WhatsApp Web एक website version है Mobile application का, जहां से आप अपनी contact list को message भेज सकते हैं। अगर आप WhatsApp को कंप्यूटर में use करना चाहते हैं तो ऐसा आप whatsapp web की मदद से कर सकते हैं।
Whatsapp web को use करने के लिए आपको QR code को mobile app से scan करना पड़ता है ऐसा करने से आप कंप्यूटर से whatsapp में message भेज सकते हैं या receive कर सकते हैं।
आजकल के digital युग में हर कोई social media से connected है जिनमे प्रमुख है facebook, twitter, whatsapp. smartphone आजकल दिन प्रतिदिन और अच्छे features के साथ develop हो रहे हैं जिस कारण whatsapp के users की काफी मात्रा में वृद्धि हुई है।
Whatsapp अब आपके मोबाइल की main messaging app बन गया है जहां आप जानकारियां भेज सकते हैं, अपने शुभचिंतकों को message भेज सकते हैं।
Quick Links
WhatsApp Web से सम्बंधित महत्वपूर्ण बिंदु
- WhatsApp का Web Version Use करने के लिए आपके phone में install हुई WhatsApp Application Up to date होनी चाहिए
- WhatsAppWeb आप सिर्फ Latest Web Browser पर ही Use कर सकते हैं जो इसको support करते हैं
- WhatsAppWeb Version Use करने के लिए आपका Mobile Number पहले से मोबाइल में install हुई Whatsapp से Connect होना चाहिए.
- WhatsApp के Website पर कोई Sign up या Sign In का Option नहीं है.
- यदि WhatsAppWeb Laptop या PC पर Use कर रहे हैं तो भी Mobile का Data Use होता रहेगा
How to use Whatsapp on PC?
WhatsApp को computer में use करना काफी आसान है जहां आपको कोई login करने की जरुरत नहीं होती है। whatsAppWeb use करने के लिए आपको WhatsAppWeb की website में enter करना होगा। enter करने पर आपको QR code दिखाई देगा जिसकी image नीचे दी गयी है:-
Whatsapp web use करने के लिए आपके smartphone में working camera और data connection होना चाहिए और WhatsAppWeb page QR code सहित computer या laptop में खुला होना चाहिए। जिस QR code को smartphone के through scan करना होता है।
Steps to use WhatsApp Web on PC
- Computer से Whatsapp web की official website web.whats app.com पर visit करें
- अब अपने Phone में WhatsApp Open करें.
- SmartPhone पर Menu (three dott) पर click करें
- अब WhatsApp Web पर जाएँ
- अपने Computer Screen के ऊपर QR Code को अपने Phone से Scan करें
WhatsApp web कब launch हुआ?
Whatsapp web smartphone के Whatsapp Messenger App का Desktop Version है जो 21 जनवरी 2015 मे launch हुआ था। यह शुरुवात में सिर्फ android, blackberry और windows phone users के लिए लाँच हुआ था लेकिन बाद में इसको ios और Nokia users के लिए भी launch कर दिया गया था। पहले whatsapp सिर्फ मोबाइल फ़ोन पर ही काम करता था मगर users की परेशानी को देख कर इसको update करके WhatsAppWeb बनाया गया जिसको आप laptop या computer में इस्तेमाल कर सकते हैं।
smartphone में install हुए WhatsApp Messenger को अब आप अपने कम्प्यूटर और लैपटॉप पर Operate करके message भेज सकते हैं। यह whatsApp का ही एक नया feature हैं जो WhatsApp Messenger को Browser पर Use लेने के लिए बनाया गया हैं। इसमें App Download करने की जरुरत नहीं है और ना ही आपको login करने की जरुरत है, आपको सिरद एक QR code को scan करना होता है और फिर आप अपने Browser से अपने यूज़र को मैसेज Send और Receive कर सकते हैं।
WhatsApp Web कैसे काम करता है?
WhatsApp Web में आप वो सभी features को use कर सकते हैं जो whatsapp की app में उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपके smartphone में whatsapp app install होना जरुरी है और फिर whatsAppWeb में स्थित QR code को scan करना पड़ता है। exit कर लेने के बाद Whats AppWeb use करने के लिए दुबारा से आपको scan करना पड़ता है।
WhatsAppWeb को use करने के लिए smartphone में internet connection होना जरुरी है। अगर आपका मोबाइल फ़ोन इंटरनेट से connected नहीं है तो आप whats AppWeb के through message send या receive नहीं कर सकते हैं। message को सफलतापूर्वक भेजने या receive करने के लिए computer और smartphone दोनों में internet connection होना चाहिए।
WhatsApp Web के Features
- WhatsAppWeb से आप सीधे कंप्यूटर में images, videos और audio file को डाउनलोड कर सकते हैं
- Multiple computers को अपने phone से कनेक्ट कर सकते हैं
- अपने फ़ोन से remotely WhatsAppWeb को disconnect कर सकते हैं
- desktop alert और sounds को mute कर सकते हैं
- photo, video, documents और contacts को computer से भेज सकते हैं
- whatsapp status updates देख सकते हैं
- computer में multiple messages select करके delete कर सकते हैं
- profile picture को change कर सकते हैं
Use of Two Whatsapp Accounts in single PC
आप एक ही computer में दो WhatsApp Web account use कर सकते हैं इसके लिए आपको अलग अलग web browser की जरुरत होगी। बहुत से users को एक ही लैपटॉप में अलग अलग whats App account use करने की जरुरत पड़ती है, यह आप Whats AppWeb की मदद से कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको whatsappWeb को अलग अलग browsers जैसे Google Chrome, Opera में open करना पड़ता है। आप whats Appweb को browser की incognito window में भी open कर सकते हैं।
क्या WhatsApp Web से video call कर सकते हैं?
Whats App Web से video call नहीं कर सकते हैं, ऐसा कोई option whatsappWeb पर उपलब्ध नहीं है जिससे आप video call कर सकें। Whats App video call की सुविधा अभी तक smartphone app के through ही उपलब्ध है। हांलाकि whatsappWeb भविष्य में video call को support करने का plan कर रहा है।
WhatsApp Web को Log out कैसे करें?
WhatsApp Web को use करने के बाद अगर आप whatappWeb से log out होना चाहते हैं तो ऐसा आप smartphone में install हुई whats app app की मदद से कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको smartphone में Whats App में menu (three dott) पर जाना होगा, यहां पर whatsappWeb में जाकर आपको logout का option दिख जायेगा, जिस पर click करके आप Whats App web से logout हो सकते हैं।
यह भी देखें