागढ़
D. जयगढ दुर्ग
49. शेरगढ़ का किला राज्य के निम्न में से किस जिले में स्थित है?
(1) बारां
(2) धौलपुर☑
(3) अलवर
(4) भरतपुर
50. वह किला जिसमे एक जैसे नौ महल है?
(1) आमेर दुर्ग
(2) नाहरगढ़ दुर्ग☑
(3) मेहरानगढ़ दुर्ग
(4) चित्तौड़गढ़ दुर्ग
एकादशी का हिंदू धर्म में एक विशेष महत्व है। हिंदू धर्म में व्रत एवं उपवास को धार्मिक दृष्टि से एक… Read More
मोक्षदा एकादशी मार्गशीर्ष महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोक्षदा एकादशी कहा जाता है। इस एकादशी को वैकुण्ठ एकादशी… Read More
उत्पन्ना एकादशी मार्गशीर्ष मास के शुक्लपक्ष की एकादशी को उत्पन्ना एकादशी कहते हैं। इस एकादशी को मोक्षदा एकादशी भी कहा… Read More
देवउठनी एकादशी या देवुत्थान एकादशी कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवउठनी एकादशी या देवुत्थान एकादशी कहा जाता… Read More
रमा एकादशी कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को रमा एकादशी कहा जाता है। इस व्रत को करने से… Read More
पापांकुशा एकादशी आश्विन शुक्ल पक्ष की एकादशी को पापांकुशा एकादशी कहते हैं। जैसा कि नाम से ही पता चलता है… Read More