CCC Question Paper in Hindi (NIELIT), CCC प्रश्नपत्र उत्तर सहित – यहाँ पर CCC प्रश्नपत्र (CCC Question Paper) के प्रश्नोत्तर दिए गए हैं जो निम्न प्रकार हैं:
You are reading CCC Question Paper…..
1. ALU को विस्तृत रूप में कहते हैं-
(a) Arithmetice Logic Unit
(b) Array Logic Unit
(c) Application Logic Unit
(d) None of Above
(a) Arithmetice Logic Unit
2. हाइब्रिड कंप्यूटर में प्रयोग होता है-
(a) डिजिटल संकेतों का
(b) एनालॉग संकेतों का
(c) दोनों का
(d) किसी का नहीं
(c) दोनों का
3. कंप्यूटर का जनक किसे कहा जाता है-
(a) चार्ल्स बैबेज
(b) होमरिप
(c) लेबनिज
(d) प्लेज पास्कल
(a) चार्ल्स बैबेज
4. डाटा प्रोसेसिंग का अर्थ है-
(a) डाटा संग्रहण
(b) डाटा को सजाना
(c) डाटा को उपयोगी बनाना
(d) उपर्युक्त सभी
(c) डाटा को उपयोगी बनाना
5. CPU-
(a) निर्देशों के अनुसार डाटा पर प्रोसेसिंग का कार्य करता है
(b) प्रोसेस डाटा को आउटपुट या स्क्रीन पर भेज देता है
(c) उपर्युक्त दोनों सही है
(d) (a) तथा (b) दोनों गलत हैं
(c) उपर्युक्त दोनों सही है
6. कंप्यूटर का आउटपुट यूनिट है-
(a) मॉनिटर
(b) प्रिंटर
(c) माउस
(d) (a) तथा (b) दोनों सही हैं
(d) (a) तथा (b) दोनों सही हैं
7. CPU का मुख्य भाग है-
(a) कन्ट्रोल यूनिट
(b) ALU
(c) मेमोरी
(d) उपर्युक्त सभी
(d) उपर्युक्त सभी
8. कंप्यूटर में फीड की गयी सूचना को कहते हैं-
(a) डाटा
(b) इनफार्मेशन
(c) वर्ड
(d) (a) तथा (b) दोनों
(a) डाटा
9. RAM का अर्थ है-
(a) Random Access Memory
(b) Read Only Memory
(c) Re Access Memory
(d) Random Also Memory
(a) Random Access Memory
10. निम्नलिखित में से कौन सी इनपुट डिवाइस नहीं है-
(a) माइक्रोफोन
(b) माउस
(c) स्कैनर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
continue reading CCC Question Paper…..
11. इनमे से कौन सी सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस है:
(a) CD ROM
(b) RAM
(c) (a) तथा (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
12. MICR का पूर्ण रूप है:
(a) Magnetic Ink Character Reader
(b) Magnetic Ink Code Reader
(c) Magnetic Ink Cases Reader
(d) None
(a) Magnetic Ink Character Reader
13. CD ROM का पूर्ण रूप है:
(a) Compactable Read Only Memory
(b) Compact Data Read Only Memory
(c) Compactable Disk Read Only Memory
(d) Compact Disk Read Only Memory
(d) Compact Disk Read Only Memory
14. निम्नलिखित में से कौन इनपुट डिवाइस नहीं है:
(a) की-बोर्ड
(b) माउस
(c) मॉनिटर
(d) स्कैनर
(c) मॉनिटर
15. निम्नलिखित में से कौन पॉइंटिंग डिवाइस नहीं है:
(a) माउस
(b) जॉयस्टिक
(c) प्रकाशीय पेन
(d) प्रिंटर
(d) प्रिंटर
16. कंप्यूटर बंद होने पर ………… के कंटेंट्स नष्ट हो जाते हैं:
(a) स्टोरेज
(b) इनपुट
(c) आउटपुट
(d) मुख्य मेमोरी
(d) मुख्य मेमोरी
17. ………. से गेम खेलना आसान हो जाता है:
(a) माउस
(b) जॉयस्टिक
(c) की-बोर्ड
(d) लाइट पेन
(b) जॉयस्टिक
18. इससे आप प्रिंट का कंट्रोल कर सकते हैं:
(a) रिबन
(b) मॉनिटर
(c) गो नाउ
(d) Ctrl + P
(d) Ctrl + P
19. निम्नलिखित में से कौन आउटपुट डिवाइस नहीं है:
(a) टच स्क्रीन
(b) लेज़र प्रिंटर
(c) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
(d) लाइन प्रिंटर
(a) टच स्क्रीन
20. मेमोरी शब्द का सम्बन्ध किससे है:
(a) लॉजिक से
(b) कंट्रोल से
(c) इनपुट से
(d) स्टोरेज से
(d) स्टोरेज से
continue reading CCC Question Paper…..
21. ऑपरेटिंग सिस्टम का अर्थ है:
(a) प्रोग्राम का एक सेट जो कंप्यूटर की वर्किंग को कण्ट्रोल करता है
(b) एक कंप्यूटर ऑपरेटर के काम करने का तरीका है
(c) हाई लेवल लैंग्वेज को मशीन लैंग्वेज में बदलना
(d) फ्लॉपी डिस्क टाइप्स जिस तरह से ऑपरेट करती है वह तरीका है
(a) प्रोग्राम का एक सेट जो कंप्यूटर की वर्किंग को कण्ट्रोल करता है
22. एक कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर और ……. के बीच में सॉफ्टवेयर इंटरफ़ेस की तरह कार्य करता है:
(a) मेमोरी
(b) पेरिफेरल
(c) हार्डवेयर
(d) स्क्रीन
(c) हार्डवेयर
23. एक न्यू प्रिंटर को ……. में प्रिंटर एंड फैक्सेस ऑप्शन द्वारा ऐड किया जा सकता है:
(a) कण्ट्रोल पैनल
(b) फाइल मैनेजर
(c) डायनामिक डाटा एक्सचेंज
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(a) कण्ट्रोल पैनल
24. GUI का प्रयोग ……. के बीच इंटरफ़ेस के रूप में होता है:
(a) हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
(b) मानव और मशीन
(c) सॉफ्टवेयर और यूजर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(c) सॉफ्टवेयर और यूजर
25. कौन सा आदेश एक प्रक्रिया की विशेषताओं को प्रदर्शित करने के लिए प्रयोग किया जाता है:
(a) an
(b) ps
(c) du
(d) pid
(b) ps
26. विंडोज में डिस्क ड्राइव सामान्य तरीके से डिलीट की गयी फाइल ……. में की जाती है:
(a) रीसायकल बिन
(b) माय कंप्यूटर
(c) विंडोज एक्स्प्लोरर
(d) इनमे से कोई नहीं
(a) रीसायकल बिन
27. सॉफ्टवेयर एक प्रोग्राम होता है जो कंप्यूटर के overall ऑपरेशन को निर्देशित करता है, इसके उपयोग में मदद करता है और यूजर के साथ इंटरैक्ट करता है। विभिन्न प्रकार के सॉफ्टवेयर कौन कौन से हैं:
(a) ऑपरेटिंग सिस्टम
(b) लैंग्वेज कम्पाइलर
(c) यूटिलिटीज
(d) ये सभी
(c) यूटिलिटीज
28. एक एप्लीकेशन को डेस्कटॉप पर स्थित एक शॉर्टकट द्वारा इस प्रकार खोला जा सकता है:
(a) इसके शॉर्टकट पर डबल क्लिक करके
(b) राइट क्लिक और ओपन ऑप्शन चुनकर
(c) आइकॉन सलेक्ट करके enter key दबाकर
(d) उपरोक्त सभी
(d) उपरोक्त सभी
29. शॉर्टकट आइकॉन के सन्दर्भ में इनमे से कौन सा स्टेटमेंट गलत है:
(a) शॉर्टकट्स को ड्रैगिंग और ड्रॉपिंग द्वारा बनाया जा सकता है
(b) शॉर्टकट्स को कट एंड पेस्ट तरीके से बनाया जा सकता है
(c) शॉर्टकट्स को शॉर्टकट विज़ार्ड द्वारा बनाया जा सकता है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
30. ……. एक स्क्रीन बैकग्राउंड और विंडो का मुख्य एरिया है जहां आप फाइल्स और प्रोग्राम्स को मैनेज और खोल सकते हैं:
(a) आइकन्स
(b) डेस्कटॉप
(c) एप्लीकेशन विंडो
(d) स्क्रीन सेवर
(b) डेस्कटॉप
continue reading CCC Question Paper…..
31. Real Time ऑपरेटिंग सिस्टम होते हैं:
(a) ऑनलाइन सिस्टम
(b) ऑफलाइन सिस्टम
(c) उपरोक्त दोनों
(d) इनमे से कोई नहीं
(a) ऑनलाइन सिस्टम
32. विंडोज XP का जारी होने का वर्ष है:
(a) 2004
(b) 2000
(c) 2003
(d) 2005
(a) 2004
33. Linux में हार्ड डिस्क ड्राइव की प्रथम या मूल डायरेक्टरी को कहा जाता है:
(a) bin
(b) root
(c) home
(d) dev
(b) root
34. menu में सलेक्ट किये गए कमांड को execute करने के लिए press करते हैं:
(a) enter key
(b) ctrl key
(c) alt key
(d) none
(a) enter key
35. फाइल को ड्रैग करके एक स्थान से दूसरे स्थान पर मूव करने की प्रक्रिया में कीबोर्ड का ………
(a) Ctrl बटन दबाना चाहिए
(b) Ctrl बटन नहीं दबाना चाहिए
(c) Alt बटन दबाना चाहिए
(d) Alt बटन नहीं दबाना चाहिए
(b) Ctrl बटन नहीं दबाना चाहिए
36. नए प्रोग्राम स्थापित करने के लिए कंट्रोल पैनल विंडो में-
(a) Add or remove program आइकन पर click करते हैं
(b) Appearance and Themes आइकन पर click करते हैं
(c) Printers and other hardware आइकन पर click करते हैं
(d) Network and internet connection आइकन पर click करते हैं
(a) Add or remove program आइकन पर click करते हैं
37. किसी स्थापित प्रोग्राम को हटाने के लिए control panel विंडो से Add or remove आइकन सलेक्ट करने के पश्चात –
(a) Change बटन पर click करते हैं
(b) Remove बटन पर click करते हैं
(c) उपरोक्त दोनों सही हैं
(d) इनमे से कोई नहीं
(b) Remove बटन पर click करते हैं
38. आप अपनी फाइल्स की सेव डिटेल्स को इसमें स्पेसिफाई करते हैं:
(a) Save as Dialog Box
(b) Save the file….. as dialog box
(c) File Save Dialog Box
(d) None of Above
(a) Save as Dialog Box
39. प्रिंट करने के लिए कौन सा menu सलेक्ट किया जाता है:
(a) फाइल
(b) टूल्स
(c) स्पेशल
(d) एडिट
(a) फाइल
40. Document Box में जाने के लिए …….. press करें:
(a) इन्सर्ट कुंजी
(b) होम कुंजी
(c) कंट्रोल + एंड कुंजी
(d) एंड कुंजी
(c) कंट्रोल + एंड कुंजी
continue reading CCC Question Paper…..
41. पेज प्रीव्यू मोड में –
(a) आप अपने डॉक्यूमेंट के सभी पेज देख सकते हैं
(b) आप केवल उसी पेज को देख सकते हैं जिसमे आप उस समय काम कर रहे हैं
(c) आप केवल अपने डॉक्यूमेंट का टाइटल पेज देख सकते हैं
(d) आप केवल वही पेज देख सकते हैं जिसमे ग्राफ़िक्स ना हों
(b) आप केवल उसी पेज को देख सकते हैं जिसमे आप उस समय काम कर रहे हैं
42. जब वर्ड लोड हो जाता है टैब ओपनिंग स्क्रीन एक डॉक्यूमेंट को डिस्प्ले करती है जिसका नाम होता है:
(a) डॉक्यूमेंट 1
(b) डॉक्यूमेंट
(c) Doc 1
(d) किसी भी डॉक्यूमेंट का नाम प्रदर्शित होता है
(a) डॉक्यूमेंट 1
43. वर्ड टेक्स्ट को इटैलिक बनाया जा सकता है इसे दबाकर:
(a) Ctrl + I
(b) Ctrl + B
(c) Ctrl + V
(d) इनमे से कोई नहीं
(a) Ctrl + I
44. वर्ड में सलेक्ट किये गए पैराग्राफ को Right Align करने के लिए दबाते हैं:
(a) Ctrl + E
(b) Ctrl + L
(c) Ctrl + R
(d) इनमे से कोई नहीं
(c) Ctrl + R
45. एडिटिंग का तात्पर्य है अपने बनाये गए डॉक्यूमेंट को पढ़ना और –
(a) अपनी गलतियां सुधारना
(b) उसे प्रिंट करना
(c) उसे सेव करना
(d) उसे डिलीट करना
(a) अपनी गलतियां सुधारना
46. तुरंत डिलीट किये गए पैराग्राफ को फिर से लाने के लिए UNDO का प्रयोग करते हैं जिसके लिए दबाते हैं:
(a) Crtl + Y
(b) Ctrl + Z
(c) Ctrl + U
(d) इनमे से कोई नहीं
(b) Ctrl + Z
47. सलेक्ट किये गए टेक्स्ट को ……. बनाने के लिए B पर क्लिक करते हैं:
(a) Italic
(b) Bold
(c) Underline
(d) Italic और Underline
(b) Bold
48. MS Word में नया पृष्ठ प्रारम्भ करने के लिए कौन सी की(key) दबानी चाहिए:
(a) डाउन कर्सर की
(b) एंटर की
(c) शिफ्ट + एंटर की
(d) Ctrl + एंटर की
(d) Ctrl + एंटर की
49. Help के लिए ……. की press करते हैं:
(a) F1
(b) F7
(c) F5
(d) F12
(a) F1
50. Spelling check के लिए ……. की press करते हैं:
(a) F1
(b) F7
(c) F5
(d) F12
(b) F7
प्रश्न 1- दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर आकार मे बहुत छोटे होते थे. ( सही / गलत )
True (सही)
प्रश्न 2- मार्क-1 पहली पीढ़ी का कंप्यूटर था. ( सही / गलत )
False (गलत)
प्रश्न 3- चौथी पीढ़ी के कम्प्यूटरों मे तर्क करने और सोचने की क्षमता है. ( सही / गलत )
False (गलत)
प्रश्न 4- 380 सीरीज तीसरी पीढ़ी का कंप्यूटर था. ( सही / गलत )
False (गलत)
प्रश्न 5- सुपर कंप्यूटर पांचवी पीढ़ी के कम्प्यूटरों के अंतर्गत आता है. ( सही / गलत
True (सही)
प्रश्न 6- पहली पीढ़ी के कम्प्यूटरों का काल सन 1946 से 1955 तक माना जाता है. ( सही / गलत )
True (सही)
प्रश्न 7- आईबीएस-1401 कंप्यूटर सबसे लोकप्रिय था. ( सही / गलत )
True (सही)
प्रश्न 8- तीसरी पीढ़ी के कम्प्यूटरों की गति तेज़ नहीं थी. ( सही / गलत )
False (गलत)
प्रश्न 9- तीसरी पीढ़ी के कम्प्यूटरों के साथ ही डाटा स्टोर करने के बाहरी साधनों का विकास हुआ था. ( सही / गलत )
True (सही)
प्रश्न 10- तीसरी पीढ़ी के मुख्या कंप्यूटर नहीं थे. ( सही / गलत )
False (गलत)
प्रश्न 11- लेज़र प्रिंटर की स्वयं की मेमोरी होती है. ( सही / गलत )
True (सही)
प्रश्न 12- INK-JET प्रिंटर बहुत मेहेंगे होते है. ( सही / गलत )
False (गलत)
प्रश्न 13- फ्लॉपी डिस्क का आकार 3.5 इंच या 5 1/4 इंच से ज्यादा भी होता है. ( सही / गलत )
False (गलत)
प्रश्न 14- रैम VALATILE मेमोरी है. ( सही / गलत )
True (सही)
प्रश्न 15- मॉडेम एक सॉफ्टवेर देवीचे है. ( सही / गलत )
False (गलत)
प्रश्न 16- “डोस” का पूरा नाम डोमेन ऑपरेटिंग सिस्टम है. ( सही / गलत )
False (गलत)
प्रश्न 17- ट्रोजन (Trojan) वायरस का प्रकार है. ( सही / गलत )
True (सही)
प्रश्न 18- डोस मे विस्तारक (extension) तीन अक्षर से अधिक हो सकता है. ( सही / गलत )
False (गलत)
प्रश्न 19- बेक स्पेस का प्रयोग दो शब्दों मे स्पेस देने के लिए काम आता है. ( सही / गलत )
False (गलत)
प्रश्न 20- इ-मेल पर सन्देश भेजने व प्राप्त करने के लिए आप के पास कंप्यूटर और इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए. ( सही / गलत )
True (सही)
प्रश्न 21- एक वेबसाइट से दूसरी वेबसाइट पर जाना सर्फिंग कहलाता है. ( सही / गलत )
True (सही)
प्रश्न 22- स्कैनर एक आउटपुट साधन है. ( सही / गलत )
False (गलत)
प्रश्न 23- विंडोज एक भाषा है. ( सही / गलत )
False (गलत)
प्रश्न 24- MS-OFFICE के Ctr+C का अर्थ किसी अक्षर को मिटाना होता है. ( सही / गलत )
False (गलत)
प्रश्न 25- EXCEL एक विंडो (WINDOW) बेस्ट सॉफ्टवेर है. ( सही / गलत )
True (सही)
प्रश्न 26- EXCEL स्क्रीन का सबसे बड़ा भाग SPREADSHEET होता है. ( सही / गलत )
True (सही)
प्रश्न 27- SPREADSHEET को WORKSHEET भी कहते है. ( सही / गलत )
True (सही)
प्रश्न 28- MS-WORD मे फार्मूला का उपयोग किया जा सकता है. ( सही / गलत )
False (गलत)
प्रश्न 29- टेबल का निर्माण MSWORD और MSEXCEL दोनों मे किया जा सकता है. ( सही / गलत )
True (सही)
प्रश्न 30- फ्लो बॉक्स डोस का प्रकार है. ( सही / गलत )
False (गलत)
प्रश्न 31- SAN एक नेटवर्किंग का प्रकार है. ( सही / गलत )
False (गलत)
प्रश्न 32- OFFICE और EXCEL का निर्माता MICROSOFT है. ( सही / गलत )
False (गलत)
प्रश्न 33- टैली एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेर है. ( सही / गलत )
True (सही)
प्रश्न 34- DIR एक EXCEL की कमांड है. ( सही / गलत )
False (गलत)
प्रश्न 35- Ctrl+Z एक UNDO कमांड है. ( सही / गलत )
True (सही)
प्रश्न 36- पॉवर पॉइंट (PowerPoint) मे ROW और COLUMN होते है. ( सही / गलत )
False (गलत)
प्रश्न 37- COBOL एक लैंग्वेज है. ( सही / गलत )
True (सही)
प्रश्न 38- इ-मेल के माध्यम से हम विडियो तथा आवाज़े नहीं भेज सकते है. ( सही / गलत )
False (गलत)
प्रश्न 39- 1024 मेगाबाइट = 1 गीगाबाइट. ( सही / गलत )
True (सही)
प्रश्न 40- विंडोज GUI (जीoयूoआईo) पर निर्भर है. ( सही / गलत )
True (सही)
प्रश्न 41- अस्सेम्बेलेर एक ऑपरेटिंग सिस्टम है. ( सही / गलत )
False (गलत)
प्रश्न 42- MS-WORD मे document मे कई पेज हो सकते है. ( सही / गलत )
True (सही)
प्रश्न 43- WWW होता है Window Word Website. ( सही / गलत )
False (गलत)
प्रश्न 44- MS Point एक विंडोज सॉफ्टवेर है. ( सही / गलत )
True (सही)
प्रश्न 45- पॉवर पॉइंट का Extension होता है. ( सही / गलत )
False (गलत)
प्रश्न 46- 8 BIT मिलकर 10 Byte बनाते है. ( सही / गलत )
False (गलत)
प्रश्न 47- C++ एक सॉफ्टवेर है. ( सही / गलत )
False (गलत)
प्रश्न 48- कीबोर्ड फंक्शन कीस पर 0 से 9 तक के नंबर अंकित रहते है. ( सही / गलत )
False (गलत)
प्रश्न 49- EXCEL मे 3 से अधिक वर्कशीट बनायीं नहीं जा सकती. ( सही / गलत )
False (गलत)
प्रश्न 50- “C” एक शक्तिशाली प्रोग्रामिंग भाषा है, जिसमे सभी प्रकार के प्रोग्राम लिखे जा सकते है. ( सही / गलत )
True (सही)
यह भी पढ़ें — What is CCC? CCC क्या है? जानिये CCC के बारे में हिंदी में
Current Affairs December 2020 in Hindi – करंट अफेयर्स दिसंबर 2020 Current Affairs December 2020 in Hindi – दिसंबर 2020… Read More
एकादशी का हिंदू धर्म में एक विशेष महत्व है। हिंदू धर्म में व्रत एवं उपवास को धार्मिक दृष्टि से एक… Read More
मोक्षदा एकादशी मार्गशीर्ष महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोक्षदा एकादशी कहा जाता है। इस एकादशी को वैकुण्ठ एकादशी… Read More
उत्पन्ना एकादशी मार्गशीर्ष मास के शुक्लपक्ष की एकादशी को उत्पन्ना एकादशी कहते हैं। इस एकादशी को मोक्षदा एकादशी भी कहा… Read More
देवउठनी एकादशी या देवुत्थान एकादशी कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवउठनी एकादशी या देवुत्थान एकादशी कहा जाता… Read More
रमा एकादशी कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को रमा एकादशी कहा जाता है। इस व्रत को करने से… Read More