WBIFMS West Bengal government का एक web portal है जिसमे राज्य सरकार के तहत आने वाले विभिन्न विभागों और उनके अधीनस्थ कार्यालयों में सभी फंड आवंटन और वित्तीय लेनदेन का real time management, निगरानी और नियंत्रण किया जाता है। WBiFMS की full form “West Bengal Integrated Financial Management System“ और हिंदी में “पश्चिम बंगाल एकीकृत वित्तीय प्रबंधन प्रणाली” है।
e-Services for Employees – WBIFMS web portal पर निम्न details देख सकते हैं:
- Leave Applications
- Joining report
- Salary statement
- GPF loan Application
- Application for an official tour,
- Application for LTC?HTC/TC
- Claim for an official tour
- Claim for LTC/HRC/TC
- Family & Nominee declaration
- GPF final payment application.
Quick Links
WBIFMS पोर्टल पर उपलब्ध मॉड्यूल
e-Bantan
यह user के नियंत्रण में अधीनस्थ कार्यालयों के खिलाफ निधियों के वितरण के लिए है। इस module के लिए एक अलग login id और password है। Login id संबंधित उच्च प्राधिकारी / निधि प्रदाता द्वारा प्रदान की जाती है।
GRIPS (Government Receipt Portal System)
इस मॉड्यूल का उपयोग नागरिकों / गैर सरकारी संगठनों / सरकार-संगठन द्वारा राज्य सरकार को कर और गैर-कर राजस्व के भुगतान के लिए किया जाता है।
e-Services for Employees
मॉड्यूल द्वारा प्रदान की गई सेवाओं का उपयोग करने के लिए employee अपना नाम पंजीकृत कर सकता है। जब आप इस सेवा के लिए अपना नाम पंजीकृत कर रहे होंगे तो आपका employee id ही Login id होगा और Password आपको system द्वारा प्रदान किया जाएगा। आप इसमें से अपने Payslips, आयकर विवरण आदि देख, Print और Download कर सकते हैं।
DDO
इस मॉड्यूल के लिए एक अलग Login id और Password है। Login id को DDO के संबंधित Treasury / PAO द्वारा प्रदान किया जाता है। DDO के रूप में Login करने के बाद आप निम्न sub-modules देख सकते हैं:
- DDO – User Administration
- DDO – e-Pradan
- DDO – e-Billing
- DDO – HRMS
HRMS
इस मॉड्यूल के लिए अलग Login Id और password हैं। Login id को ऊपरी-स्तरीय HOO द्वारा प्रदान किया जाता है। इस मॉड्यूल द्वारा दो भूमिकाएँ प्रदान की जाती हैं – HOO & AA जहां पर HOO से मतलब Head of Office से है और AA का मतलब Appointing Authority है।
WBIFMS Online Registration
- Official website (https://www.wbifms.gov.in/) पर जाएँ।
- यहां पर “eService for Employees” पर click करें।
- अब “Signup for Registration” पर click करें।
- अब आपके सामने form open हो जायेगा।
- इसमें अपनी details जैसे की Employee number, Mobile Number etc को enter करें।
- अब “Register” button पर click करें।
- आपके mobile number पर एक otp आएगा जिसको खुले हुए “HRMS eSE account creation page” में डालना होगा।
- इसके बाद “Create my Account” पर click करें।
WBIFMS Pay Slip Download कैसे करें?
WBIFMS Pay Slip Download करने के steps निम्न हैं:
- official website (https://www.wbifms.gov.in/) पर जाएँ।
- web portal में “e-Service for Employees” पर mouse cursor ले जाईये।
- अब iFMS account में log in करने के लिए “Sign-in” पर click करें।
- User Id और Password को enter करें।
- अब Login button पर click करें।
- Login हो जाने पर “My Documents” पर click करें।
- यहां पर आपको “View Pay Slip” option मिल जायेगा।
- आप महीने के अनुसार WBIFMS Pay Slip download कर सकते हैं।
WBIFMS Payment Status Check कैसे करें?
- official website (https://www.wbifms.gov.in/) पर enter करें।
- यहां पर “know your payment status” पर click करें।
- नए redirected page में details enter करें जैसे कि IFSC Code, Bank Account, Registered mobile number
- Captcha को fill करके “Submit” button पर click करें।
- Payment status आपको screen पर show हो जाएगा।
WBiFMS app download for Android and iOS
WBiFMS की mobile app android और ios users के लिए available है जिसको आप Google Play Store या Apple store से download कर सकते हैं। WBiFMS mobile app विभागों, निदेशालयों, क्षेत्रीय/ब्लॉक कार्यालयों, कोषाध्यक्षों, कर्मचारियों और पेंशनरों और सार्वजनिक लोगों को access करने, सेवाओं का उपयोग करने, status देखने व report download करने और अन्य जानकारी के लिए उपयोगकर्ताओं को एक ही platform प्रदान करता है।
यह भी देखें ???????? MPEUparjan Registration – मुख्यमंत्री भवान्तर भुगतान योजना (किसानों के हित के लिए)