Snaptube (2023) Download Youtube, Facebook, Instagram Videos

Snaptube Download Youtube, Facebook, Instagram Videos FreeSnaptube app के जरिये Youtube, Facebook, Whatsapp, Instagram videos को आसानी से download किया जा सकता है। यहां से आप streaming apps पर उपलब्ध videos को download कर सकते हैं। इस app की मदद से videos के साथ साथ audios भी download किये जा सकते हैं। Snaptube app को चीनी कंपनी Mobiuspace के द्वारा develop किया गया है।

कुल मिलाकर इस app की मदद से आप Facebook, Instagram, WhatsApp, YouTube और अन्य platform के videos भी download कर सकते हैं। Download करने के साथ साथ यहां पर देखने के लिए videos भी available है। Snaptube पर पाए जाने वाले popular platforms YouTube, Vimeo, FunnyorDie, Vine, VidMe, DailyMotion इत्यादि हैं। इसके साथ ही popular social media platforms Facebook, Instagram, Twitter भी यहां पर available हैं।

Snaptube App कैसे download करें?

snaptube

Snaptube App Google Play store पर available नहीं है। इसलिए इस app को आप search engine जैसे Google से search करके download कर सकते हैं। आप snaptube की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर सीधे Snaptube app को download कर सकते हैं। यह app download करने के लिए free में available है। App download करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का registration करने की जरुरत नहीं है। आपको अपने mobile की setting में security में जाकर Unknown Sources को on करना पड़ेगा। जिसके बाद इस app को install कर सकते हैं।

Steps to Download and Install Snaptube

  • Snaptube की आधिकारिक वेबसाइट में visit कर app को download करें
  • App download करने के बाद install करें
  • Install करते समय यह Phone की कुछ जानकारी access करने को कहेगा, जहां पर continue पर click करें
  • Privacy Policy को agree करें
  • App install हो चुकी है और use करने के लिए तैयार है

Snaptube App के फायदे

  • इस ऐप में कोई hidden term नहीं है और यह use करने में पूरी तरह से free है।
  • Snaptube app को आसानी से download किया जा सकता है।
  • Snap tube app में video के offline download का option भी मिल जाता है।
  • Videos download करने के साथ साथ यहां पर देखने के लिए videos भी available हैं।
  • आप बिना किसी buffering के videos को enjoy कर सकते हैं।
  • Video देखने के साथ साथ multitasking कर सकते हैं।
  • इसमें पहले से ही entertainment और social platforms हैं, अन्य platforms को यूज़र अपनी पसंद के मुताबिक़ आसानी से जोड़ सकता है।
  • यह app हिंदी भाषा को support करता है।
  • ad free video का लुफ्त लेने के लिए vip upgrade लेना पड़ेगा जिसके लिए केवल एक बार fee देनी पड़ती है।

Snaptube App से Video Download कैसे करें?

  • Snaptube app phone में install कर लेने के बाद app को open करें।
  • App को open करने पर Categories दिखाई देगी, पसंद की category को select करें।
  • More पर click करने पर आपको 23 से ज्यादा Categories दिखेगी जहाँ से आप video और audio को download कर सकते हैं।
  • इस app में Popular Video की list मिलेगी जहां से आप Popular Video को Direct download कर सकते हैं।
  • यहाँ से आप Youtube Video को भी download कर सकते हैं।
  • इसके साथ ही Search Bar में आप किसी Keyword को Search करके video download कर सकते हैं।
  • पसंद की video को app में open करने के बाद video download button दिखाई देगा जिस पर click करके video download कर सकते हैं।

यह भी देखें ???????? save from net Youtube Downloader – Free Download Youtube Video

Is Snaptube App safe to download

अगर कोई platform video download करने का option available नहीं कराती है तो वहाँ से किसी अन्य third party app से video को download करना पूरी तरह से illegal है। unknown apps को install करने से बचें और अपनी निजी जानकारियां इन apps पर ना दें। साइबर सिक्योरिटी फर्म Upstream Systems की report में Snap tube app को खतरनाक app बताया गया है। इनके मुताबिक़ इस app में न दिखने वाले ads हैं जिनपर click होने पर निजी जानकारिया leak हो सकती है। यहीं कारण है कि Google द्वारा इस app को अपने platform से हटा दिया गया है लेकिन third party app store पर यह download करने के लिए उपलब्ध है।

Disclaimer

MeraGK.in कभी भी ऐसी वेबसाइट या app का support नहीं करता है जो illegal तरीके से content को download करवाते हैं। यहां पर उपलब्ध जानकारी आपको जरूरी विषयों के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए है।

Exit mobile version