हम सभी विज्ञापन के बारे में जानते है और बहुत सी बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स का विज्ञापन भी करती हैं। यदि आप विज्ञापन करना जानते हैं तो आपके लिए Jaa Lifestyle से जुड़कर काम करना बहुत ही आसान हो जाएगा।
वैसे आप मे से शायद बहुत से लोग Jaa Lifestyle के बारे मे जानते होगे लेकिन कही न कही आपके मन मे दुविधा भी होगी कि Jaa Lifestyle कंपनी किस प्रकार काम करती है? या Jaa Lifestyle कंपनी का इनकम प्लान क्या है? वही जिन लोगो ने आज तक इस कंपनी का नाम नहीं सुना है उनके मन मे सवाल होगा कि आखिर Jaa Lifestyle क्या है?
आज के समय में बहुत से लोग ऑनलाइन गेम खेल कर पैसा कमा रहे हैं या कुछ लोग रेफरल प्रोग्राम को ज्वाइन करके भी कुछ कमाई कर रहे हैं। उसी प्रकार हाल ही में इंटरनेट पर Jaa Lifestyle वेबसाइट काफी चर्चा में है जो कि आपको ऊपरी कमाई करने का अवसर देती है।
हम आपको आज के इस लेख में Jaa Lifestyle क्या है और Jaa Lifestyle लॉगिन प्रोसेस के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे। इसके अलावा ये कैसे काम करती है या इसके इनकम प्लान क्या है, क्या यह कंपनी लीगल है? व इससे जुडी अन्य बातो के बारे में भी बताएंगे।
Quick Links
Jaa Lifestyle क्या है?
Jaa Lifestyle एक प्राइवेट विज्ञापन आधारित कंपनी है जोकि अपने ग्राहकों को एड्स देखने का कुछ पैसा देती है। ये सिंपल और पावरफुल MLM (Multi Level Marketing) प्लान है जिसमें ना तो मैचिंग सिस्टम है, ना कोई बाइनरी सिस्टम और ना ही कैपिंग की समस्या।
Jaa Lifestyle की खास बात यह भी है कि इसमें ना तो आपको कोई प्रोडक्ट खरीदना है ना हीं बेचना है और ना ही आपको किसी प्रोडक्ट का प्रमोशन करना है। इस कंपनी ने अपने आप को डायरेक्ट सेलिंग कंपनी या नेटवर्क मार्केटिंग नहीं बताया है, लेकिन यह कंपनी डायरेक्ट सेलिंग विकल्प का इस्तेमाल जरूर कर रही है।
इस कंपनी ने दावा किया है कि यह लोगों की लाइफ स्टाइल को बदल सकती है और लोगों को अपने बिजनेस प्लेटफार्म के जरिए काफी सारा पैसा कमाने का अवसर भी देगी।
Jaa Lifestyle की शुरुआत कब हुई?
Jaa Lifestyle private limited कंपनी की शुरुआत वर्ष 2020 लंदन, यू.के. में हुई। भारत में यह 3 दिसंबर वर्ष 2020 को मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स के द्वारा बेंगलुरु शहर में रजिस्टर्ड हुई। Jaa Lifestyle की ऑफिशियल वेबसाइट से ये अनुमान लगाया जा सकता है कि इस वेबसाइट के 50% यूजर्स भारत के हैं। इसके अलावा साउथ कोरिया और बांग्लादेश जैसे देशों के यूजर्स भी अधिक संख्या में है।
Jaa Lifestyle का फुल फॉर्म
Jaa Lifestyle का अंग्रेजी मे फुल फॉर्म “Jumpstart An Amazing Lifestyle” है। वही हिंदी मे इसे “जम्पस्टार्ट एन अमेजिंग लाइफस्टाइल” कहते है।
Jaa Lifestyle के मालिक
Jaa Lifestyle के मालिक के बारे मे बात करे तो Shain Hymon इसके CEO है यह जानकारी हमे youtube के द्वारा प्राप्त हुई है। कुछ सोर्सेज के अनुसार यह कंपनी और इसके प्लान के प्रमोटर के रूप मे काम करते है। इन्होने The Javita Coffee Company व The Perfect Solution के प्रमोटर के तौर पर पहले काम किया है। यह कंपनीज होंगकोंग से चलती थी जो अब बंद हो गयी है।
Jaa Lifestyle के द्वारा जानकारी दी गयी कि Carter Francis John इसके डायरेक्टर है लेकिन इन्होने 8 दिसम्बर 2020 को कंपनी से रिजाइन दे दिया जिसके बाद Martin Terence Blackwood ने नए कंपनी डायरेक्टर के रूप मे ज्वाइन किया।
Jaa Lifestyle का इनकम प्लान
Jaa Lifestyle वेबसाइट पर इनकम के 2 प्लान है पहला फ्री इनकम प्लान और दूसरा पेड इनकम प्लान और दोनों ही प्लानो में अलग-अलग इनकम होती है।
फ्री इनकम प्लान
फ्री इनकम प्लान में आप 2 तरीके से कमाई कर सकते है। पहला आप विज्ञापन देख कर कमाई कर सकते है, इस प्लान के मुताबिक आपको प्रतिदिन 60 ऐड दिखाए जाएंगे जिसे देखने पर आपको 83 रुपए मिलेंगे। दूसरा आप रेफर करके भी पैसा कमा सकते है, जब भी आप अपनी फ्री आईडी से किसी अन्य व्यक्ति को Jaa Lifestyle से ज्वाइन करवाएंगे तो आपको रेफरल इनकम के तौर पर 58 रुपए मिलेंगे।
फ्री इनकम प्लान से जुड़ने के लिए आपको eehhaaa.com पर रजिस्ट्रेशन करना होगा लेकिन ध्यान रहे रजिस्ट्रेशन करते वक्त वही यूजरनेम दर्ज करें जो कि Jaa Lifestyle वेबसाइट पर दर्ज किया था। अब इसके बाद आप लॉगिन कर सकते हैं।
पेड इनकम प्लान
इस प्लान के अंदर आपको KYC कंप्लीट करने के लिए 1106 रुपए का भुगतान करना होगा।
- फ्री ऐड व्यू इनकम:- पैड इनकम प्लान के अंतर्गत 60 ऐड देखने के आपको 200 यूरो दिए जाते है, यानी महीने के करीब 7000 रुपए इसके साथ ही कंपनी आपको डाउनलाइन बढ़ाने का भी ज्यादा पैसा देती है।
- फ्री फ्यूचर शेयर इनकम:- इसके अंतर्गत कंपनी अपने यूजर्स को कुछ शेयर्स फ्री में देगी। कंपनी का कहना था कि जो भी यूजर्स कंपनी के लांच होने से पहले अपनी आईडी से KYC कराएगा उसे कंपनी के 18000 तक के शेयर्स फ्री में मिलेंगे।
इसके साथ ही अगर कोई यूजर किसी अन्य व्यक्ति को कंपनी से ज्वाइन करवा कर KYC कंप्लीट कर आता है तो उसे रिवॉर्ड के रूप में 100 JAA cryptocoin दिए जाएंगे।
- मंथली लेवल इनकम:- इसमें आपको लेवल के हिसाब से इनकम मिलेगी। जैसे अगर किसी यूज़र ने level-1 में किसी अन्य व्यक्ति को कंपनी से ज्वाइन करा कर kyc कंप्लीट कराया तो उसे 5 यूरो की इनकम होगी। ठीक इसी तरह से आपको level-7 तक हर बार किसी नए व्यक्ति को कंपनी से ज्वाइन कराना है। सरल भाषा में कहे तो ज्यादा नेटवर्क बनाने से आपको ज्यादा कमाई होगी।
Jaa Lifestyle से जुड़ने के फायदे
Jaa Lifestyle वेबसाइट से जुड़ने के आपको कई फायदे मिलते हैं जो कि निम्न प्रकार से है:-
- Jaa Lifestyle का फ्री प्लान सबके लिए मुफ्त है।
- आप देश के किसी भी कोने से काम कर सकते हैं।
- सिर्फ विज्ञापन देखने से अच्छी इनकम हो जाती है।
- वेबसाइट पर काम करने के लिए आपको सिर्फ 30 से 40 मिनट देना पड़ता है।
नोट:– कंपनी की तरफ से एक नोटिस भी जारी की गई है जिसमें कंपनी ने बताया है कि आप एक स्मार्ट फोन पर एक ही आईडी के द्वारा एड्स को देखें, जिससे आपकी आईडी सुरक्षित भी रहेगी अन्यथा एक स्मार्ट फोन में कई आईडी चलाने पर आपकी सभी आईडी को कंपनी द्वारा ब्लॉक कर दिया जाएगा।
Jaa Lifestyle वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया (Jaa Lifestyle Registration Process)
Jaa Lifestyle की वेबसाइट या ऐप पर लॉगिन करने के लिए पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा तब आप इस वेबसाइट पर लॉगिन कर सकेंगे। इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए हम आपको कुछ स्टेप्स बताएंगे जिनके द्वारा आप सरलता से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है:-
- इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आप https://jaalifestyle.com/ पर जाएं।
- इस स्टेप पर आप रजिस्ट्रेशन आइकन पर क्लिक करें और साइनअप पेज पर आए।
- अब आपको वेबसाइट के अंदर अपनी पूरी डिटेल्स जैसे कि नाम, फोन नंबर, ईमेल आईडी आदि इंटर करना है।
- इसके बाद आपके दिए हुए मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, अब OTP डाल कर सबमिट विकल्प पर क्लिक करें।
- अब इस वेबसाइट पोर्टल पर आप का रजिस्ट्रेशन हो गया है, इसके बाद KYC कंप्लीट करने के लिए आपको कुछ राशि का भुगतान करना होगा।
Jaa Lifestyle वेबसाइट में लॉगिन करने की प्रक्रिया (Jaa Lifestyle Login Process)
Jaa Lifestyle की वेबसाइट पर लॉगिन करने के लिए भी आपको तीन से चार स्टेप फॉलो करने हैं जो कि निम्न प्रकार से हैं।
- वेबसाइट पर लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आप https://jaalifestyle.com/ पर जाएं।
- अब लॉगिन आइकन पर क्लिक करें।
- इस स्टेप पर अपनी रजिस्टर्ड आईडी इंटर करें।
- इसके बाद अपना पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
Jaa Lifestyle Registration eehhaaa (app.eehhaaa.com)
EEHHAAA पोर्टल में पंजीकरण करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं
- सबसे पहले Jaa Lifestyle eehhaaa की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइये।
- अब ड्रॉप-डाउन मेनू से “Register” पर टैप करें।
- इसके बाद “नहीं, मैं जेएए लाइफस्टाइल सदस्य नहीं हूं” विकल्प चुनिए।
- आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा।
- फॉर्म भरने के बाद “SUBMIT” बटन पर क्लिक करें।
Jaa Lifestyle Login eehhaaa (app.eehhaaa.com)
EEHHAAA पोर्टल में लॉग इन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं
- सबसे पहले Jaa Lifestyle eehhaaa की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइये।
- अब ड्रॉप-डाउन मेनू से “Login” पर टैप करें।
- अब अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड एंटर करें।
- इसके बाद “Login” बटन पर क्लिक करें।
Jaa Lifestyle में लॉगिन पासवर्ड रीसेट करने की प्रक्रिया (Jaa Lifestyle Login Password Reset)
अगर कोई व्यक्ति रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपना पासवर्ड भूल गया है, तो वो अपना पासवर्ड रिसेट कर सकता है। पासवर्ड रीसेट करने के लिए हम आपको कुछ स्टेप्स बताएंगे जिन्हें आप फॉलो कर सकते है:-
- अपना पासवर्ड रीसेट करने के लिए सबसे पहले Jaa Lifestyle की वेबसाइट पर आना है। इसके बाद होम पेज पर आकर लॉगिन आइकन पर क्लिक करना है।
- अब लॉगिन पेज खुलने पर फॉरगेट पासवर्ड के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आएगा, यहां पर आपको अपना नाम डाल कर भेजे बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, आपको उस OTP को एंटर करना है।
- अब आप अपना नया पासवर्ड क्रिएट करके लॉगिन कर सकते है।
Jaa Lifestyle वेबसाइट पर मोबाइल नंबर अपडेट करने की प्रक्रिया (Jaa Lifestyle Mobile Number Update)
अगर कोई यूजर इस वेबसाइट पर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदल कर नया मोबाइल नंबर डालना चाहता है, तो उसके लिए भी कुछ स्टेप्स है जिनके जरिए आप आसानी से मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते है:-
- मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए सबसे पहले आप वेबसाइट पर जाकर आईडी लॉगिन करें।
- इसके बाद अकाउंट सेक्शन पर जाकर माय डिटेल्स पर क्लिक करें।
- इस स्टेप पर आप अपना नया मोबाइल नंबर डालकर अपडेट आइकन पर क्लिक करें।
Jaa Lifestyle ऐप डाउनलोडिंग प्रक्रिया
आपको बता दें पोर्टल के अलावा सभी सुविधाएं मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध है। अगर आप Jaa Lifestyle का ऐप डाउनलोड करना चाहते है तो यह ऐप आपको प्ले स्टोर एप्लीकेशन पर मिल जाएगा, ऐप को डाउनलोड करने के लिए कुछ दो से तीन स्टेप्स है जिन्हें हम आपके साथ शेयर कर रहे है:-
- सबसे पहले आप अपने स्मार्ट फोन पर प्ले स्टोर एप्लीकेशन ऐप खोलें।
- इस स्टेप पर आप सर्च बार में जाकर ‘Jaa Lifestyle App’ को सर्च करें।
- कंपनी का ऑफिशियल ऐप सबसे ऊपर ही मिल जाएगा। अब आप इंस्टॉल बटन पर क्लिक करके ऐप को इंस्टॉल करें।
क्या Jaa Lifestyle वेबसाइट से जुड़ना चाहिए?
किसी भी वेबसाइट से जुड़ना है या नहीं यह बात पूरी तरह से आप पर निर्भर करती है। बेशक बहुत सी वेबसाइट आपको कई तरह के फायदे देती हैं लेकिन साथ ही इसके कुछ नुकसान भी होते हैं। इसलिए हम आपको सलाह देंगे कि आप किसी भी वेबसाइट से जोड़ने से पहले उस वेबसाइट के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करके ही वेबसाइट को ज्वाइन करें।
Jaa Lifestyle रियल है या फेक?
हम किसी भी कंपनी को रियल या फेक तब तक नहीं कह सकते जब तक उससे जुडी कोई पक्की खबर हमारे पास न हो। वैसे अपने फ्री समय मे पैसा कमाने के लिए Jaa Lifestyle अभी अच्छी है।
Jaa Lifestyle रिव्यु
हम अपना निजी रिव्यु आपके साथ शेयर कर रहे है, शायद हो सकता है आपको यह पसंद आ जाये और न भी आये। Jaa Lifestyle विज्ञापन/एड्स आपको दिखाती है जिसके लिए यह आपको पैसे देती है।
Jaa Lifestyle के जैसे और भी कंपनी है जो इसके जैसे ही कांसेप्ट पर काम कर रही है बस इन्होने थोडा बहुत बदलाव किया है। आप जानते ही है कि विज्ञापन या एड्स को दिखने का उद्देश्य होता है कि ज्यादा से ज्यादा लोग विज्ञापन देखे और उन चीजों को खरीदे जिससे विज्ञापक को लाभ प्राप्त हो।
इस तरह के कांसेप्ट लेकर पहले भी कई कंपनी आई लेकिन शुरूआती समय मे ही अच्छे एड्स दिखाए और पैसे दिए गए, परन्तु कुछ समय बाद इनके एड्स और पैसे दोनों ही बंद हो गए।
दूसरी बात गौर करने लायक यह है कि यहाँ पर KYC के लिए जो पैसे लिए जाते है वही विज्ञापन देखने वाले लोगो को बांटते है, जिसे मनी-सर्कुलेशन पिरामिड स्कीम कहा जाता है। अगर लीगल तौर पर देखा जाये तो इसका प्लान एक धोखा है जो ज्यादा समय के लिए नहीं चल पाता।
जैसा कि हम सभी को मालूम है कि समय व पैसा बहुत कीमती होता है इसलिए हम यही कहेंगे कि आप अपना समय व पैसा ऐसी कंपनी मे बर्बाद न करे क्योकि ऐसी बहुत सी कंपनी आई और चली गयी, इसके साथ ही भविष्य मे भी आयेंगी। लेकिन इसके बाद भी आप अगर इस कंपनी मे काम करना चाहते है तो फ्री प्लान को ही ज्वाइन करे।
NOTE:- यह हमारी निजी राय है और हमारा मकसद किसी के भी भावनाओ को ठेस पहुचना नहीं है।
FAQs
Jaa Lifestyle से जुड़ने के कितने पैसे लिए जाते है?
Jaa Lifestyle से जुड़ने के 1106 रुपए लिए जाते है
क्या Jaa Lifestyle मे लोगो को जोड़ा जाता है?
जी हाँ, Jaa Lifestyle मे लोगो को जोड़ना होता है जिससे आपको पैसे मिलते है।
क्या Jaa Lifestyle कंपनी फ्रॉड है?
हम यह तो नहीं कहते कि यह कंपनी फ्रॉड है लेकिन इसके साथ ही हम इसे रियल भी नहीं कह सकते है।
Jaa Lifestyle किस देश की कंपनी है?
Jaa Lifestyle कंपनी का सेटअप लन्दन मे है। वही भारत के बैंगलोर मे यह Jaa Lifestyle India Pvt Ltd के नाम से रजिस्टर है।
Jaa Lifestyle Company किस दिन लांच की गयी थी?
Jaa Lifestyle Company को लंदन मे 2020 मे लांच किया गया था उसके साथ हीभारत मेयह3 दिसंबर वर्ष 2020 को लांच की गयी थी।
निष्कर्ष
आज इस लेख मे आपको Jaa Lifestyle क्या है और Jaa Lifestyle लॉगिन प्रोसेस के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी है इसके अलावा ये कैसे काम करती है या इसके इनकम प्लान क्या है, क्या यह कंपनी लीगल है? से जुडी जानकारी दी है इसके साथ ही हमने आपको कंपनी के रियल और फेक कांसेप्ट से भी अवगत करवाया है है। उम्मीद है आपको हमारा लेख पसंद आया होगा, अगर आपके मन मे कोई प्रश्न है तो आप हमें ईमेल के जरिये पूछ सकते है।
यह भी देखें