OK Google Kya Hai: ओके गूगल (OK Google) बोलकर आप अपने smartphone में call कर सकते हैं, sms लिख सकते हैं, alarm set कर सकते हैं या फिर कोई app खोलने जैसे इत्यादि कार्य कर सकते हैं।
Android Mobile में “Google app” की मदद से ये सभी कार्य किये जा सकते हैं। Android smartphone में ‘Ok Google’ बोलने से mobile को unlock किया जा सकता था लेकिन Google के द्वारा security को ध्यान में रखते हुए इस feature को remove कर दिया गया है।
Google के इस फीचर की सबसे बड़ी कमी यह थी कि इससे user की आवाज से मिलती जुलती आवाज वाले किसी और user के ओके गूगल बोलने से भी device unlock हो जाता था। इतना ही नहीं अगर किसी ने यूजर की आवाज को रिकॉर्ड कर Mobile के सामने Play कर दिया तो भी mobile आसानी से unlock हो जाता था।
Google Assistant से आप “ओके गूगल हिन्दी बोलो” या “टॉक टू मी इन हिन्दी” बोलकर हिंदी में बात कर सकते हैं। हिन्दी और अंग्रेजी के अलावा users अब मराठी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, बंगाली, गुजराती और मलयालय में भी Google Assistant से बात कर सकते हैं।
गूगल के उपाध्यक्ष (प्रोडक्ट मैनेजमेंट) मैनुएल ब्रांस्टेन ने एक बयान में कहा, “कई भारतीयों के लिए वॉयस तेजी से सर्च का पसंदीदा तरीका बनता जा रहा है, और आज हिन्दी दुनियाभर में अंग्रेजी के बाद दूसरी सबसे अधिक प्रयोग की जानेवाली असिस्टेंट की भाषा बन गई है।”
Quick Links
ओके गूगल कैसे प्रयोग करें?
- Google App को Playstore से download कर mobile में install कर लीजिये।
- Google App open करें और App की Setting में जाएँ
Settings > Voice > “Ok Google” Detection.
- यहाँ “From the Google app” और “From any screen” के सामने उपलब्ध विकल्प को on कर लीजिये
- अब आपको तीन बार “ओके गूगल” बोलना पड़ेगा, जिससे आपकी आवाज की पहचान हो सके
“ओके गूगल” बोल कर Smartphone में आप निम्न कार्य कर सकते हैं
- Call
- call नाम या call मोबाइल नंबर बोलें
- जैसे, call मोहन, call 987654321
- उस व्यक्ति को call लग जाएगी
- Send SMS
- Text व्यक्ति का नाम that सन्देश बोलें
- जैसे, Text Mohan that are you ok?
- Set Alarm
- Set an alarm – समय बोलें
- जैसे, Set an alarm for 7 AM
- सुबह सात बजे के लिए अलार्म सेट हो जायेगा
- Set Reminder
- Remind me to कार्य / Remember to do कार्य बोलें
- जैसे, Remind me to call Mohan at 5 PM
- शाम पांच बजे Mohan को कॉल करने के लिए Reminder आ जायेगा
- Open SMS
- open messaging या open अपने SMS app का नाम बोलें
- मोबाइल में उपलब्ध SMS app open हो जाएगी
- Create event in calender
- Create a calendar event for कार्यक्रम का नाम in स्थान at तारीख और समय बोलें
- जैसे, Create a calendar event for lunch in Time square Hotel at Sunday at 1 PM
- इससे आपके Google calender में यह event add हो जाएगा
- Bills
- My bills बोलें
- गूगल आपके Gmail account की जांच कर आपके आने वाले बिल आपको बता देगा
- आज या कल का कार्यक्रम देखें
- What’s my day look like tomorrow?” or “When’s my next meeting?”
- या इससे मिलते जुलते सवाल पूछ कर आप अपने आने वाले कार्यक्रम की जानकारी ले सकते है
- कहीं जाने का रास्ता देखें
- driving direction to a स्थान बोलें
- जैसे, driving direction to times square mall
- Ask Questions
- किसी भी प्रकार का सवाल पूछें
- जैसे, will it rain today? – क्या आज बारिश होगी?
- how old is Uttarakhand
- where was narendra modi born
- what time is it in new york
- Search for interview tips
- What the Tata stock price?
- what is 5 hectares is acres
- Watch Movies or Play songs
- play song गाने का नाम / watch फिल्म का नाम बोलें
- play song ‘kuch kuch hota hai’
- Watch Photos
- show me picture of विषय बोलें
- जैसे, show me pictures of Uttarakhand
- Read Email
- Open gmail बोलें
- Start WiFi
- Turn on Wi-Fi बोलें
- Increase Phone Volume
- Turn up the Volume बोलें
- Start Flash Light
- Tutn on flash light बोलें
- Close Airplane Mode
- Turn off airplane mode बोलें
- Start Bluetooth
- Turn on bluetooth बोलें
- Increase or Decrease Screen Brightness
- Dim the screen बोलें
- Open Website
- open वेबसाइट पता बोलें
- जैसे, open meragk.in
- Capture Photos
- Take a picture / Take a photo बोलें
- Record Video
- Record a video बोलें
- Open App
- open एप का नाम बोलें
- जैसें, open whatsapp
- Mobile Setting
- go to settings बोलें
- Translate
- what is HIndi for अंग्रेजी वाक्य/शब्द बोलें
- इस प्रकार आप किसी भी अंग्रेजी वाक्य का हिंदी या अन्य भाषा में अनुवाद कर सकते है
- Search nearby places
- where is nearest ATM/Petrol Pump इत्यादि बोलें
- इस प्रकार आप किसी भी प्रकार के नजदीकी स्थानों की जानकारी हासिल कर सकते है
- Speak sentence in other language
- how do you say Good Night in japanese बोलने से गूगल आपको बोल कर बताएगा कि क्या बोलें
- Current Location
- where am I बोलें
यह भी देखें