आईपीएल 2023 Schedule, टीमें, इतिहास | IPL 2023 Schedule, Teams, History

आईपीएल का पूरा नाम Indian Premier League है जो कि एक t-20 Cricket league है। आईपीएल का आयोजन हर साल भारत द्वारा किया जाता है। इस cricket league में भारत के players के साथ साथ अन्य देशों के players भी भाग लेते हैं।

यह 20-20 overs का game होता है जो कि cricket का एक हिसाब से short form है। इस cricket league में जो टीमें हिस्सा लेती हैं वे भारतीय शहरों या राज्यों को represent करती हैं।

आईपीएल का आयोजन March, April और May के महीनों के दौरान किया जाता है। इसमें हिस्सा लेने वाली टीमों की संख्या 8 है जो निम्न प्रकार है: मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली डेयरडेविल्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, किंग्स इलेवन पंजाब।

इस cricket tournament को पूरी दुनियाभर में काफी पसंद किया जाता है। आईपीएल को क्रिकेट का महासंग्राम कहा जाता है। आईपीएल में अलग अलग देशों के फ़्रेंचाइज़ खिलाड़ियों एक दूसरे के साथ जबरदस्त प्रतिस्पर्धा के साथ खेल खेलते हैं।

आईपीएल से जुड़ी जानकारी

ipl
कब हुई आईपीएल की घोषणा13 सितंबर, 2007
आईपीएल की फुल फॉर्मइंडियन प्रीमियर लीग
किसके अधीन हुई शुरुआतबीसीसीआई
कब खेला गया था पहला सीजन2008
अब तक खेले गए सीजन12
किस महीने खेला जाता है ये लीगअप्रैल से मई तक
लीग में हिस्सा लेने वाली कुल टीमेंआठ
एक टीम में कितने होते हैं खिलाड़ी11
मिलने वाली इनाम राशि20 करोड़ रुपए
आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.iplt20.com/ 

आईपीएल की शुरुआत कब हुई?

बीसीसीआई (बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंइिया) के द्वारा आईपीएल को शुरू करने की घोषणा साल 2007 में की गयी थी और इस घोषणा के एक साल बाद ही इस लीग को शुरू कर दिया गया था। वहीँ इसे Lalit Modi का brainchild भी कहा जाता है।

ये ही इस league के founder और पूर्व commissioner थे। आईपीएल का पहला match 18 अप्रैल 2008 को खेला गया था। तब इसमें आठ टीमों ने हिस्सा लिया था। सबसे पहली बार आईपीएल राजस्थान रॉयल्स ने जीता था।

अभी तक सबसे ज्यादा बार इस टाइटल को चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता है। यहां पर देशी ही नहीं विदेशी खिलाड़ी भी इस लीग का हिस्‍सा बनने को बेताब रहते हैं।

आईपीएल का इतिहास (History of IPL)

आईपीएल की शुरुआत BCCI के द्वारा की गयी थी। सन 2008 में आईपीएल का पहला tournament खेला गया। अभी तक इसके 12 संस्करण (12th Season) खेले जा चुके हैं। वर्ष 2008 से लेकर 2012 तक आईपीएल को DLF द्वारा sponsor किया गया था।

वर्ष 2013 से लेकर 2015 तक इसे Pepsi ने Sponsor किया था। Pepsi ने करीब $72 million का payment किया था और यह contract अगले पांच वर्षों के लिए sign किया गया था लेकिन सन 2015 में Pepsi से ये sponsorship एक Chinese smartphone company Vivo ने अगले दो वर्षों के लिए ले ली और उसके बाद अब तक इसकी sponsorship VIVO के पास है।

इसमें कुछ Spot fixing के issues भी दो teams के खिलाफ सामने आये – Chennai Super Kings और Rajasthan Royals. सन 2015 में, इन दोनों टीमों को दो वर्षों के लिए suspend कर दिया गया और इसके बदले में दो नयी franchises को establish किया गया – Rising Pune Supergiants और Gujarat Lions.

इसमें पिछले 10 वर्षों के अंदर 13 अलग अलग टीमें हिस्सा ले चुकी हैं। इनमें से पांच टीम अब टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि बीसीसीआई ने अनुबंध के उल्लंघन के लिए इनकी फ्रेंचाइजी को समाप्त कर दिया था।

आईपीएल 2021 Teams

आईपीएल के 2021 संस्करण के लिए टीमों की list सामने आ चुकी है। साल 2021 में इंडियन प्रीमियर लीग में भाग लेने वाली टीम – आईपीएल 2021 Teams इस प्रकार है:

मुंबई इंडियंस (MI)

रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक, आदित्‍य तारे, सौरभ तिवारी, जसप्रीत बुमराह, धवल कुलकर्णी, ट्रेंट बोल्‍ट, जयंत यादव, सूर्यकुमार यादव, कीरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, क्रिस लिन, राहुल चाहर, हार्दिक पंड्या, अनमोलप्रीत सिंह, मोहसिन खान, अनुकूल रॉय, इशान किशन, नाथन कुल्टर नाइल, पीयूष चावला , युद्धवीर चरक, मार्को जैनसन, अर्जुन तेंदुलकर, एडम मिल्ने और जिमी नीशम

पंजाब किंग्स (KXIP)

केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, प्रबसिमरन सिंह, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), सरफराज खान, दीपक हुड्डा, मुरुगन अश्विन, दर्शन नालकांडे, रवि बिश्नोई, हरप्रीत बराड़, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, इशान पोरेल , क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, झाय रिचर्डसन, शाहरुख खान, रिले मेरेडिथ, मोइसेस हेनरिक्स, जलज सक्सेना, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलन और सौरभ कुमार

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

इयोन मोर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, नीतीश राणा, प्रिसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नारेन, पैट कमिंस, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती , टिम सीफर्ट, शाकिब अल हसन , शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोरा, करुण नायर, हरभजन सिंह, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर और पवन नेगी

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एन जगदीसन (विकेटकीपर), रॉबिन उथप्पा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सैम कर्रन, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, आर साई किशोर, मिशेल सैंटनर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, लुंगी नगिडी, जोश हेज़लवुड, केएम आसिफ, मोइन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, एम हरि शंकर रेड्डी, के भगत वर्मा और सी हरि निशांत

दिल्ली कैपिटल (DC)

श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, आर अश्विन, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, ललित यादव, प्रवीण दुबे, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, इशांत शर्मा, आवेश खान, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान मेरीवाला, एम सिद्दार्थ, टॉम करन और सैम बिलिंग्स

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

डेविड वॉर्नर (कप्तान), केन विलियमसन, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, विराट सिंह, जॉनी बेयरस्टो, रिद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, मिशेल मार्श, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, बसिल थम्पी, शाहबाज नदीम, जगदीशा सुचित, केदार जाधव और मुजीब उर रहमान

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)

विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, जोश फिलिप (विकेटकीपर), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), पवन देशपांडे, वाशिंगटन सुंदर, डेनियल सैम्स, युजवेंद्र चहल, एडम जैम्पा, शाहबाज़ अहमद, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, केन रिचर्डसन, हर्षल पटेल, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, काइल जैमीसन, डैनियल क्रिश्चियन, सुयश प्रभुदेसाई और केएस भारत

राजस्थान रॉयल्स (RR)

संजू सैमसन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, डेविड मिलर, मयंक मार्कंडे, राहुल तेवतिया, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, एंड्रयू टॉय, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, कार्तिक त्यागी, शिवम दूबे, क्रिस मॉरिस, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, केसी करियप्पा, लियाम लिविंगस्टोन, कुलदीप यादव और आकाश सिंह

इंडियन प्रीमियर लीग की विजेता टीम (IPL Winner Team List)

सालचैंपियन टीमरनर अपमैन ऑफ द सीरीज
2008राजस्थान रॉयल्सचेन्नई सुपर किंग्सशेन वॉटसन
2009डेक्कन चार्जर्स हैदराबादरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरएडम गिलक्रिस्ट
2010चेन्नई सुपर किंग्समुंबई इंडियंससचिन तेंदुलकर
2011चेन्नई सुपर किंग्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरक्रिस गेल
2012कोलकाता नाइट राइडर्सचेन्नई सुपर किंग्ससुनील नारेन
2013मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्सशेन वॉटसन
2014कोलकाता नाइट राइडर्सकिंग्स इलेवन पंजाबग्लेन मैक्सवेल
2015मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्सआंद्रे रसेल
2016सनराइजर्स हैदराबादरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरविराट कोहली
2017मुंबई इंडियंसराइजिंग पुणे सुपरजायंट्सबेन स्टोक्स
2018चेन्नई सुपर किंग्ससनराइजर्स हैदराबादसुनील नारेन
2019मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्सआंद्रे रसेल

IPL Orange Cap Winners List

आईपीएल के season में जो बल्लेबाज सबसे अधिक रन बनाते हैं उनको Orange Cap दी जाती है –

सालविजेता खिलाड़ीपारीरनउच्चतम स्कोरऔसतस्ट्राइट रेक
2008शॉन मार्श (किंग्स इलेवन पंजाब)1161611568.44139.68
2009मैथ्यू हेडन (चेन्नई सुपर किंग्स)125728952144.81
2010सचिन तेंदुलकर (मुंबई इंडियंस)156188947.53132.61
2011क्रिस गेल (आरसीबी)1260810767.55183.13
2012क्रिस गेल (आरसीबी)1473312861.08160.74
2013माइकल हसी (सीएसके)177339552.35129.5
2014रॉबिन उथप्पा (केकेआर)166608344137.78
2015डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद)145629143.23156.54
2016विराट कोहली (आरसीबी)1697311381.08152.03
2017डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद)1464112658.27141.81
2018केन विलियमसन (सनराइजर्स हैदराबाद)177358452.5142.44
2019डेविड वार्नर (सनराइजर्स हैदराबाद)12692100*69.20143.86

IPL Purple Cap Winners List

आईपीएल के season में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को Purple Cap दी जाती है –

सालगेंदबाजटीमविकेटइकॉनमी
2008सोहेल तनवीरराजस्थान रॉयल्स22 विकेट6.49
2009आर पी सिंहडेक्कन चार्जर23 विकेट6.98
2010प्रग्यान ओझाडेक्कन चार्जर21 विकेट7.29
2011लसिथ मलिंगामुंबई इंडियन28 विकेट5.95
2012मोर्न मोर्केलदिल्ली डेयरडेविल्स25 विकेट7.19
2013ड्वेन ब्रावोचेन्नई सुपर किंग्स32 विकेट7.95
2014मोहित शर्माचेन्नई सुपर किंग्स23 विकेट8.39
2015ड्वेन ब्रावोचेन्नई सुपर किंग्स24 विकेट8.14
2016भुवनेश्वर कुमारसनराइजर्स हैदराबाद23 विकेट7.42
2017भुवनेश्वर कुमारसनराइजर्स हैदराबाद26 विकेट7.05
2018एंड्रूय टाईकिंग्स इलेवन पंजाब24 विकेट8.00
2019इमरान ताहिरचेन्नई सुपर किंग्स26 विकेट6.69

आईपीएल को देखिये Hotstar पर

Hotstar के पास आईपीएल के exclusive digital telecast rights हैं जहां पर आप IPL को live देख सकते हैं। इसमें आपको बहुत सारे exciting features भी देखने को मिल जायेंगे जैसे कि ball-by-ball predictor game, emojis, multi-cam feed etc. Hotstar में पहले IPL free में देखा जा सकता था लेकिन अब अगर आपने subscription नहीं लिया है तो आप 5 minute तक ही live feed देख सकते हैं। इसके बाद आपको subscription pack लेना पड़ता है।

Hotstar subscription plans to watch IPL

Hotstar का subscription plan लेकर आप आईपीएल के साथ अन्य live match भी enjoy कर सकते हैं। यहां पर “all sports subscription” plan देखने को मिल जाता है जिसके तहत आप Rs. 299 annually charge पर Sports channel को देख सकते हैं।

इसके अलावा यहां पर Hotstar VIP subscription pack के तहत Rs. 365 annually charge पर भी live channels को enjoy कर सकते हैं। Hotstar’s all-sports subscription plan लेकर आप आईपीएल के साथ साथ अन्य sports जैसे कि Football, Tennis, Cricket, Formula 1, Kabaddi, Badminton इत्यादि की live feed को देख सकते हैं।

आईपीएल को फ्री में कैसे देखें?

आईपीएल matches को आप free में अपने smartphone में देख सकते हैं जिसके steps नीचे दिए गए हैं:

  • Device को internet से connect कर लीजिये, इसके लिए working Reliance Jio या Airtel connection होना चाहिए।
  • Hotstar app अपने phone में Google Play Store या Apple app store से download कर install कर लीजिये
  • अब यदि आपके पास jio connection है तो jio tv और यदि airtel connection है तो airtel tv को अपने smartphone में install कर लीजिये
  • Jio tv या Airtel TV open कर लीजिये, यहां पर आप live match feed देख सकते हैं
  • JioTV या Airtel TV आपको Hotstar app में redirect कर देगा और आप अपने smartphone में match की live streaming देख सकते हैं

IPL Match Format

  • आईपीएल में participate करने वाली हर team को दूसरी team के साथ दो दो मुकाबले खेलने होते हैं
  • अपने सभी मुकाबलों को खेलने के बाद जो team top 4 में आती हैं वो playoffs के लिए qualify कर लेती हैं
  • playoffs में top 2 teams के बीच मुकाबला होता है और जीतने वाली team final में जगह बना लेती है
  • हारने वाली टीम को फाइनल में जगह बनाने के लिए एक और मौका मिलता है और तीसरे और चौथे नंबर की टीमों के बीच हुए मुकाबले में जीती गई टीम के साथ यह match खेला जाता है
  • जीती गयी team final में प्रवेश कर लेती है
  • top 2 teams में हारी गयी team को final में जगह बनाने के लिए दूसरा मौका मिल जाता है

आईपीएल में होने वाली नीलामी

कोई भी टीम की फ्रेंचाइजी तीन तरह से प्लेयर्स को हासिल कर सकती हैं:

  • ऑक्शन
  • ट्रेडिंग विंडो (एक टीम दूसरी टीम के साथ खिलाड़ियों को एक्सचेंज करती है)
  • अनुपलब्ध खिलाड़ियों के लिए प्रतिस्थापन पर हस्ताक्षर (signing replacements for unavailable players)

नीलामी की प्रक्रिया (Auction Process):

  • आईपीएल की नीलामी की प्रक्रिया में फ्रेंचाइजी टीम के मालिक के द्वारा अपने मनपसंद प्लेयर्स को हासिल करने के लिए बोली लगाई जाती है।
  • Players के लिए पहले से base prize तय किया जाता है और इस base prize से ऊपर फ्रेंचाइजी टीम के मालिक बोली लगाते हैं।
  • हर फ्रेंचाइजी अपने 3 प्लेयर्स को retain यानी auction से पहले ही खरीद सकती है और फ्रेंचाइजी के पास ‘right to match’ को इस्तेमाल करने की भी ताकत होती है।

How to Retain Players in IPL

Auction शुरू होने से पहले फ्रेंचाइजी टीम के मालिक अधिकतम तीन players को अपनी team में retain या बनाये रख सकती है। ऐसा करने पर auction के दौरान retain किये गए खिलाड़ियों की नीलामी नहीं लगती है। अपनी टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को अपनी टीम का हिस्सा बनाए रखने के लिए retain का इस्तेमाल किया जाता है। हालाकिं ये फ्रेंचाइजी पर निर्भर होता है कि वो अपने किसी खिलाड़ी को retain करना चाहती है कि नहीं।

Price to retain players

तीन प्लेयर्स को रिटेन करने की कीमत

फ्रेंचाइजी के द्वारा अपने तीन प्लेयर्स को retain करने के लिए उन्होंने क्रमशः कीमत देनी पड़ती है:

  • पहले खिलाड़ी के लिए 15 करोड़ रुपये,
  • दूसरे खिलाड़ी के लिए 11 करोड़ रुपये
  • तीसरे खिलाड़ी के लिए 7 करोड़ रुपये.

इस तरह से auction के लिए तय की गई राशि में से उस फ्रेंचाइजी के 33 करोड़ रुपए कम हो जाते हैं.

दो प्लेयर्स को रिटेन करने की कीमत

फ्रेंचाइजी के द्वारा अपने दो players को retain करने पर उन प्लेयर्स के लिए उन्होंने क्रमशः कीमत देनी पड़ती है:

  • पहले खिलाड़ी के लिए 12.5 करोड़ रुपये
  • दूसरे खिलाड़ी के लिए 8.5 करोड़ रुपये

इस तरह से auction के लिए तय की गई राशि में से उस फ्रेंचाइजी के 21 करोड़ रुपए कम हो जाते हैं.

एक प्लेयर्स को रिटेन करने की कीमत

फ्रेंचाइजी के द्वारा अपने एक player को retain करने के लिए उन्होंने 12.5 करोड़ रुपये देने पड़ते है. जिसके बाद ये राशि auction के लिए तय की गई राशि में से काट ली जाती है।

क्या होता है Right To Match?

Right To Match एक प्रकार का अधिकार है जिसके द्वारा फ्रेंचाइजी अपनी team के बाइक हुए players को हासिल कर सकती है। उदाहरण के लिए यदि फ्रेंचाइजी अपने किसी player को retain नहीं करती है और वह player auction के द्वारा दूसरी team को बिक जाता है तो उस player को वापस से अपनी टीम का हिस्सा बनाने के लिए फ्रेंचाइजी auction की प्रक्रिया खत्म होने के बाद इस card की मदद से उसे हासिल कर सकती है। जिससे वह player पुरानी फ्रेंचाइजी के पास वापस चला जाता है। Player की फ्रेंचाइजी टीम को उसको अपनी टीम में शामिल करने के लिए उतने ही पैसे देने होते हैं, जितनी राशि में उसे दूसरी फ्रेंचाइजी द्वारा खरीदा जाता है।

IPL 2021 schedule

IPL 2021 schedule इस प्रकार है:

दिन और तारीखमैचटाइममैदान
9 अप्रैल, 2021, शुक्रवारमुंबई इंडियंस vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर7:30 शामचेन्नै
10 अप्रैल, 2021, शनिवारचेन्नै सुपर किंग्स vs दिल्ली कैपिटल्स7:30 शाममुंबई
11 अप्रैल, 2021, रविवारसनराइजर्स हैदराबाद vs कोलकाता नाइट राइडर्स7:30 शामचेन्नै
12 अप्रैल, 2021, सोमवारराजस्थान रॉयल्स vs पंजाब किंग्स7:30 शाममुंबई
13 अप्रैल, 2021, मंगलवारकोलकाता नाइट राइडर्स vs मुंबई इंडियंस7:30 शामचेन्नै
14 अप्रैल, 2021, बुधवारसनराइजर्स हैदराबाद vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर7:30 शामचेन्नै
15 अप्रैल, 2021, गुरुवारराजस्थान रॉयल्स vs दिल्ली कैपिटल्स7:30 शाममुंबई
16 अप्रैल, 2021, शुक्रवारपंजाब किंग्स vs चेन्नै सुपर किंग्स7:30 शाममुंबई
17 अप्रैल, 2021, शनिवारमुंबई इंडियंस vs सनराइजर्स हैदराबाद7:30 शामचेन्नै
18 अप्रैल, 2021, रविवाररॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs कोलकाता नाइट राइडर्स3:30 दोपहरचेन्नै
18 अप्रैल, 2021, रविवारदिल्ली कैपिटल्स vs पंजाब किंग्स7:30 शाममुंबई
19 अप्रैल, 2021, सोमवारचेन्नै सुपर किंग्स vs राजस्थान रॉयल्स7:30 शाममुंबई
20 अप्रैल, 2021, मंगलवारदिल्ली कैपिटल्स vs मुंबई इंडियंस7:30 शामचेन्नै
21 अप्रैल, 2021, बुधवारपंजाब किंग्स vs सनराइजर्स हैदराबाद3:30 दोपहरचेन्नै
21 अप्रैल, 2021, बुधवारकोलकाता नाइट राइडर्स vs चेन्नै सुपर किंग्स7:30 शाममुंबई
22 अप्रैल, 2021, गुरुवाररॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs राजस्थान रॉयल्स7:30 शाममुंबई
23 अप्रैल, 2021, शुक्रवारपंजाब किंग्स vs मुंबई इंडियंस7:30 शामचेन्नै
24 अप्रैल, 2021, शनिवारराजस्थान रॉयल्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स7:30 शाममुंबई
25 अप्रैल, 2021, रविवारचेन्नै सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर3:30 दोपहरमुंबई
25 अप्रैल, 2021, रविवारसनराइजर्स हैदराबाद vs दिल्ली कैपिटल्स7:30 शामचेन्नै
26 अप्रैल, 2021, सोमवारपंजाब किंग्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स7:30 शामअहमदाबाद
27 अप्रैल, 2021, मंगलवारदिल्ली कैपिटल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर7:30 शामअहमदाबाद
28 अप्रैल, 2021, बुधवारचेन्नै सुपर किंग्स vs सनराइजर्स हैदराबाद7:30 शामदिल्ली
29 अप्रैल, 2021, गुरुवारमुंबई इंडियंस vs राजस्थान रॉयल्स3:30 दोपहरदिल्ली
29 अप्रैल, 2021, गुरुवारदिल्ली कैपिटल्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स7:30 शामअहमदाबाद
30 अप्रैल, 2021, शुक्रवारपंजाब किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर7:30 शामअहमदाबाद
1 मई, 2021, शनिवारमुंबई इंडियंस vs चेन्नै सुपर किंग्स7:30 शामदिल्ली
2 मई, 2021, रविवारराजस्थान रॉयल्स vs सनराइजर्स हैदराबाद3:30 दोपहरदिल्ली
2 मई, 2021, रविवारपंजाब किंग्स vs दिल्ली कैपिटल्स7:30 शामअहमदाबाद
3 मई, 2021, सोमवारकोलकाता नाइट राइडर्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर7:30 शामअहमदाबाद
4 मई, 2021, मंगलवारसनराइजर्स हैदराबाद vs मुंबई इंडियंस7:30 शामदिल्ली
5 मई, 2021, बुधवारराजस्थान रॉयल्स vs चेन्नै सुपर किंग्स7:30 शामदिल्ली
6 मई, 2021, गुरुवाररॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs पंजाब किंग्स7:30 शामअहमदाबाद
7 मई, 2021, शुक्रवारसनराइजर्स हैदराबाद vs चेन्नै सुपर किंग्स7:30 शामदिल्ली
8 मई, 2021, शनिवारकोलकाता नाइट राइडर्स vs दिल्ली कैपिटल्स3:30 दोपहरअहमदाबाद
8 मई, 2021, शनिवारराजस्थान रॉयल्स vs मुंबई इंडियंस7:30 शामदिल् ली
9 मई, 2021, रविवारचेन्नै सुपर किंग्स vs पंजाब किंग्स3:30 दोपहरबैंगलुरु
9 मई, 2021, रविवाररॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs सनराइजर्स हैदराबाद7:30 शामकोलकाता
10 मई, 2021, सोमवारमुंबई इंडियंस vs कोलकाता नाइट राइडर्स7:30 शामबैंगलुरु
11 मई, 2021, मंगलवारदिल्ली कैपिटल्स vs राजस्थान रॉयल्स7:30 शामकोलकाता
12 मई, 2021, बुधवारचेन्नै सुपर किंग्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स7:30 शामबैंगलुरु
13 मई, 2021, गुरुवारमुंबई इंडियंस vs पंजाब किंग्स3:30 दोपहरबैंगलुरु
13 मई, 2021, गुरुवारसनराइजर्स हैदराबाद vs राजस्थान रॉयल्स7:30 शामकोलकाता
14 मई, 2021, शुक्रवारराजस्थान रॉयल्स vs दिल्ली कैपिटल्स7:30 शामकोलकाता
15 मई, 2021, शनिवारकोलकाता नाइट राइडर्स vs पंजाब किंग्स7:30 शामबैंगलुरु
16 मई, 2021, रविवारराजस्थान रॉयल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर3:30 दोपहरकोलकाता
16 मई, 2021, रविवारचेन्नै सुपर किंग्स vs मुंबई इंडियंस7:30 शामबैंगलुरु
17 मई, 2021, सोमवारदिल्ली कैपिटल्स vs सनराइजर्स हैदराबाद3:30 दोपहरकोलकाता
18 मई, 2021, मंगलवारकोलकाता नाइट राइडर्स vs राजस्थान रॉयल्स3:30 दोपहरबैंगलुरु
19 मई, 2021, बुधवारसनराइजर्स हैदराबाद vs पंजाब किंग्स3:30 दोपहरबैंगलुरु
20 मई, 2021, गुरुवाररॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs मुंबई इंडियंस3:30 दोपहरकोलकाता
21 मई, 2021, शुक्रवारकोलकाता नाइट राइडर्स vs सनराइजर्स हैदराबाद3:30 दोपहरबैंगलुरु
21 मई, 2021, शुक्रवारदिल्ली कैपिटल्स vs चेन्नै सुपर किंग्स7:30 शामकोलकाता
22 मई, 2021, शनिवारपंजाब किंग्स vs राजस्थान रॉयल्स7:30 शामबैंगलुरु
23 मई, 2021, रविवारमुंबई इंडियंस vs दिल्ली कैपिटल्स3:30 दोपहरकोलकाता
23 मई, 2021, रविवाररॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नै सुपर किंग्स7:30 शामकोलकाता
25 मई, 2021, मंगलवारQUALIFIER 17:30 शामअहमदाबाद
26 मई, 2021, बुद्धवारELIMINATOR7:30 शामअहमदाबाद
28 मई, 2021, शुक्रवारQUALIFIER 27:30 शामअहमदाबाद
30 मई, 2021, रविवारFINAL7:30 शामअहमदाबाद

आईपीएल में कैसे होती है टीम के मालिकों की कमाई?

आईपीएल में करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं। आईपीएल में टीम के मालिकों की कमाई निम्न तरीकों से होती है:

Sponsors:

आईपीएल में टीमों के मालिक प्रायोजक यानी sponsor के जरिये पैसे कमाते हैं। प्रायोजक income ही इनकी आय का प्रमुख source है। प्लेयर्स की जर्सी पर कई सारे कंपनियों के नाम लिखे हुए होते हैं, जो कि टीमों के प्रायोजक होते हैं। इसके अलावा उनके हेलमेट पर भी इसे देखा जा सकता है। कुल कमाई में स्‍पॉन्‍सरशिप का हिस्‍सा 20-30 फीसदी होता है।

Brand Value:

आईपीएल टीमों के मालिक द्वारा लोकप्रिय खिलाड़ियों को करोड़ों रूपये देकर ख़रीदा जाता है जिससे team की brand value बढ़ सके। team की value बढ़ने से ही team को अच्छे निवेशक मिलते हैं।

Prize Money:

आईपीएल की विजेता और उप-विजेता दोनों ही टीमों को prize money दी जाती है, जिससे फ्रेंचाइजी के मालिक अच्छी कमाई कर लेते हैं। आईपीएल के तहत दी जानी वाली ये राशि हर साल बढ़ती है और हर साल विजेता टीम को करोड़ रुपए मिलते हैं।

Tickets:

आईपीएल फ्रेंचाइजी लेने वाले मालिकों की आय का अन्य प्रमुख source टिकट भी है। यानी जिस भी टीम के घरेलू मैदान पर मैच आयोजित किये जाते हैं, उस मैच को देखने के लिए दर्शकों द्वारा खरीदी गई टिकट के पैसे उस टीम के मालिकों के पास जाते हैं।

Media Rights:

Media Rights के जरिए आईपीएल टीमों के मालिक सबसे अधिक कमाई करते हैं और ये आय का सबसे महत्वपूर्ण source है। Media Rights का मतबल होता है कि किसी चैनल को मैच प्रसारण करना का अधिकार देना और ये आधिकार हासिल करने के लिए चैनल द्वारा बीसीसीआई को पैसे दिए जाते हैं। जिसके बाद बीसीसीआई इन पैसों में से अपना हिस्सा रख लेती है और बाकी बेचे हुए पैसे टीमों में बांट देती है। ये पैसे टीमों की रैंक के हिसाब से उनके मालिकों को दिए जाते हैं। यानी जो टीम सीजन में पहले नंबर पर आती है उसे ज्यादा पैसे मिलते हैं और जो टीम आखिरी नंबर पर आती हैं उन्हें कम पैसे दिए जाते हैं।

Stall:

मैच के दौरान फूड स्‍टॉल कॉन्‍ट्रैक्‍ट आधार पर थर्ड पार्टी को मिलते हैं, जो इन्‍हें सब-कॉन्‍ट्रैक्‍ट के रूप में देती है। यह स्‍टॉल प्रति मैच प्रति स्‍टॉल एक तय कीमत पर दिए जाते हैं।

Merchandising Sales:

आईपीएल के दौरान टीमें मर्चेंडाइज के जरिए शानदार कमाई करती हैं। इनमें जर्सी, टी-शर्ट, टोपी, जूते, बैकपेक्स, की चैन, फैन कैप, बॉटल चिलर्स, कलेक्टिबल्स, चियरिंग स्टिक्स, टैटूज, रिस्ट बैंड और ट्रमपेट मर्चेंडाइज के तौर पर उपलब्ध होते हैं।

Advantages of the IPL

  • IPL में Domestic level players को अपना talent दिखाने का मौका मिल जाता है। यहां पर best international players के against खेलने की opportunity मिल जाती है।
  • IPL की वजह से हमारे देश की इकॉनमी बढ़ रही है और अन्य देश से लोग इसको देखने के लिए भारत आ रहे हैं, जिससे कि हमारे देश के टूरिज्म को भी बढ़ावा मिल रहा है।
  • cricket fans का इन मैचों से काफी entertainment हो जाता है।
  • cricket players को अपना क्रिकेट कौशल आजमाने को मिल जाता है।
  • आईपीएल के कामयाब होने के बाद हमारे देश में अन्य खेलों जैसे कि कबड्डी, फुटबॉल और बैडमिंटन इत्यादि के लीग भी शुरू किए गए हैं जिससे कि इन खेलों को भी भारत में बढ़ावा मिल रहा है।

Disadvantages of the IPL

  • sports के बजाय इसको entertainment के तौर पर ज्यादा देखा जाता है।
  • आईपीएल की वजह से हमारे देश के players को आराम करने का मौका नहीं मिलता है
  • लगातार इतने दिनों तक cricket खेलने से players को stress और injury हो सकती है।
  • इससे test cricket का craze कम हो जाता है।

यह भी देखें

Exit mobile version