CCC क्या है? What is CCC? जानिये CCC के बारे में हिंदी में

CCC का पूरा नाम कोर्स ऑन कम्प्यूटर कॉन्सेप्ट (Course On Computer Concepts) है। सीसीसी course नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) द्वारा चलाया जाता है। हिंदी में इसे “इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी के राष्ट्रीय संस्थान” कहा जाता हैं। NIELIT के अंतर्गत ACC, BCC, CCC, CCC+, ECC आदि Courses कराए जाते है। CCC को कम्प्यूटर अवधारणा पाठ्यक्रम और BCC को मूलभूत कम्प्यूटर पाठ्यक्रम कहा जाता है।

सीसीसी Computer Course करना क्यों जरुरी हैं?

  • सीसीसी Computer course को करने से आपका computer का basic concepts बहुत अच्छी तरह से clear हो जाता है
  • सीसीसी Course के बाद आप computer को operate, microsoft office applications का काम और Internet & multimedia का use करना जान सकते हैं जो कि आजकल के digital युग में बहुत जरुरी है
  • इस Course के द्वारा Students, Internet सीखकर नई – नई जानकारी जुटा सकते हैं।
  • अब लगभग सभी govt. jobs में apply करने के लिए आपके पास computer certificate होना जरुरी हो गया है
  • यदि आपके पास कोई government certified computer certificate नही है तो आप government jobs के लिए apply तक नही कर सकते हैं
  • अगर आप किसी भी govt. jobs में apply करना चाहते हो तो आपके पास CCC certificate या O Level Course Certificate होना जरुरी है

सीसीसी कोर्स में आवेदन कैसे करें (How to apply in CCC course)

CCC Course में Admission दो तरीकों से लिया जा सकता है:-

  1. Direct सीसीसी की website में जाकर online form fill करना
  2. Institute द्वारा admission लेना

1. Direct CCC की website में जाकर online form fill करना

  • Direct सीसीसी की website में जाकर CCC exam के लिए online form fill करके apply करना होता है (Online Registration)
  • 590 Rs/- online pay करने होते है
  • इसमें Registration fees के अलावा अन्य कोई fees नहीं देनी होती है।
  • इसमें आपको self study करके सीसीसी exam की तैयारी (preparation) करनी होती है
  • फिर Admit Card download करके Exam Center जाकर परीक्षा देनी होती है।

2. Institute द्वारा admission लेना

  • इसमें आपको किसी NIELIT certified computer institute में सीसीसी course join करना होता है
  • यहां 590 Rs/- सीसीसी exam fees के अलावा tuition fees (2500-3000 Rs/-) भी देनी होती है
  • सीसीसी exam form fill करना, admit card download करना और सीसीसी exam की preparation कराने की जिम्मेदारी institute की होती है
  • यहीं से admit card प्राप्त करके सीसीसी exam center जाकर exam देना होता है

सीसीसी Exam में प्रश्न (Questions in CCC Exam)

  • सीसीसी exam में 100 multiple choice questions आते हैं
  • 100 questions में से आपको pass होने के लिए कम से कम 50 questions को सही attempt करना होता है
  • सही attempt questions के number के हिसाब से Grade मिलती है
Correct AnswerGrade
50 – 54D
55 – 64C
65 – 74B
75 – 84A
>= 85S

सीसीसी Exam Result and Certificate

  • सीसीसी exam होने के लिए लगभग एक month बाद सीसीसी result आ जाता है
  • Result को सीसीसी की website पर देखा जा सकता है
  • लगभग 1 month बाद आपका सीसीसी certificate भी आ जाता है
  • Certificate को सीसीसी की website पर जाकर download कर सकते हैं

???????? CCC Online Test in Hindi – CCC ऑनलाइन टेस्ट

???????? CCC मॉडल पेपर – CCC Model Paper in Hindi

???????? CCC Question Paper in Hindi

CCC Course Syllabus

CCC syllabus को fresher को ध्यान में ही रखकर बनाया गया है, बाजार में सीसीसी Exam की books उपलब्ध हैं या आप सीसीसी की online भी study कर सकते हो। सीसीसी Syllabus नीचे दिया गया है:

  • Introduction to Computer.
  • Introduction to GUI Based Operating System.
  • Elements of Word Processing.
  • Spreadsheets.
  • Introduction to the Internet, www and Web browser.
  • Communication and Collaboration.
  • Application of Presentation.
  • Application of Digital Financial Service.

सीसीसी Official Website: http://www.nielit.gov.in/

Exit mobile version