छत्तीसगढ़ में परिवहन के साधन | Transportation in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में परिवहन के साधन (Transportation in Chhattisgarh) निम्नलिखित हैं:

सड़क मार्ग

  • राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 6 और 200 इससे होकर गुज़रते हैं।
  • राज्य में सड़कों की कुल लंबाई 34,930 कि.मी. है।
  • राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई 2,225 कि.मी., प्रांतीय राजमार्गों की लंबाई 3,213.50 कि.मी., ज़िला सड़कों की लंबाई 4,814 कि.मी.और ग्रामीण सड़कों की लंबाई 27,001 कि.मी. है।
  • उत्तर-दक्षिण को जोड़ने वाले दो तथा पूर्व-पश्चिम को जोड़ने वाले चार सड़क गलियारे बनाए जा रहे हैं जिनकी कुल लंबाई 3,106.75 कि.मी.है।
राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांककहाँ से कहाँ तकलम्बाई (किमी)
16जगदलपुर-गिदम-भोपाल पतनम-चंद्रपुर219.20
6राजनदागांव-दुर्ग-कोलकाता316.40
216सरायपाली-सारंगढ़-रायगढ़65.60
43रायपुर-जगदलपुर-विशाखापट्नम316.18
217रायपुर-महासमुंद-बागबाहरा-खरियार रोड-गोपालपुर86.60
12Aसीमागा-मंडला-चिल्की-बेमेतरा-जबलपुर156.60

रेल मार्ग

  • छत्तीसगढ़ में रेल सेवा 27 नवंबर 1888 से प्रारम्भ हुई है।
  • छत्तीसगढ़ मुख्यतः बिलासपुर रेलवे जोन में आता है।
  • दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर भारत का 16वां रेलवे जोन है।
  • छत्तीसगढ़ में रेल मार्ग (31 मार्च 2016 तक) की कुल लम्बाई 1213 किमी है।
  • छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर, मनेंद्रगढ़ तथा चांपा महत्त्वपूर्ण रेल जंक्शन हैं।

हवाई मार्ग

  • छ्त्तीसगढ़ में रायपुर और बिलासपुर में हवाई अड्डे हैं।
  • रायपुर नई दिल्लीनागपुरमुंबई और भुवनेश्वर के साथ दैनिक उडानों द्वारा जुड़ा है।
  • बिलासपुर, भिलाई, रायगढ़, जगदलपुर, अम्बिकापुर, कोरबा, जशपुरानगर और राजनांदगांव में हवाई पट्टियां हैं।
  • राज्य में कुल 09 हवाई पट्टी है
  1. नंदनी हवाई पट्टी- भिलाई (दुर्ग)
  2. चकरभाठा हवाई पट्टी- बिलासपुर
  3. जगदलपुर हवाई पट्टी- बस्तर
  4. दरिया हवाई पट्टी- अम्बिकापुर (सरगुजा)
  5. कोरबा हवाई पट्टी- कोरबा 
  6. जशपुर हवाई पट्टी -जशपुर 
  7. सारंगढ़ हवाई पट्टी -रायगढ़
  8. कोंडताराई हवाई पट्टी -रायगढ़
  9. माना हवाई पट्टी -रायपुर

जल परिवहन 

  • राज्य का एक मात्र जल परिवहन वाली नदी – शबरी 
  • लंबाई-173 किमी तक 
  • बैलाडीला से  कोंटा से  विशाखापट्नम तक है 
  • इसका उपयोग माल वाहक के रूप में लौह अयस्क ले जाने के लिए किया जाता है।

यह भी देखें ???????? छत्तीसगढ़ में खनिज संसाधन

Exit mobile version