SSC की फुल फॉर्म Staff Service Commission होती है।
S = Staff (कर्मचारी)
S = Selection (चयन)
C = Commission (आयोग)
- यह एक प्रकार की सरकारी संस्था है, एसएससी बोर्ड मुख्यत केंद्र सरकार के अंतर्गत आता है
- SSC कि स्थापना सन 1977 मे हुई थी
- इस सस्थान का काम भारत सरकार Indian Government की विभिन्न खाली पदो पर नौकरी नियुक्ति प्रदान करता है
- इसमे बहुत से नौकरी के अवसर निकलते है, जिसके बारे मे आप नीचे देख सकते हैं
- SSC CGL
- SSC CHSL
- SSC Steno
- SSC JE
- SSC CPO SI
- SSC CAPF
- SSC JHT
- SSC GD
Quick Links
SSC CGL Full Form
- SSC CGL Full Form: Combined Graduate Level Examination होती है,
- इसके अन्तर्गत उच्च पदो पर नौकरीया प्राप्त होती है, जैसे – खाद्य विभाग, आयकर विभाग, TAX, Inspector Etc.
SSC CGL एग्जाम को तीन फेज में बांटा गया है
1) Tier-I (Preliminary): यह ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव एग्जाम होता है जिसमे 100 सवाल होते है और कुल 200 मार्क्स का एग्जाम होता है. इस एग्जाम के चार भाग है और हर भाग 25 मार्क्स का होता है. हर सही जवाब के 2 मार्क्स मिलते है और गलत जवाब के लिए -0.5 की पेनल्टी लगाई जाती है.
- Reasoning
- Quantitative Aptitude
- English Language
- General Awareness
2) Tier-II (Mains): इस फेज में दो पेपर एक ही दिन होते है एक Quantitative Aptitude और दूसरा English. Quantitative Aptitude में 100 सवाल होते है 200 marks के और 2 hours में पेपर पूरा करना होता है. English के एग्जाम में 200 सवाल होते है 200 marks का पेपर होता है और इसे भी 2 hours में पूरा करना होता है.
3) Tier-III (Descriptive Test): यह 100 marks का पेपर होता है जिसे 1 hour में पूरा करना होता है इस पेपर में Essay/Precis/Letter /Application हिंदी या इंग्लिश भाषा में लिखना होता है.
Eligibility Criteria
1) SSC CGL एग्जाम देने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन डिग्री आपके पास होनी चाहिए.
2) SSC CHSL एग्जाम देने के लिए 12th पास होना जरुरी है.
3) आयु सीमा इस पर निर्भर करता है की आप किस पोस्ट की तैयारी कर रहे है वैसे आमतौर पर यह 18 से 27 साल के बीच होता है. आयु सीमा में छुट भी दि गयी है OBC/SC/ST उम्मीदवारों के लिए.
4) Qualification भी पोस्ट पर निर्भर करता है की आप किस पोस्ट की तैयारी कर रहे हो वैसे यह 10th से ग्रेजुएशन लेवल तक है.
SSC CHSL Full Form
SSC CHSL Full Form: Combined Higher Secondary Level Examination होती है।
SSC GD Full Form
SSC GD Full Form: SSC Constable General Duty है
SSC JHT Full Form
JHT: Junior Hindi Translator, Junior Translator, Senior Hindi Translator
SSC JE Full Form
SSC JE: SSC Junior Engineer
यह भी देखें
AM और PM की फुल फॉर्म क्या है? AM – PM Full form