उत्तराखंड की प्रमुख योजना:
Quick Links
जननी सुरक्षा योजना
- राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ मिशन के अंतर्गत चलने वाली इस योजना का उद्देश्य महिलाओ को सरकारी अस्पतालों में सुरक्षित प्रसव की सुविधा उपलब्ध करना है
वन्देमातरम योजना
- 9 फरवरी 2004 से शुरू इस योजना का उद्देश्य गर्भवती महिलाओ को निशुल्क उपचार उपलब्ध करना है
किशोरी शक्ति योजना
- यह योजना 2001 में शुरू की गयी जिसका उद्देश्य 11 से 18 वर्ष की बालिकाओ के सर्वांगीण विकास में योगदान देना है
स्वशक्ति योजना
- स्वशक्ति योजना की शुरुआत जनवरी 2002 में की गयी यह योजना महिलाओ से सम्बंधित है
इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मातृत्व सहयोग योजना
- महिलाओं से सम्बंधित इस योजना की शुरुआत राज्य में 19 नवम्बर 2010 को की गयी
सबला योजना
- यह योजन 11 से 18 वर्ष की बकिकाओ से सम्बंधित है
मोनाल परियोजना
- मोनाल परियोजना 11 से 18 की किशोरियों के जीवन कौशल निर्माण के उद्देश्य से शुरू की गयी
आपातकालीन सेवा योजना 108
- यह योजना 15 मई 2008 को शुरू की गयी
रहबर योजना
- इस योजना के तहत गरीब महिलाओ जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष है को स्वरोजगार का प्रशिक्षण दिया जाता है
आरोही परियोजना
- यह योजना अध्यापको तथा विद्यार्थियों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण देने के लिए 2002 में शुरू की गयी
104 निशुल्क परामर्शी योजना
- 104 निशुल्क परामर्शी योजना के तहत 104 नंबर पर कॉल करके निशुल्क चिकित्सा परामर्श प्राप्त किया जा सकता है