SBI Net Banking से आप internet के through online खरीददारी कर सकते हैं। अगर आपके द्वारा sbi bank में new account open किया गया है और आप internet banking की सुविधा लेना चाहते हैं तो आपको यहां इस प्रकार की सभी चीजों के बारे में जानकारी दी जाएगी। internet हमारी ज़िंदगी का अटूट हिस्सा बन चुका है। ऐसे बहुत से दैनिक जीवन के काम हैं जो online process के द्वारा ही पूरे हो जाते हैं जिसके लिए net banking की जरुरत पड़ सकती है। इस article में हम आपको SBI net banking से सम्बंधित जानकारियां देंगे।
SBI Net Banking के जरिये आप internet के through कहीं से भी अपने SBI bank account की details को access कर सकते हैं। इस online service के through आप बहुत से काम online कर सकते हैं, इसके लिए आपको bank में जाने की जरुरत नहीं है। SBI internet banking को आप computer के साथ साथ mobile में भी एक्सेस कर सकते हैं। SBI internet banking के लिए smartphone के लिए App भी उपलब्ध है जिसके जरिये आप bank की details आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
Quick Links
SBI Net Banking Online Registration Process
SBI Net Banking के लिए आवेदन करने के लिए आपको जिन documents की जरुरत होगी वो निम्नलिखित हैं:
- SBI Bank Passbook
- Mobile Number (Registered with bank)
- ATM Card
How to Apply Online For SBI Net Banking
SBI net banking के लिए online apply करने के लिए निम्नलिखित process से होकर गुजरना पड़ता है:-
- SBI net banking में online registration करने के लिए आपको retail.onlinesbi.com website पर visit करना होगा
- अब Personal banking में New User Registration पर क्लिक करे
- अब एक नयी tab open होगी जिसमे आपको अपने SBI Bank का account number, CIF Number, Branch Code, Country, Registerd Mobile Number, Facility Required और उसके बाद captcha code fill करना होगा
- CIF Number enter करें जो आपको बैंक की पासबुक में मिल जायेगा
- Country में India Select करे
- Facility Required में आपको तीन option मिलेंगे जिसमे पहला है Full Transaction Right इस option के तहत आपका अपने अकाउंट पूरा अधिकार रहता है. दूसरा option – Limit Transaction Right इसके तहत आपके अपने account की limited services मिलेंगी और तीसरा है view rights option इसमें आपको account से fund transfer जैसी सुविधाएं नहीं मिलेंगी आप केवल अपने अकाउंट का बैलेंस, लेनदेन इत्यादि की जानकारी हासिल कर सकेंगे. इसलिए आपको जिस प्रकार के अकाउंट की आवश्यकता हो आप वैसा अकाउंट select कर सकते है.
- इसके बाद Submit Button पर क्लिक करे. क्लिक करने के बाद आपको आपके registerd mobile नंबर पर आपको एक OTP आएगा. OTP conform करने के बाद अगली screen में आपको अपना अकाउंट activate करना होगा.
यह भी देखें ???????? WhatsApp Web: How to use WhatsApp on PC – Complete Guide
SBI NET Banking account activate करने के लिए आपको दो option मिलेंगे:-
- ATM card के द्वारा बिना बैंक जाये
- bank में visit करके
- Online एक्टिवेशन के लिए आपको पहला option (I Have my ATM Card) choose करना होगा
- अब Submit बटन पर क्लिक करे
- आपको अब अगली स्क्रीन में आपको ATM Card verify करने के लिए आपको सिर्फ 1 रूपये का transaction करना होगा. बाद में यह एक रुपया आपके अकाउंट में वापस आ जाएगा.
- ATM कार्ड Verify करने के लिए आपको आपके ATM Card का नंबर, ATM Card की validity date और एटीएम कार्ड धारक का नाम और ATM के pin code की detail fill करनी होगी.
- अब screen में उपलब्ध captcha कोड डाले
- Submit Button पर click करें
- submit करने के बाद 1 रुपया pay करने की tab open होगी और आपके pay button पर click करने के बाद आपके मोबाइल पर User Name का message मिल जायेगा. अगली स्क्रीन में आपको Temporary Net banking User Name मिलेगा ये user name और sms में आया user name same ही है.
- इस स्क्रीन में आपको password चुनने का option मिलेगा. आप अपनी पसंद का कोई भी पासवर्ड enter कर सकते है. बस इतना ध्यान रहे की पासवर्ड कठिन से कठिन डाले. अपना नाम जन्म तिथि या मोबाइल नंबर इत्यादि का पासवर्ड में प्रयोग न करे.
- अब इसे submit कर दें, इसके साथ ही आपको एक नयी स्क्रीन दिखाई देगी जिस पर आपको Netbanking successfully Activate का message दिखाई देगा. यानि की आपकी SBI Netbanking Activate हो गयी है.
- यह सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद retail.onlinesbi.com साईट को फिर से खोले और Personal Banking में मिले हुए Username और password के साथ log in करे. Log in करने के बाद SBI आपसे फिर से एक नया usename और password चुनने को कहेगा. इसमें आप अपना नया username और password डालें और आपकी SBI internet Banking service चालू हो जाएगी.
SBI Net Banking के फायदे
- SBI Net Banking से आप बिना bank जाए ही passbook, check book, credit card के लिए online apply कर सकते हैं
- आप अपने bank account की details access कर सकते हैं जैसे कि account balance, transactions etc.
- इसकी मदद से आप online shopping भी कर सकते हैं जिसमे आप online payment कर सकते हैं
- आप किसी की भी account details पता करके online पैसे transfer कर सकते हैं
- इसके द्वारा आप FD, RD इत्यादि प्रकार के खाते भी online खोल सकते हैं
SBI Net Banking को use करते समय सावधानियाँ
- SBI Net Banking को कभी भी public places जैसे cyber cafe में use ना करें
- Password को समय समय पर change करते रहें
- Password को किसी के साथ भी share ना करें
- Internet Banking का उपयोग अकेले में ही करें
- जिस device से net banking use कर रहे हैं उसमे एक अच्छा antivirus install करके रखें
- अगर आपको net banking के समय कोई भी परेशानी हो तो अपने bank के branch से संपर्क करें