क्या अपने कभी जन सेवा केंद्र (Jan Seva Kendra) का नाम सुना है, शायद आप मे से कुछ लोग इसके बारे मे जानते होंगे परन्तु जो इसके बारे मे जानकारी नहीं रखते है वह हमारे आज के लेख से जन सेवा केंद्र के बारे मे सभी जानकारी प्राप्त कर लेंगे। जन सेवा केंद्रभारत सरकार द्वारा स्थापित किया गया एक ऐसा केंद्र है जिसकी मदद से ग्रामीण क्षेत्रों में आम लोगों तक सरकार की सभी योजनाओं को पहुंचाया जा सकता है।
अक्सर देखा गया है कि गावं मे रहने वाले लोग सरकारी सुविधाओ से वंचित रह जाते है। जिसे ध्यान मे रख कर भारत सरकार ने हर शहर के जिले में 5 किलोमीटर की दूरी पर एक जन सेवा केंद्र खोलने का निर्णय लिया है, जिसकी सहायता से आम लोगों को सारी सुविधाएं और सारी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इस केंद्र पर जाकर आम नागरिक सभी प्रकार के फॉर्म को भर सकता है।
आज के इस लेख में हम आपको जन सेवा केंद्र क्या है? (Jan Seva Kendra Kya Hai), यह क्यों जरूरी है, जन सेवा केंद्र कैसे खोलें (Jan Seva Kendra Kaise Khole) या इसमें रजिस्ट्रेशन कैसे करें (Jan Seva Kendra Registration), लॉग इन कैसे करें (Jan Seva Kendra Login) के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे इसके साथ ही इससे जुडी अन्य जानकरी भी आपके साथ साँझा करेंगे।
Quick Links
जन सेवा केंद्र क्या है? (Jan Seva Kendra Kya Hai)
भारत के प्रत्येक जिले में स्थानीय निवासियों को सरकारी योजना का लाभ पहुंचाने व नागरिक सेवा उपलब्ध कराने के लिए जन सेवा केंद्र की स्थापना की जा रही है। इस योजना के तहत आप भारत सरकार द्वारा शुरू की गई सभी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।
जन सेवा केंद्र यानी कि common service centre को केंद्र सरकार के द्वारा भारतीय निवासियों की सहायता के लिए खोला जा रहा है, इस योजना के अंतर्गत कई सुविधाएं है जैसे कि स्वास्थ्य संबंधी, शिक्षा, कृषि, मनोरंजन, वित्तीय, FMCG उत्पाद, बैंकिंग सेवाएं आदि। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि भारतीय नागरिकों को उच्च गुणवत्ता तथा लागत प्रभावी E-Governance जैसी सुविधाएं दी जा सके।
जन सेवा केंद्र क्यों जरूरी है
वर्तमान मे देखा गया है कि डिजिटल दुनिया में इंटरनेट हर व्यक्ति के जीवन का अहम हिस्सा है, जिसकी मदद से प्रत्येक आवश्यक जानकारी बहुत ही तेजी से फैलती है जो कि पहले के समय में संभव नहीं था। जन सेवा केंद्र में भी इंटरनेट की सहायता से सभी सरकारी फॉर्म, योजना और प्लान आम लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।
हम सभी जानते है कि भारत देश में भ्रष्टाचार एक अहम मुद्दा रहा है और हर सरकारी दफ्तर में बिना कुछ पैसे के कोई काम नहीं होता, यही सबसे बड़ा कारण है कि सरकार की योजनाएं जरूरतमंद लोगों तक नहीं पहुंच पाती थी, इसलिए भारत के हर गांव हर शहर में जन सेवा केंद्र का होना बहुत जरूरी है।
गरीबो की इन्ही परेशनियो को ध्यान मे रखकर भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी सरकारी योजना और प्लान को जन सेवा केंद्र के जरिए आम लोगों तक मुफ्त में पहुंचाया जा सके, ताकि उन्हें सभी प्रकार के लाभ प्राप्त हो।
जन सेवा केंद्र खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज
यदि आप जन सेवा केंद्र खोलना चाहते है तो उसके लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होना अनिवार्य है जैसे कि
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- कंप्यूटर प्रमाण पत्र
- दसवीं या बारहवीं पास का प्रमाण पत्र
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक पासबुक और कैंसिल चेक बुक
इसके साथ ही आपको कंप्यूटर और अंग्रेजी भाषा का ज्ञान भी होना चाहिये क्योकि इनके बिना आप जन सेवा केंद्र पर काम नहीं कर पाएंगे।
जन सेवा केंद्र में कौन-कौन सी सर्विसेस दी जाती है
जन सेवा केंद्र में 5 तरीके की सर्विसेस दी जाती है, पहली लोक सरकार सर्विसेस, दूसरी लोक बैंकिंग सर्विसेस, तीसरी लोक सुरक्षा सर्वे, चौथी लोक शिक्षा सर्विसेस और पांचवी लोक पे सर्विसेस।
- लोक सरकार सर्विसेस:- इस सर्विस के अंतर्गत सरकार द्वारा सभी योजनाओं और प्लान को रखा गया है, जैसे कि आधार कार्ड बनवाने की सुविधा, पैन कार्ड बनवाने की सुविधा, राशन कार्ड बनवाने की सुविधा व वोटर आईडी कार्ड बनवाने की सुविधा आदि।
- बैंकिंग सर्विसेस:- बैंकिंग सर्विसेज के अंतर्गत बैंक से जुड़ी सभी प्रकार की सर्विसेस दी जाती है जैसे कि अकाउंट खुलवाना, पैसा जमा करवाना या पैसा निकलवाना आदि।
- सुरक्षा सर्वे:- इस सर्विस के अंतर्गत आप किसी भी इंश्योरेंस कंपनी से कई प्रकार के इंश्योरेंस जैसे कि लाइफ इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, मोटर इंश्योरेंस आदि करवा सकते है।
- शिक्षा सर्विसेस:- शिक्षा सर्विसेस के अंतर्गत सरकार ने ई-शिक्षा सर्विस की शुरूआत की है, इस सर्विस के अंतर्गत आप लोक शिक्षा सर्विसेस के जरिए ऑनलाइन लेक्चर अटेंड कर सकते है। कंप्यूटर का कोई कोर्स या पर्सनालिटी डेवलपमेंट का कोर्स भी कर सकते है।
- पे सर्विसेस:– पे सर्विसेस यानि भुगतान सुविधा के अंतर्गत आप किसी भी पेमेंट का भुगतान ऑनलाइन कर सकते है जैसे कि बिजली का बिल भरना हो, मोबाइल रिचार्ज करना हो, डीटीएच रिचार्ज करना हो आदि। ऑनलाइन पेमेंट से जुडी सभी सुविधाएं इस सर्विस के भीतर शामिल है।
जन सेवा केंद्र खोलने के लिए जरूरी पात्रता
- जन सेवा केंद्र खोलने वाले आवेदक की उम्र 18 या उससे अधिक होनी चाहिए।
- यह केंद्र खोलने के लिए आवेदक के पास लैपटॉप या कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्टिविटी तथा इनवर्टर होना चाहिए।
- कंप्यूटर मे प्रयोग की जाने वाली RAM कम से कम 512 mb की होनी चाहिये
- वही कंप्यूटर हार्डवेयर का साइज़ 120 gb से कम नहीं होना चाहिये
- कंप्यूटर के अतिरिक्त प्रिंटर की सुविधा भी होनी चाहिये
- कंप्यूटर के साथ वेब कैमरा भी जुडा होना आवश्यक है
- इस केंद्र को खोलने के लिए आपके पास कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होनी चाहिए।
- यह केंद्र खोलने के लिए आपको हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
- इसके साथ ही जन सेवा केंद्र खोलने के लिए आपके पास एक अच्छी दुकान का होना भी अनिवार्य है, जो कम से कम 100 या 150 वर्ग मीटर मे हो।
- जन सेवा केंद्र खोलने के लिए कम से कम 1.25 लाख से लेकर 1.50 लाख तक का अनुमानित खर्च हो सकता है
जन सेवा केंद्र में रजिस्ट्रेशन फीस कितनी है?
जन सेवा केंद्र में पंजीकरण के लिए आपको कोई भी शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह बिल्कुल मुफ्त है।
जन सेवा केंद्र से पैसे कैसे कमाए?
यदि आप जन सेवा केंद्र से पैसा कमाने के इच्छुक है तो इसके लिए आपको लोगों की जरूरत के अनुसार काम आना चाहिये जैसे कि आप लोगों का आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते है, जिसके लिए आपको हर ट्रांजैक्शन के ऊपर कुछ कमीशन मिलता है।
इसके साथ ही आप मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, पेमेंट ट्रांसफर, बस या ट्रेन टिकट बुक करना, नौकरी के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना तथा एलआईसी प्रीमियम भरना आदि काम भी कर सकते है। जन सेवा केंद्र के तहत आप 20 से 30 हजार रुपए महीना कमा सकते है।
जन सेवा केंद्र कैसे खोलें (Jan Seva Kendra Kaise Khole)
आप सब अब जन सेवा केंद्र के बारे मे जान गए होगे कि यह सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट की योजना और प्लान का एक अहम हिस्सा है, इसलिए यह एक ऑथराइज्ड फैसिलिटेशन केंद्र है जिसकी सहायता से आम जनता सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ उठा सकती है।
देश के हर शहर में स्वतंत्र संस्था उपलब्ध है जो केंद्र और राज्य सरकार के लिए जन सेवा केंद्र खोलने का अधिकार रखता है। केंद्र खोलने के लिए एक बात का बेहद ध्यान रखें कि आपके पास केंद्र से जुड़ी हर चीजें होनी चाहिए जिससे कि आप आम लोगों की मदद आसानी से कर सकें।
आपको एक बात बता दे कि अलग अलग राज्यों मे इसका नाम अलग अलग है कही इसे जन सेवा केंद्र तो कही जन सेवा केंद्र कहा जाता है, लेकिन इसका उद्देश्य लोगो को सुविधाएं प्रदान करना ही है।
जन सेवा केंद्र खोलने के लिए आपको अपने शहर के डिस्ट्रिक्ट ऑफिस मे संपर्क करना होगा और वहाँ पर सभी दस्तावेज़ दिखा कर आप जन सेवा केंद्र खोल सकते है।
जन सेवा केंद्र ऑपरेटर क्या है (Jan Seva Operator)
जन सेवा केंद्र ऑपरेटर एक ऐसा व्यक्ति होता है जो कि common service centre का संचालन करता है, भारत का कोई भी नागरिक जो केंद्र द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाना चाहता है वे अपने शहर के नजदीकी जन सेवा केंद्र के ऑपरेटर के पास जाकर अपना आवेदन फॉर्म भर सकते है।
जन सेवा केंद्र ऑपरेटर की नियुक्ति किस प्रकार होती है
जन सेवा केंद्र ऑपरेटर की नियुक्ति के लिए जिला के कलेक्टर द्वारा निर्धारित योग्यता को पूरा करने वाला आवेदक आवेदन पत्र को भर सकता है। सभी प्राप्त आवेदन पत्र की जांच के पश्चात समक्ष प्राधिकारी के द्वारा की गई अनुशंसाओं के आधार पर जन सेवा केंद्र ऑपरेटर की नियुक्ति जिला के कलेक्टर के द्वारा की जाती है, लेकिन आवेदनकर्ता किसी भी तरफ के गैरकानूनी कार्य मे सम्मिलित नहीं होना चाहिये
जन सेवा केंद्र ऑपरेटर की नियुक्ति के लिए आवेदन कहां करना होता है।
जन सेवा केंद्र ऑपरेटर की नियुक्ति के लिए आप केंद्र की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म भर सकते है।
जन सेवा केंद्र में पंजीकरण के लिए क्या स्टेप है? (Jan Seva Kendra Registration 2023)
लोक सेवा में पंजीकरण करना बहुत ही आसान है इसके लिए हम आपको कुछ स्टेप्स बताएंगे जिसके जरिए आप आसानी से अपना पंजीकरण कर सकते है।
- पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले आप जन सेवा केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट में नीचे की तरफ आपको VLE Registration का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- इस स्टेप पर आप अपना मोबाइल नंबर और अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें।
- अब आपको ओटीपी विकल्प का चयन करके कैप्चा कोड डालना है।
- इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस स्टेप पर आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आएगा जिसमें लिखा होगा कि I hereby state that i have…यहां आपको छोटे से बॉक्स में टिक करके सबमिट कर देना है।
- इसके बाद आपको जनरेट ओटीपी का विकल्प दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है।
- अब आप के पंजीकरण मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे आपको डालना है इससे आपका आधार कार्ड वेरीफाई हो जाएगा।
- इस स्टेप पर आपके सामने कीओस्क फॉर्म आएगा जिसमें आपको अपना नाम, पता आदि सब भर के कंटिन्यू विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको अपनी बैंकिंग डीटेल्स भरनी है और फिर कंटिन्यू विकल्प पर क्लिक करना है।
- इस स्टेप पर आपको अपने दुकान की फोटो दर्ज करनी है।
- अब आपके सामने रिव्यू पेज ओपन होकर आ जाएगा जिसमें आपको अपने सारे डाक्यूमेंट्स को एक बार फिर से चेक करना है और एग्री एंड सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपको 45 दिन तक इंतजार करना है और फिर आपके दर्ज किए गए ईमेल आईडी पर आपको एक मेल आएगा जिसमें आपका आईडी और पासवर्ड रहेगा। इसके बाद आप जन सेवा केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आईडी पासवर्ड डालकर लॉगिन करके काम करना शुरू कर सकते है।
जन सेवा केंद्र में पंजीकरण स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया (Jan Seva Kendra Registration Status Check)
अगर आप अपना पंजीकरण स्टेटस चेक करना चाहते है तो आप हमारे बताए हुए स्टेप्स को फॉलो करके अपना पंजीकरण स्टेटस देख सकते है।
- सबसे पहले आप जन सेवा केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
- इस स्टेप पर आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा जहां पर आपको रजिस्ट्रेशन लिंक ढूंढ कर क्लिक करना है।
- अब आप नो योर रजिस्ट्रेशन स्टेटस के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आएगा जिसमें आपको अपना नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर आदि जानकारी भरनी है।
- इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
- इस स्टेप पर आपके सामने आपका रजिस्ट्रेशन स्टेटस दिखने लगेगा। इसके साथ ही अगर आप चाहे तो कस्टमर केयर की मदद लेकर भी अपना रजिस्ट्रेशन स्टेटस देख सकते है।
जन सेवा केंद्र की वेबसाइट पर लॉगिन करने की प्रक्रिया (Jan Seva Kendra Login)
सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको आपका लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिल जाता है। यदि आप जन सेवा केंद्र की वेबसाइट पर लॉगिन करने में परेशानी का सामना कर रहे है तो हम आपको यहां लॉगिन करने की प्रक्रिया बता रहे है जिससे आप आसानी से लॉगिन कर सकते है:-
- जन सेवा केंद्र की वेबसाइट पर लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आपको केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा यहां पर आपको लॉगिन आइकन पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपना यूजर नेम और आईडी पासवर्ड डालकर लॉगिन आइकन पर क्लिक करना है, अब आप केंद्र की अधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन हो चुके है।
- यदि आप जन सेवा केंद्र की वेबसाइट पर पहली बार लॉगिन कर रहे है तो इसमें आपको अपना बैंकिंग डिटेल और जीएसटी नंबर भी डालना होगा यदि आपके पास यह दोनों नहीं है तो आप इस विकल्प को छोड़ कर आगे बढ़ सकते है।
- इस स्टेप पर आपको जन सेवा केंद्र की सभी सेवाएं उपलब्ध दिखने लगेगी, आप जिस भी सेवा का लाभ उठाना चाहते है उस पर क्लिक कर सकते है।
जन सेवा केंद्र लिस्ट 2023
जन सेवा केंद्र लिस्ट 2023 को आप यहाँ पर देख सकते हैं: www.csclocator.com; यहाँ पर आपको अपने राज्य को चुनना पड़ता है, उसके बाद अपना जिला और तहसील का चुनाव करके आप उस क्षेत्र के सभी जन सेवा केंद्र की लिस्ट देख सकते हैं।
जन सेवा केंद्र से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (FAQs)
जन सेवा केंद्र का मतलब क्या है?
भारत सरकार द्वारा लोगो की मदद के लिए खोले गए सेंटर जिसकी मदद से ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं को पहुंचाया जा सके।
जन सेवा केंद्र मे क्या काम होते है?
जन सेवा केंद्र मे आप सभी तरह के दस्तावेज़ जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र व ऑनलाइन पेमेंट से जुड़े सभी काम होते है।
जन सेवा केंद्र में रजिस्ट्रेशन के लिए फीस कितनी है?
जन सेवा केंद्र मे रजिस्ट्रेशन के लिए कोई भी फीस नहीं ली जाती है।
जन सेवा केंद्र खोलने मे कितना पैसा लगेगा?
जन सेवा केंद्र 1.25 से 1.50 लाख रुपए तक का खर्च आ सकता है।
निष्कर्ष
आज इस लेख के जरिये हमने आपको जन सेवा केंद्र क्या है? (Jan Seva Kendra kya hai) यह क्यों जरूरी है या इसमें रजिस्ट्रेशन कैसे करें (Jan Seva Kendra Registration), जन सेवा केंद्र कैसे खोलें (Jan Seva Kendra Kaise Khole) के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की है; इसके साथ ही हमने आपको जन सेवा केंद्र से सम्बंधित अन्य प्रश्नों का उत्तर देने की कोशिश भी की है। उम्मीद है आपको हमारा लेख पसंद आया होगा अगर आपके मन मे जन सेवा केंद्र से जुडा कोई प्रश्न है तो आप हमें ईमेल के जरिये पूछ सकते है।
यह भी देखें