Voter ID Card कैसे Download करें? Step by Step Guide (e-EPIC)

भारत निर्वाचन आयोग ने 25 जनवरी 2021 को ‘राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस’ (National Voters’ Day) के दिन Digital Voter ID Card की सुविधा को शुरू किया। इस Digital Voter ID Card को Electronic Electoral photo identity card (e-EPIC) कहा जाता है।

इसके लिए चुनाव आयोग की तरफ से 25 जनवरी को e-EPIC mobile app को launch किया गया। इसके माध्यम से मतदाता अपने पहचान पत्र को मोबाइल के माध्यम से non-editable pdf form में download कर सकते हैं। आप website के माध्यम से भी अपनी details enter करके पहचान पत्र को download कर सकते हैं।

इस app के माध्यम से मतदाता पहचान पत्र भी बनाया जा सकता है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए सरकारी कार्यालयों तक नहीं जाना पड़ेगा, आप app के माध्यम से ही online registration कर सकते हैं।

कोई भी भारत का नागरिक जो मतदाता बनने की योग्यता रखता है, e-EPIC app के माध्यम से मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए आवेदन कर सकता है।

e-EPIC full form

e-EPIC की full form “Electronic Electoral photo identity card” है। इस सुविधा को 25 जनवरी 2021 यानी कि ‘राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस’ (National Voters’ Day) के दिन शुरू किया गया।

अगर आपका voter id card खो गया है तो यहां से आप अपने voter id card को e-Aadhaar की तरह ही print करा सकते हैं। हांलाकि यह non editable format में उपलब्ध होगा।

How to register in Voter Portal – Election Commission Of India?

  • voterportal.eci.gov.in पर visit करें।
  • अब create account पर click करें
  • email id या mobile number enter करें जहां पर आपको otp प्राप्त होगा
  • otp enter करके verify पर click करें
  • अब अपना password set करें और Create Account पर click करें
  • अब Welcome button पर click कर अपनी details enter करें
  • submit button पर click करें

How to register in National Voters’ Services Portal?

  • https://nvsp.in/ website पर enter करें।
  • यहां पर Login/Register पर click करें
  • Don’t have account, Register as a new user. पर click करें
  • अब अपना mobile number enter करें और otp enter कर number verify कर लें
  • इसके बाद अपनी अन्य details enter करें जैसे कि Epic number, email इत्यादि
  • अब Register पर click करें

Voter ID Card कैसे Download करें?

Digital Voter ID Card को आप निम्न तरीकों से download कर सकते हैं:

  • voterportal.eci.gov.in पर visit करें।
  • अगर आपने यहां पर account नहीं बनाया है तो account create कर लें
  • अब Mobile Number / Email ID / Voter ID Number और password enter करें
  • इसके बाद Login button पर click करें।
  • अब Download e-Epic पर click करें
  • अगर यहां से details enter करके voter id card download हो जा रहा है तो आप download कर सकते हैं अन्यथा यह आपसे https://nvsp.in/ के through download करने को कहेगा, आप नीचे दिए गए steps का अनुसरण करके voter id card download कर सकते हैं:
  • nvsp.in website पर visit कर Login पर click करें
  • अब अपना Username और password enter करें
  • इसके बाद Login पर click करें
  • नई open हुई window में Download e-EPIC पर click करें
  • अब अपना EPIC no. enter कर State को select करें
  • इसके बाद search button पर click करें
  • आगे दिए गए निर्देशों का पालन करके आप voter id card download कर सकते हैं।

Through e-EPIC “Voter Helpline” Mobile App

How to download e-EPIC “Voter Helpline” mobile App apk/iOS?

आप नीचे दिए गए links के जरिये Android/iOS app को अपने smartphone में download कर सकते हैं:

Android user: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.eci.citizen

iOS (Apple) user: https://apps.apple.com/in/app/voter-helpline/id1456535004

How to register through e-EPIC “Voter Helpline” mobile App apk/iOS?

  • e-EPIC Voter Helpline app download करने के बाद open कर लीजिये
  • अब New User पर click करें
  • अपना mobile number enter करें और SEND OTP पर click करें
  • आपके mobile number पर otp प्राप्त होगा
  • otp को enter करके VERIFY पर click करें
  • इसके बाद अन्य details enter करें जैसे कि email, EPIC number इत्यादि
  • password को set करें और Submit button पर click करें।

How to download e-EPIC Digital Voter Id Card through Mobile App?

  • e-EPIC Voter Helpline app download करने के बाद open कर लीजिये
  • अब अपना mobile number और password enter करें
  • Login Now पर click करें
  • अब PERSONAL VAULT पर click करें
  • यहां पर e-EPIC के नीचे Download पर click करें

मतदाता पहचान पत्र आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents required to apply for Voter ID)

मतदाता पहचान पत्र आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित हैं:

  • driving license
  • ration card
  • water bill
  • telephone bill
  • electricity bill
  • gas connection bill
  • income tax assessment order
  • Bank/Kisan post office current passbook
  • post later mail India post department
  • rent agreement
  • Indian passport

मतदाता पहचान पत्र में विधानसभा कैसे बदलें?

  • सबसे पहले NVSP portal पर Login करें
  • अब Migration to another place पर click करें
  • यहां पर दो option मिलेंगे: Migration outside your constituency, Migration within your constituency.
  • उचित option को select कर Next button पर click करें
  • जिससे आपका निर्वाचन क्षेत्र बदलने का form open हो जायेगा
  • यहां पर मांगी गयी details को सावधानीपूर्वक भरें
  • अब Submit button पर click करें
  • 15 या 20 दिनों के अंदर SMS या Email के माध्यम से मतदाता पहचान पत्र में निर्वाचन क्षेत्र बदलने से सम्बंधित जानकारी मिल जाएगी

वोटर आईडी कार्ड में निर्वाचन चुनाव क्षेत्र बदलने हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • Aadhaar Card
  • PAN Card
  • Driving License
  • Passport Size Photo
  • Indian Passport
  • Birth Certificate of Applicant

Voter ID Correction

  • NVSP portal में Login करें
  • अब Correction in personal details पर click करें
  • Self या family option में से select कर Next पर click करें
  • अब आपके सामने form open हो जायेगा
  • यहां पर details को सावधानी पूर्वक भरें
  • अब Submit button पर click करें

Frequently Asked Questions (FAQ)

e-EPIC क्या है?

e-EPIC एक गैर संपादन योग्य (non edited सुरक्षित पोर्टेबल दस्तावेज है, जिसमें फोटो, सुरक्षिक QR code, serial number आदि देखने को मिलता है।

e-EPIC कहां से download कर सकते हैं?

e-EPIC को आप https://voterportal.eci.gov.in/ या https://nvsp.in/से डाउनलोड कर सकते हैं;
Android user download: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.eci.citizen
iOS user download: https://apps.apple.com/in/app/voter-helpline/id1456535004

Epic के लिए कौन योग्य है?

सभी सामान्य मतदाता जिनके पास valid Epic number है, वो इसके लिए योग्य हैं।

Epic के लिए Mobile से registration कैसे करना होगा?

सबसे पहले आपकी उम्र 18 साल से अधिक की होनी चाहिए। इसके बाद चुनाव आयोग में जब आप वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाने के लिए mobile number भी register करवाना होगा।

e-Epic का file format क्या है?

e-Epic को पोर्टेबल दस्तावेज़ प्रारूप (पीडीएफ) में download कर सकते हैं।

e-Epic का file size क्या है?

250 KB

क्या मतदान केंद्र पर पहचान प्रमाण के रूप में e-EPIC print कर सकते हैं?

हां, मतदान केंद्र पर पहचान के प्रमाण के रूप में e-EPIC download कर print कर सकते हैं।

क्या smartphone पर e-EPIC download किया जा सकता है?

हां, Voter Helpline Mobile App के e-EPIC download किया जा सकता है।

यह भी देखें

Exit mobile version