यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं? यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कैसे करें?

यूट्यूब (Youtube) अमेरिका की एक वीडियो देखने वाली वेबसाइट है इसमें जो भी इंफॉर्मेशन आपको देनी है आप इस पर डाल सकते हैं। यूट्यूब ने लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच भी दिया है। कई लोग यूट्यूब के जरिए हर महीने लाखों रुपये कमाते हैं। कुछ ने तो इसे ही अपना फुल टाइम करियर बना दिया है। इसे पेपल के तीन पूर्व कर्मचारियों, चाड हर्ले, स्टीव चैन और जावेद करीम ने मिल कर फरवरी 2005 में बनाया था, जिसे नवम्बर 2006 में गूगल ने $1.65 बिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीद लिया।

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं? (How to earn Money from Youtube?)

यूट्यूब
  • कंटेंट क्रिएट करने वालों को 12 महीने के भीतर 4,000 घंटे का वॉचटाइम (देखने का समय) पूरा करना होता है.
  • सब्सक्राइबरों की संख्या कम से कम 1000 होनी चाहिए. तभी वह कमाई करने के लिए पात्र होगा.
  • यूट्यूब गूगल एडसेंस के जरिए रेवेन्यू-शेयरिंग मॉडल पर काम करता है.
  • कंटेंट क्रिएटर विज्ञापनों के जरिए यूट्यूब पर पैसा कमाते हैं.

यूट्यूब वीडियो डाउनलोड (YouTube Video Download) कैसे करें?

यूट्यूब वीडियो डाउनलोड (YouTube Video Download) कंप्यूटर और मोबाइल में अलग अलग तरह से की जाती है।

यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कंप्यूटर में

  • सबसे पहले आपको क्रोम ब्राउज़र ओपन करना है यहाँ आपको Youtube सर्च करके इसकी वेबसाइट को ओपन करना है.
  • इसके बाद आप जिस भी वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है उस वीडियो को प्ले करे.
  • जब आपका वीडियो चलने लगेगा तो वीडियो के ऊपर URL दिखाई देगा.
  • Youtube वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको WWW. से आगे SS जोड़ देना है (ex:- https://www.ssyoutube.com/xxxxxxxxx……) और enter press करना है इसके बाद यहाँ पर savefrom.net नाम की वेबसाइट ओपन हो जाएगी.
  • इस वेबसाइट में आप अपने Youtube वीडियो को डाउनलोड कर सकते है
  • यहाँ आप वीडियो की क्वालिटी के हिसाब से भी वीडियो डाउनलोड करने का ऑप्शन दिया जाता है.

यूट्यूब वीडियो डाउनलोड मोबाइल में

  • mobile के क्रोम ब्राउज़र पर जाए और वहां Snaptube Download सर्च करे.
  • इसके रिजल्ट में कई वेबसाइट आयेंगी आपको किसी भी वेबसाइट से Snaptube Download कर install करके ओपन कर ले.
  • अब आप जिस भी वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है उसे अपने Youtube एप्प में प्ले करे. वीडियो प्ले होने के बाद नीचे आपको शेयर करने का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे.
  • इसके बाद नए पेज में आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे आपको सबसे नीचे दिखाई दे रहे Download With Snaptube पर क्लिक करना है.
  • यहाँ आपको Mp3 ऑडियो फाइल और वीडियो फॉर्मेट के अलग अलग क्वालिटी में ऑप्शन मिलेंगे आप अपनी मर्जी से किसी भी क्वालिटी में वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं.
  • फॉर्मेट पर क्लिक करने के बाद आपको गाने का नाम लिखना है और डाउनलोड पर क्लिक करना है आपका वीडियो गैलरी में सेव हो जायेगा

यूट्यूब पर चैनल हिट करने के लिए करें ये काम

  • यूट्यूब पर किसी का कॉपीराइट कंटेंट अपलोड करने से बचें.
  • आपके वीडियो का कंटेंट ओरिजनल हो
  • विडियो क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए, तभी कोई आपके चैनल के वीडियो को देखना पसंद करेगा.
  • अपने वीडियो का नाम रखने के लिए सरल शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं
  • सरकारी नियमों और कानून का पालन करते हुए ही कंटेंट का चुनाव करें.
  • ऐसे कंटेंट का चुनाव ना करें जिससे सरकार या यूट्यूब को आपका चैनल ही बंद करवाना पड़ जाए
  • साथ ही वीडियो में अश्लीलता परोसने से बचें वरना आपका अकाउंट ब्लॉक किया जा सकता है.
  • Key-Words सेलेक्शन आपके चैनल के वीडियो को हिट और फ्लॉप करने में सबसे अहम भूमिका निभाता है. इसलिए जो Key-Words चल रहे हैं, उनके अनुसार ही अच्छा कंटेंट बनाने की कोशिश करें
  • वीडियो बनाने से पहले थोड़ा रिसर्च जरूर करें और उन विषयों को चुनें जिन पर ज्यादा काम न किया गया हो.

यह भी देखें