Upstox Refer and Earn in Hindi | Upstox Referral Code [HJ9936]

Upstox refer and earn प्रोग्राम के द्वारा आप घर बैठे प्रत्येक referral से रूपये earn कर सकते हैं और अगर आप रोज 10 friend को भी refer करते हैं तो प्रतिदिन और हर महीने अच्छे रूपये कमा सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले upstox में अपना demat account open करना होगा। इस आर्टिकल में हम आपको Upstox Refer and Earn in Hindi के बारे में विस्तृत में जानकारी देंगे।

शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करने के लिए अगर आप कहीं से भी demat account open करते हैं तो आपसे इसके charge लिए जाते हैं लेकिन अगर आप यहां पर दिए गए referral code या referral link के जरिये upstox account open करते हैं तो आप demat account free में open कर सकते हैं; Referral link इस प्रकार है: https://link.upstox.com/vh6uz4HpDeQ6wXw27

Upstox Referral code 2021: HJ9936 & Upstox referral code App Download link

upstox refer and earn

Upstox App और Web version के बारे में

Upstox के द्वारा आप stocks, mutual funds, IPOs, digital gold में trading कर सकते हैं या यूँ कहें कि यह एक trading platform है। यहां पर आप अपने पसंद के mutual funds में भी invest कर सकते हैं। Upstox app को आप अपने smartphone में डाउनलोड कर account open कर सकते हैं या फिर इसके web version के through भी account open कर सकते हैं। Upstox में register करने के साथ साथ आपको Demat account भी open करना पड़ता है जो कि इस referral link के through free में open हो जाता है:- https://link.upstox.com/vh6uz4HpDeQ6wXw27

Upstox refer and earn प्रोग्राम से पैसे कैसे कमाएं?

Upstox में account open करने पर e-KYC के बाद जब account activate हो जाता है तो आप इसके refer and earn के जरिये unlimited money earn कर सकते हैं। प्रत्येक referral के आपको रूपये मिलते हैं जिनको आप बाद में अपने Bank account में भी withdrawal भी कर सकते हैं। ऐसा बिलकुल भी नहीं है कि Upstox refer and earn से प्राप्त रूपये से सिर्फ trade ही कर सकते हैं; बल्कि आपने जिस bank account को अपने upstox account से link किया है उस bank account में money withdraw कर सकते हैं।

Upstox Referral Code 2023

Upstox Pro Referral Download LinkDownload Now
Upstox Referral Code 2023HJ9936
Upstox Pro Referral BonusVary Day by Day
Upstox Pro Sign Up OfferBenefits Worth ₹4000 + Free Demat Account + 0 Brokerage for 30 Days
Upstox Pro App Size34 MB
Requires Android5.0 and up
Upstox Pro App Version2.0.6
Updated on30 January 2023

Upstox refer and earn money की maximum limit कितनी है?

Upstox refer and earn money की कोई भी maximum limit नहीं है, आप जितना चाहें उतना refer कर सकते हैं और प्रत्येक referral के रूपये आपको मिलते रहेंगे। इस प्रकार आप इसके द्वारा लाखों रूपये कमा सकते हैं।

Upstox refer and earn money को Bank account में withdraw कैसे करें?

Upstox refer and earn money को Bank account में आप आसानी से withdraw कर सकते हैं। Upstox में account open करते समय जिस bank account को आपने अपने upstox account से link किया होगा, उस bank account में आप इस Upstox refer and earn money को withdraw कर सकते हैं। आप अपने bank account में प्रतिदिन 7000/- रूपये तक withdrawal कर सकते हैं। इस प्रकार आप हर महीने लाखों रूपये तक अपने bank account में withdrawal कर सकते हैं।

Upstox refer and earn link – Open free demat account

Upstox Account create करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

Upstox Account create करने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित हैं:

  • Mobile number with Aadhar linked
  • PAN Card
  • Address Proof
  • Bank Account Details
  • Your Signature On White Paper

Upstox के जरिये trading करने के फायदे

  • यह stock market में invest करने का सबसे आसान, तेज और सुरक्षित तरीका है।
  • 100% paperless account opening
  • stock investments में zero brokerage है।
  • प्रत्येक stock का chart, financial data और सम्बंधित न्यूज़ इत्यादि जानकारी उपलब्ध है।
  • आप बिना register किये इसका demo version उपयोग कर सकते हैं।
  • stocks के साथ साथ आप Mutual funds में भी invest कर सकते हैं।
  • Direct mutual funds में invest करने पर कोई भी commission fees नहीं देनी होती है।
  • इसके साथ ही आप Digital Gold में भी invest कर सकते हैं।
  • Intraday और F&O में भी trading कर सकते हैं।
  • IPOs में भी invest कर सकते हैं।

Upstox Pro App में account कैसे create करें?

आप नीचे दिए गए steps को follow करके Upstox Pro App में account create कर सकते हैं:

  • सबसे पहले नीचे दिए गए link से Upstox app download कर लीजिये या आप upstox का web version भी उपयोग कर सकते हैं ????????
  • App open करने के बाद Create an Account पर click करें।
  • इसके बाद अपनी Email ID और Aadhar linked mobile number enter कर Send OTP पर click करें।
  • अगर Referral Code Id के लिए पूछा जा रहा है तो इसको डालें और मुफ्त सुविधाओं का लाभ उठाइये:- HJ9936
  • अब अपना PAN Number और Date Of Birth enter करें।
  • इसके बाद आपसे कुछ निजी जानकारियां पूछी जाएँगी जैसे कि gender, marital status, annual income इत्यादि।
  • Tax Residency Other than India पर NO पर click करके Terms को agree करें।
  • Terms agree करते हुए Yes पर click कर दें।
  • अब अपनी Bank account details डालिये जहां पर आप पैसे कमाना चाहते हैं।
  • अब white paper में अपने signature कीजिये और upload कर लीजिये।
  • Income Proof optional है जिसको upload करने की जरूरत नहीं है।
  • Refer Now को skip कर लीजिये।
  • अब E-Sign With Aadhaar OTP पर tap करें।
  • फिर Generation Page Link पर tap करें।
  • इसके बाद 12 digit का Aadhaar number enter करके captcha fill करें।
  • Send OTP पर click करके OTP verification कर लें।

Upstox refer and earn FAQs

मैं अपस्टॉक्स पर रेफर और कमाई कैसे करूं?

Step 1: यदि आपके पास पहले से कोई अपस्टॉक्स खाता नहीं है तो एक अपस्टॉक्स खाता बनाएं।
Step 2: अपस्टॉक्स ऐप या वेबसाइट पर “रेफर एंड अर्न” विकल्प देखें।
Step 3: अपने यूनिक रेफ़रल कोड को शेयर करें।
Step 4: आपके द्वाराशेयर किये हुए रेफरल लिंक से यदि कोई साइन अप करता है तो आप दोनों को आपके अपस्टॉक्स खातों में नकद बोनस प्राप्त होगा।
Step 5: प्राप्त की हुई बोनस राशि अपस्टॉक्स द्वारा निर्धारित नियमों और शर्तों के आधार पर अलग अलग हो सकती है।

रेफ़र एंड अर्न प्रोग्राम के तहत नियमों में बदलाव होता रहता है और प्राप्त धनराशि या बोनस में नियमों के आधार पर बदलाव हो सकता है।

मैं अपस्टॉक्स से कितना पैसा निकाल सकता हूं?

आमतौर पर आपके द्वारा अपस्टॉक्स से निकाली जा सकने वाली धनराशि की कोई सीमा नहीं होती है, लेकिन निकासी प्रक्रिया को पूरा होने में कुछ व्यावसायिक दिन लग सकते हैं। अपस्टॉक्स निकासी पर न्यूनतम निकासी राशि, निकासी प्रक्रिया शुल्क या अन्य शर्तों के बारे में आप कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं।

अपस्टॉक्स का मालिक कौन है?

अपस्टॉक्स का स्वामित्व RKSV Securities India Pvt Ltd. के पास है, जो मुंबई में स्थित एक वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी है। कंपनी की स्थापना 2010 में स्टॉक ट्रेडिंग को सभी के लिए सुलभ और सस्ता बनाने के उद्देश्य से रघु कुमार और जयंत लियू द्वारा की गई थी।

क्या अपस्टॉक्स उपयोग करने के लिए निःशुल्क है?

अपस्टॉक्स अपनी ट्रेडिंग सेवाओं के लिए शुल्क लेता है जो ट्रेड मूल्य के प्रतिशत पर आधारित होता है। डीमैट खाता रखरखाव और कॉल और व्यापार सेवाओं जैसी सेवाओं के लिए अन्य शुल्क भी हैं।

यह भी देखें:

Exit mobile version