रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 – Full Match Schedule, Free Live Streaming

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज एक t-20 क्रिकेट सीरीज है जिसमे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाडियों को शामिल किया जाता है। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज को महाराष्ट्र के रोड सेफ्टी सेल के द्वारा बनाया गया है।

इस टूर्नामेंट को पहली बार मार्च 2020 में खेला गया लेकिन अभी कुछ मैच संपन्न हुए ही थे कि कोरोना महामारी के कारण टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया। अब यह टूर्नामेंट एक बार फिर से मार्च 2021 में खेला जायेगा जिसमे आप क्रिकेट के बड़े बड़े दिग्गजों को खेलते हुए देख सकते हैं, जैसे कि सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सेहवाग, केविन पीटरसन इत्यादि।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का उद्देश्य

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज, road safety world series

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का उद्देश्य भारत में सड़कों पर लोगों के व्यवहार के प्रति उनके मन को प्रभावित करना और बदलना है तथा सड़क सुरक्षा के महत्वों के बारे में जनता को जागरुक करना है। भारत सहित विश्व में सड़क दुर्घटना एक अहम समस्या है, जिसमे कईं लोग हर रोज अपनी जान गवां देते हैं।

जिसका कारण उनकी या किसी अन्य की लापरवाही होती है, इसलिए सरकार द्वारा सड़क दुर्घटना को कम करने और पूरी तरह से रोकने के लिए कईं कदम उठाये जा चुके हैं।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज को किसके द्वारा शुरू किया गया?

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज महाराष्ट्र के रोड सेफ्टी सेल के द्वारा की गयी एक पहल है, जिसमें सुनील गावस्कर द्वारा इस सीरीज के आयुक्त के रूप में Professional Management Group (PMG) के साथ भागीदारी की गई है। सचिन तेंदुलकर इस लीग के ब्रांड एंबेसडर हैं। Unacademy के द्वारा इस लीग को sponsor किया गया है और Viacom18 लीग का प्रसारण भागीदार है।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में शामिल टीमों की सूची

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में कुल 6 टीमें शामिल हैं जो निम् प्रकार हैं:

  • इंडिया लीजेंड्स
  • दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स
  • इंग्लैंड लीजेंड्स
  • वेस्टइंडीज लीजेंड्स
  • श्रीलंका लीजेंड्स
  • बांग्लादेश लीजेंड्स

Road Safety World Series Full Match Schedule and Match Timing

मैचदिनांकसमयदिन
इंडिया लीजेंड्स vs बांग्लादेश लीजेंड्स5 मार्च7:00 PMशुक्रवार
श्रीलंका लीजेंड्स vs वेस्टइंडीज लीजेंड्स6 मार्च7:00 PMशनिवार
इंग्लैंड लीजेंड्स vs बांग्लादेश लीजेंड्स7 मार्च7:00 PMरविवार
साउथ अफ्रीका लीजेंड्स vs श्रीलंका लीजेंड्स8 मार्च7:00 PMसोमवार
इंडिया लीजेंड्स vs इंग्लैंड लीजेंड्स9 मार्च7:00 PMमंगलवार
बांग्लादेश लीजेंड्स vs श्रीलंका लीजेंड्स10 मार्च7:00 PMबुधवार
इंग्लैंड लीजेंड्स vs साउथ अफ्रीका लीजेंड्स11 मार्च7:00 PMगुरुवार
बांग्लादेश लीजेंड्स vs वेस्टइंडीज लीजेंड्स12 मार्च7:00 PMशुक्रवार
इंडिया लीजेंड्स vs साउथ अफ्रीका लीजेंड्स13 मार्च7:00 PMशनिवार
श्रीलंका लीजेंड्स vs इंग्लैंड लीजेंड्स14 मार्च7:00 PMरविवार
साउथ अफ्रीका लीजेंड्स vs बांग्लादेश लीजेंड्स15 मार्च7:00 PMसोमवार
इंग्लैंड लीजेंड्स vs वेस्टइंडीज लीजेंड्स16 मार्च7:00 PMमंगलवार
सेमी-फाइनल 117 मार्च7:00 PMबुधवार
सेमी-फाइनल 219 मार्च7:00 PMशुक्रवार
फाइनल21 मार्च7:00 PMरविवार

Road Safety World Series full squads

इंडिया लीजेंड्स

सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, इरफान पठान, यूसुफ पठान, नमन ओझा, जहीर खान, प्रज्ञान ओझा, नोएल डेविड, मुनाफ पटेल और मनप्रीत गोनी

दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स

जोंटी रोड्स, एंटनी, बोजे, मोर्न वेन विक, गार्नेट क्रगर, रोजर टेलीमाचस, जस्टिन कैंप, अलविरो पीटरसन, एंड्रयू पुटिक, थांडी तशबल, लुट्स बोसमैन, लिलोड नॉरिस जोन्स, ज़ैंडर डी ब्रुइन और मोंडे ज़ोंडेकी

इंग्लैंड लीजेंड्स

केविन पीटरसन, ओवैस शाह, मोंटी पनेसर, निक कॉम्पटन, क्रिस ट्रेमलेट, कबीर अली, साजिद महमूद, फिल मस्टर्ड, क्रिस शॉफिल्ड, जेम्स ट्रिडवेल, जोनाथन ट्रॉट, रयान साइडबॉटम, उस्मान अफजल, मैथ्यू होगार्ड और जेम्स टिंडल

बांग्लादेश लीजेंड्स

अब्दुर रज्जाक, खालिद महमूद, नफीस इकबाल, मोहम्मद रफीक, खालिद मसूद, हन्नान सरकार, जावेद उमर, रजीन सालेह, मेहराब हुसैन, आफताब अहमद, आलमगीर कबीर, मोहम्मद शरीफ, मुशफिकुर रहमान और मामून उर रशीद

वेस्टइंडीज लीजेंड्स

ब्रायन लारा, पेड्रो कॉलिन्स, नरसिंह देओनारिन, टीनो बेस्ट, रिडले जैकब्स, सुलेमान बेन्ने, दीनानाथ रामनारायण, एडम सैनफोर्ड, विलियम पर्किंस, कार्ल हूपर, ड्वेन स्मिथ, रेयान ऑस्टिन और महेंद्र नागामुटू

श्रीलंका लीजेंड्स

सनथ जयसूर्या, उपुल थरंगा, तिलकरत्ने दिलशान, नुवान कुलसेकरा, चमारा सिल्वा, चिन्तका जयसिंघे, थिलन तुषारा, दम्मिका प्रसाद, रंगना हेराथ, चमारा कपुगेदरा, दुलांजना जिजेसिंघे, रसेल अर्नोल्ड, अजंता मेंडिस, परवीज महरुफ़, मंजुला प्रसाद और मलिंदा वर्नापुरा

Road Safety World Series Live Telecast/Live Streaming

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का लाइव टेलीकास्ट Colors Cineplex और Colors Rishtey tv channel पर किया जायेगा। आप Voot app और Jio TV पर भी लाइव मैच को ऑनलाइन देख सकते हैं। मैच के शुरू होने का समय शाम 7 बजे IST है।

Tickets book कहाँ से कर सकते हैं?

आप BookMyShow से online tickets book कर सकते हैं। Ticket Price 100 रूपये से शुरू है और 1500 रूपये तक है, भारत के मैचों के लिए ticket price 500 रूपये से शुरू है। Book करने के बाद आप अपनी पसंद की team और players का Live Action देख सकते हैं।

BookMyShow से online tickets book करने का link इस प्रकार है:

https://in.bookmyshow.com/sports/unacademy-road-safety-world-series/ET00306735

Steps to Book Tickets Online

  • सबसे पहले BookMyShow के ऊपर दिए हुए link में enter करें और अपनी city को select करें।
  • इसके बाद आपको जिस match के लिए ticket book करना है उसको select करें।
  • अब “Book” पर click कर दें।
  • फिर आप अपनी पसंद की seat को select कर लें।
  • अब एक popup खुलेगा, जहां पर आप सीटों की संख्या का चयन करें और Proceed पर click कर दें।
  • इस प्रकार आगे दिए गए निर्देशों का पालन कर Ticket Booking Confirmation आपको मिल जायेगा।

यह भी देखें

Exit mobile version