eRail से Train कैसे search करें? eRail से जुडी सम्पूर्ण जानकारी, PNR Status

eRail website के जरिये आप Train से सम्बंधित निम्नलिखित जानकारियां check कर सकते हैं:-

  • Railway के टिकट की availability check करना
  • Train का Route check करना
  • Share check करना
  • PNR status check करना
  • Train के number द्वारा Train को सर्च करना

Train के बारे में उपर्युक्त जानकारियां check करने के लिए login id की जरुरत नहीं है। इसके लिए आपको बस website में जाना होगा। अगर पहली बार इस वेबसाइट को use कर रहे हैं तो आपको अपने browser में एक plugin install करने की जरुरत है। इसका interface बहुत ही user friendly है।

eRail Official Website:- https://erail.in/

eRail Plugin ब्राउज़र में कैसे install करें?

erail
  • eRail वेबसाइट open कीजिये
  • अब Get Trains में click करके कोई भी train का route search कीजिये
  • Route की लिस्ट खुल जायेगी उसमे कहीं भी एक बार click कीजिये
  • ऐसा करने से नीचे plugin install करने का option दिखाई देगा
  • “Click here to install plugin” में click करें
  • अब “Add Extension” में click करके plugin को install कर लीजिये
  • इस प्रकार ब्राउज़र में plugin install हो जायेगा
  • Plugin को बस एक ही बार ब्राउज़र में install करना है, ऐसा बार बार करने की जरुरत नहीं है
  • अब पेज को refresh कर लीजिये

eRail से Train कैसे search करें?

  • eRail वेबसाइट में enter कीजिये
  • आपको जिस जगह से जहां तक (destination) जाना है select कर लीजिये
  • अब Date select कर लीजिये
  • इसके बाद category select करें जैसे General, Tatkal, Ladies, Foreign इत्यादि
  • अब class select करें जैसे First AC, 2TierAC, Sleeper इत्यादि
  • अब Get Trains पर click कीजिये
  • ऐसा करने से इस route पर सारे trains की details आ जाएगी
  • Details में row में M, T, W इत्यादि लिखा होगा जिसमे M=Monday, T=Tuesday etc
  • उचित Day का चुनाव कर लीजिये
  • यहां पर Train का समय भी select कर लीजिये
  • यहां पर आप यह भी check कर सकते हैं की Train कितने बजे पहुंचेगी, कितना Time लगेगा इत्यादि
  • जिस Train की availability check करनी है उस Train की class (1A,2A,3A,SL) में click करें
  • नीचे box में Train की information/Availability show हो जाएगी

Important things to remember:-

  • Green Box = Ticket available
  • Pink/Red Box = Waiting
  • Yellow = RAC

यह भी देखें ???????? sarkari result वेबसाइट क्या है? sarkariresult वेबसाइट के बारे में जानिए हिंदी में

Train का किराया कैसे check करें?

  • जिस train के जिस class का किराया (fair) check करना है उस box पर cursor ले जाइये
  • दायीं तरफ एक box open होगा
  • इस box में fair से सम्बंधित सारी details available है।

Train के बारे में जानकारी पता करें

अगर train के बारे में जानना है कि कौन से route से train जाती है, कब और कहाँ कितने बजे जाती है, उस train पर click कीजिये। ऐसा करने से नीचे box में सारी information मिल जाएगी।

How to Check PNR Status?

  • PNR number को box में type करें
  • enter key press करें और कुछ सेकंड wait करें
  • PNR की details show हो जाएगी
Exit mobile version