भारत में Election की Voting Process क्या है? How to Vote in India?

भारत एक लोकतांत्रिक देश है जहां के हम स्वतंत्र नागरिक हैं और हमारा सबसे बड़ा अधिकार vote देने का अधिकार है (How to vote India)। जिस कारण हमें मतदाता भी कहा जाता है। मतदाता के पास सरकार को बनाने या गिराने की ताकत होती है।

इसके अलावा वे स्वयं सरकार भी बन सकते हैं। 26 जनवरी, 1950 को भारत देश का संविधान लागू हुआ था और उसी के एक दिन पहले 25 जनवरी, 1950 को देशभर के सभी चुनावों को निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ कराने के लिए ‘भारत निर्वाचन आयोग’ का गठन हुआ।

वहीं 2011 में भारत सरकार ने चुनावों में लोगों की भागीदारी बढ़ाने व जागरूकता लाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग के गठन दिवस को ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ घोषित करने का निर्णय लेते हुए इस दिवस को प्रतिवर्ष मनाने का ऐलान किया।

भारत एक युवा देश है जहां की 65 प्रतिशत आबादी 35 वर्ष से कम है। यहां के युवकों की यह जिम्मेदारी बनती है कि वे अशिक्षित लोगों को वोट का महत्त्व बताएं जिससे वे vote कर सकें।

कैसे करें वोट?

How to Vote India
  • मतदान अधिकारी मतदाता सूची में अपका नाम चेक करेंगे और नाम होने पर ही आपका पहचान पत्र(आधार कार्ड या वोटर आईडी) चेक होगा।
  • मतदान अधिकारी आपकी उंगली के नाखून पर नीली स्याही का निशान लगाएगा।
  • एक पर्ची आपको मिलेगी और इसके बाद आपको एक रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने होंगे।
  • ये पर्ची आपको एक तीसरे मतदान अधिकारी को देनी होगी जो आपके नाखून पर लगी स्याही के निशान को देखेगा।
  • जिसके बाद आप इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर अपनी पसंद के उम्मीदवार के चुनाव चिह्न के सामने बने बटन को दबाकर वोट डालना होगा।
  • आपको एक आवाज़ सुनाई देगी।
  • VVPAT मशीन की पारदर्शी विंडो में दिखाई देने वाली पर्ची लें और देखें कि आपने जिसे वोट दिया है आपका वोट वहीं गया है कि नहीं।
  • वही अगर आप किसी भी उम्मीदवार को पसंद नहीं करते हैं, तो आखिर में बने NOTA के बटन को दबा सकते हैं।

Time allotted to voting

  • From 07:00 AM to 06:00 PM in general.
  • From 07:00 AM to 05:00 PM in the North Eastern region.
  • From 07:00 AM to 04:00 PM in Manipur & Nagaland.
  • From 07:00 AM to 04:00 PM in some other constituencies.

पोलिंग बूथ पर वोटिंग प्रक्रिया (Voting Process at Polling Booth​)

पोलिंग बूथ पर Voting Process (How to vote India) निम्न प्रकार से होती है:

  • अधिकारी के द्वारा आपका नाम voter list में देखा जायेगा
  • फिर आपका voter id proof check किया जायेगा
  • पोलिंग बूथ पर मौजूद दूसरे अधिकारी द्वारा आपकी उंगली पर स्याही लगाई जाएगी.
  • आपको एक स्लिप मिलेगी और फॉर्म 17A पर आपको sign करना पड़ेगा
  • इसके बाद आप EVM (Election Voting Machine) पर अपने पसंदीदा कैंडिडेट के चुनाव चिन्ह पर बटन दबा सकते हैं. बटन दबाने के दौरान आपको बीप की आवाज़ सुनाई देगी।
  • वोट देने के बाद आप VVPAT मशीन की ट्रांसपेरेंट खिड़की में एक स्लिप देखेंगे. जिसमें सिर्फ 7 सेकेंड में ही आपको इस स्लिप पर वोट दिए हुए कैंडिडेट का सीरियल नंबर, नाम और चुनाव चिन्ह देखना होगा, क्योंकि उसके बाद वो स्लिप सील्ड VVPAT बॉक्स में चली जाएगी.
  • अगर आपको किसी भी कैंडिडेट को वोट नहीं देना हो तो EVM मशीन के आखिर में दिए NOTA को दबा सकते हैं.
  • ज्यादा जानकारी के लिए आप http://ecisveep.nic.in/ पर दिए गए voter guide को देख सकते हैं.

वोटिंग लिस्ट/मतदाता सूची में नाम (Name in Voter List / Electoral Roll)

आपका नाम voter list (Electoral Roll) में होने पर ही आप vote दे सकते हैं। आप नीचे दिए गए तरीकों से अपना नाम voter list में check कर सकते हैं:

1. electoralsearch.in पर जाकर अपना नाम चेक करें.
2. 1950 (आगे STD कोड लगाकर डायल करें) नंबर पर कॉल करके भी अपने नाम का पता लगा सकते हैं. 
3. SMS के जरिए भी आप घर बैठे वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं. इसके लिए ये प्रक्रिया अपनाएं. 
SMS <ECI> space <EPIC No> को 1950 पर भेजें. 
(EPIC – वोटर आईडी, जिसे इलेक्टर्स फोटो पहचान पत्र भी कहा जाता है.)
उदाहरण – अगर आपके वोटर आईडी नंबर 12345678 है तो एसएमएस बॉक्स में ECI 12345678 लिखकर 1950 पर भेजें.
4. या फिर Voter Helpline App डाउनलोड करके भी नाम चेक कर सकते हैं

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

अगर आपको वोटिंग के लिए online registration (How to vote india) करना है तो इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के मुताबिक ऑनलाइन वोटर रजिस्ट्रेशन के लिए आपकी उम्र 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की होनी चाहिए. भारतीय नेशलन वोटर्स सर्विस पोर्टल पर जाकर फॉर्म 6 भरकर अपना नामांकन करा सकते हैं. बस आपको इस रजिस्ट्रेशन के दौरान (How to vote india) 4 बातों को ध्यान रखने की आवश्यकता है:

1. आप भारतीय नागरिक होने चाहिए.
2. 1 जनवरी 2019 तक आपकी उम्र 18 वर्ष पूरी होनी चाहिए. 
3. अपने निर्वाचन क्षेत्र/मतदान क्षेत्र, जहां के आप निवासी हों वहीं का नामांकित भरें.
4. अपने क्षेत्र में पंजीकरण के बाद आप एक वोटर के रूप में अयोग्य नहीं माने जाएंगे.

Vote without Voter ID card?

अगर Electoral Roll में आपका नाम है या यूँ कहें कि voter list में आपका नाम appear हो रहा है तो आप vote करने के लिए बिना voter id card के भी eligible हैं (How to vote India)। इसके लिए आपको निम्न में से कोई एक Photo ID Proof साथ लाने की आवश्यकता है:

  • Aadhaar Card
  • PAN Card
  • Passport
  • Driving License
  • Bank Passbook
  • Pension document with photo
  • MNREGA Job Card
  • Health Insurance Smart Card
  • Authenticated Photo Voter Slip
  • Official ID cards issued to MLAs/MPs/MLCs

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019)

लोकसभा 2019 (Lok Sabha Elections 2019) की 543 सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव हो रहे हैं जिनके बारे में विस्तृत नीचे दिया गया है:

पहले चरण में 20 राज्य, 91 सीटें

पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को मतदान हुआ. इनमें आंध्र प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. इसके अलावा असम की पांच, बिहार की चार, छत्तीसगढ़ की एक, जम्मू कश्मीर की दो, महाराष्ट्र की सात, मणिपुर की दो, मेघालय की दो, नगालैंड-मिजोरम की एक-एक, तेलंगाना की 17, उत्तर प्रदेश की आठ, उत्तराखंड की पांच और पश्चिम बंगाल की दो सीटों पर वोटिंग हुई.

पहले चरण में इन सीटों पर वोटिंग

उत्तर प्रदेश– सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगरउत्तराखंड- टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अल्मोड़ा, नैनीताल-ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार

आंध्र प्रदेश– अमलापुरम, नंद्याल, अनकापल्ली, नरसपुरम, अनंतपुर, नरसरावपेट, अरकू, नेल्लोर, बापत्ला, ओंगोल, चित्तूर, राजमुंदरी, एलुरु, राजामपेट, गुंटूर, श्रीकाकुलम, हिंदुपुर, तिरुपति, कड़पा, विजयवाड़ा, काकीनाडा, विशाखापट्नम, कर्नूल, विजयनगरम, मछलीपट्टनम

अरुणाचल– अरुणाचल पश्चिम, अरुणाचल पूर्व

असम– तेजपुर, कलियाबोर, जोरहट, डिब्रूगढ़, लखीमपुर

बिहार– औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई

छत्तीसगढ़– बस्तर, जम्मू कश्मीर – बारामूला, जम्मू और महाराष्ट्र- वर्धा, रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर, चंद्रपुर, यवतमाल-वाशिम, मणिपुर  की बाहरी मणिपुर, मेघालय की शिलांग, तूरा और मिजोरम की मिजोरम, नगालैंड की नगालैंड. ओडिशा- कालाहांडी, नबरंगपुर, बेरहामपुर, कोरापुट और सिक्किम- सिक्किम सीट पर वोट डाले गए.

तेलंगाना-अदिलाबाद,  वारंगल,  नालगोंडा,  मेढक,  जाहिराबाद, करीमनगर, महबूबाबाद, चेवेल्ला, निजामाबाद, मल्काजगिरी, सिकंदराबाद, हैदराबाद, नगरकुरनूल, भोंगिर, खम्माम, महबूबनगर, पेडापल्ली.

त्रिपुरा– त्रिपुरा पश्चिम, अंडमान निकोबार द्वीप समूह- अंडमान निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप- लक्षद्वीप

पश्चिम बंगाल की कूच विहार और अलीपुरदुआर सीट पर भी पहले चरण में वोट डाले गए.

दूसरे चरण में 12 राज्य, 95 सीटें

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 18 अप्रैल को 12 राज्यों की 95 सीटों पर वोट डाले गए. इसमें असम-पांच, बिहार-पांच, छत्तीसगढ़-तीन, जम्मू कश्मीर-दो, कर्नाटक-14, महाराष्ट्र-10, मणिपुर-एक, ओडिशा-पांच, तमिलनाडु-38, उत्तर प्रदेश-8, पश्चिम बंगाल-तीन और पुदुच्चेरी-एक सीट पर मतदान हुआ.

लोकसभा सीटें

उत्तर प्रदेश- नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी

असम-करीमगंज, सिलचर, मंगलाडोई, ऑटोनॉमस डिस्ट्रिक्ट, नौगांव

बिहार– किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका

छत्तीसगढ़– राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर

जम्मू– श्रीनगर, उधमपुर

कर्नाटक– उदुपी-चिकमगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्गा, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु मध्य, बेंगलुरु दक्षिण, चिक्काबल्लापुर, कोलार

महाराष्ट्र– बुलढाना, अकोला, अमरावती, हिंगोली, नांदेड़, परभणी, बीड, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर

मणिपुर – आंतरिक मणिपुर

ओडिशा– बरगढ़, सुंदरगढ़, बोलांगीर, कंधमाल, अस्का

तमिलनाडु – तिरुवल्लूर, चेन्नई नॉर्थ, चेन्नई साउथ, चेन्नई सेंट्रल, श्रीपेरंबदुर, कांचीपुरम, अराकोनम,वेल्लोर, कृष्णागिरी, धर्मपुरी, तिरुवन्नामलाई, अरानी, विलुपुरम, कल्लाकुरिची, सलेम, नमक्कल, इरोड, तिरुप्पुर, नीलगिरी, कोयम्बटूर,पोलाची, डिंडीगुल, करुर, तिरुचिरापल्ली, पेरांबलूर, कुडालोर, चिदंबरम, मायिलादुथराई, नागापट्टिनम, थंजावुर, शिवगंगा, मदुरई, थेनी, विरुधुनगर, रमनाथापुरम, थूथूकुडी, टेनकासी, तिरुनेलवेली, कन्याकुमारी

पुडुचेरी– पुडुचेरी

पश्चिम बंगाल–  जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, रायगंज

तीसरा चरण: 15 राज्यों की 117 सीटें

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 15 राज्यों की 117 लोकसभा सीटों पर मंगलवार को वोट डाले गए. इनमें असम की चार, बिहार-पांच, छत्तीसगढ़-सात, गुजरात-26, गोवा-दो, जम्मू कश्मीर-एक, कर्नाटक-14, केरल-20, महाराष्ट्र-14, ओडिशा-छह, उत्तर प्रदेश-10, पश्चिम बंगाल-पांच, दादरा एवं नगर हवेली-एक, दमन व दीव-एक सीट और त्रिपुरा की दो सीट शामिल है. इस चरण में 66.44 फीसदी वोट‍िंग हुई.उत्तर प्रदेश- मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली, पीलीभीत

असम– धुबड़ी, कोकराझार, बारपोटा, गुवाहाटी

बिहार– झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया

छत्तीसगढ़– सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर

गोवा– नॉर्थ गोवा, साउथ गोवा

गुजरात -खेड़ा, आणंद, अमरेली, बनासकांठा, साबरकांठा, पाटन, जूनागढ़, दाहोद, बारडोली, सुरेंद्रनगर, जामनगर, पोरबंदर, भरूच, गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, राजकोट, भावनगर, कच्छ, पंचमहल, वडोदरा, छोटा उदयपुर, सूरत, नवसारी, वलसाड, मेहसाणा

जम्मू– अनंतनाग

कर्नाटक– चिक्कोडी, बेलगांव, बगलकोट, बीजापुर, गुलबर्गा, बीदर, रायचूर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़ा, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे, शिमोगा

केरल -इदुक्की, अलाथुर, कोल्लम, कासरगोड, पोनान्नी, तिरुवनंतपुरम, अट्टिंगल, आलप्पुझा, कन्नूर, वाडकरा, वायनाड, कोझिकोड, मल्लापुरम, पालक्काड़, त्रिशूर, चालाकुडी, एर्नाकुलम, कोट्टायम, मावेलिकारा, पथानामथिट्टा

महाराष्ट्र– जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, रायगढ़, पुणे, बारामती, अहमदनगर, मढ़ा, सांगली, सातार, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, हटकानांगले

ओडिशा– संबलपुर, क्योंझर, ढेंकानाल, कटक, पुरी, भुवनेश्वर

दादर नागर हवेली – दादर नागर हवेली

दमन दीव– दमन दीव

पश्चिम बंगाल– बालुरघाट, मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर, मुर्शिदाबाद

त्रिपुरा – त्रिपुरा ईस्ट और त्रिपुरा वेस्ट.

चौथे चरण में 9 राज्यों की 71 सीटें

लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण के नामांकन प्रक्रिया चल रही है. इस चरण में 9 राज्य की 71 लोकसभा सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान होंगे. इनमें बिहार-पांच, जम्मू कश्मीर-एक, झारखंड-तीन, मध्य प्रदेश-छह, महाराष्ट्र-17, ओडिशा-छह, राजस्थान-13, उत्तर प्रदेश-13 और पश्चिम बंगाल-आठ सीटें शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश– शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिसरिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर,जालौन,  झांसी, हमीरपुर

राजस्थान– टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़-बारां 

मध्य प्रदेश-सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा

बिहार-दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर

जम्मू-अनंतनाग और झारखंड-चतरा, लोहारदगा, पलामू

महाराष्ट्र– नंदूरबार, धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई दक्षिण, मावल, शिरूर, शिर्डी

ओडिशा-मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर

पश्चिम बंगाल– बेहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्धमान पूर्व, बर्धमान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर, बीरभूम

पांचवें चरण में 7 राज्य की 51 सीटें

आम चुनाव में पांचवें चरण के तहत सात राज्यों की 51 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया 10 अप्रैल से शुरू होगी और 18 अप्रैल तक जारी रहेगी. पांचवे चरण में 6 मई को मतदान होंगे. इसमें बिहार की 5, जम्मू-कश्मीर-2, झारखंड-4, मध्य प्रदेश-7, राजस्थान-12, उत्तर प्रदेश-14 और पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर मतदान होंगे.

ये हैं सीटें

उत्तर प्रदेश– धौरहरा, सीतापुर, मोहनलाल गंज, लखनऊ, राय बरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज, गोंडा  राजस्थान- श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुन्झुनू, सीकर, जयपुर (ग्रामीण), जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, नागौर

मध्य प्रदेश– टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बेतूल

बिहार– सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण, हाजीपुर

जम्मू– लद्दाख, अनंतनाग

झारखंड– कोडरमा, रांची, खूंटी, हजारीबाग

पश्चिम बंगाल– बंगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली, आरामबाग

छठे चरण में 7 राज्य की 59 सीट

छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर चुनाव होने हैं. इस चरण के नामांकन की प्रक्रिया 16 अप्रैल से शुरू होगी और 23 अप्रैल तक चलेगी. जबकि 12 मई को वोट डाले जाएंगे. इस चरण में बिहार-8, हरियाणा-10, झारखंड-4, मध्य प्रदेश-8, उत्तर प्रदेश-14, पश्चिम बंगाल-8 और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली- सात सीटों पर वोट डाले जाएंगे.

ये हैं सीटें

उत्तर प्रदेश– सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोहीमध्य प्रदेश- मुरैना, भिंड, गुना, विदिशा, राजगढ़, सागर, ग्वालियर, भोपाल

बिहार-वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान, महराजगंज

हरियाणा– अंबाला, कुरुक्षेत्र, सिरसा, हिसार, करनाल, सोनीपत, रोहतक, भिवानी-महेंद्रगढ़, गुड़गांव, फरीदाबाद

झारखंड– गिरीडीह, धनबाद, जमशेद्पुर, सिंहभूम

दिल्ली– चांदनी चौक, नई दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली, पश्चिम दिल्ली, दक्षिण दिल्ली

पश्चिम बंगाल– तामलुक, कांति, घाटल, झारग्राम, मेदिनीपुर, पूर्णिया, बांकुरा, विष्णुपुर

सातवें चरण में 8 राज्यों की 59 सीटें

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर 19 मई को वोट डाले जाएंगे. इस चरण की प्रक्रिया 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक होंगी. जबकि 19 मई को मतदान होंगे. इसमें बिहार-8, झारखंड-3, मध्य प्रदेश-8, पंजाब-13, पश्चिम बंगाल-9, चंडीगढ़-1, उत्तर प्रदेश-13 और हिमाचल प्रदेश-4 सीटों पर मतदान.

आख‍िरी चरण में इन सीटों पर वोटिंग

उत्तर प्रदेश– महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंजमध्य प्रदेश-देवास, उज्जैन, मंदसौर, खरगौन, खंडवा, रतलाम, धार

बिहार– नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकट, जहानाबाद

हिमाचल प्रदेश– कांगड़ा, शिमला, मंडी, हमीरपुर

झारखंड– राजमहल, दुमका, गोड्डा

पंजाब– गुरदासपुर, अमृतसर, जालंधर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, बठिंडा, संगरुर, पटियाला, खडूर साहिब

चंडीगढ़ – चंडीगढ़

पश्चिम बंगाल-  दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जाधवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर

यह भी देखें