Email id का होना आज के डिजिटल युग में बहुत जरुरी हो गया है जिसके द्वारा बहुत से महत्वपूर्ण काम कर सकते हैं जैसे कि किसी तक अपना सन्देश पहुँचाना, online shopping के लिए account बनाना, या फिर उन apps में login करना जो email id के through login होती है।
जब भी email id की बात आती है तो Gmail नाम सबसे पहले दिमाग पर आता है क्योकि यह बहुत ही popular और सबसे ज्यादा use किया जाता है। Gmail के अलावा अन्य website भी हैं जहां पर आप email id को create कर सकते हैं।
इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Gmail पर Email id kaise banaye? अगर आप अपने android mobile पर Google play store से app install करना चाहते हैं तो यहां पर आपको Gmail id की जरुरत पड़ेगी। Google Play store के अलावा अन्य platform जहां पर gmail id की जरूरत पड़ेगी वो हैं youtube, Google drive etc. कुल मिलाकर बात की जाय तो आपको लगभग हर जरूरी डिजिटल काम करने के लिए email id की जरूरत पड़ेगी।
Quick Links
Email ID/Gmail Id कैसे बनायें?
Email ID/Gmail Id बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का अनुसरण करें:
वेब ब्राउज़र
web browser को open कर लीजिये जैसे कि Google chrome
जीमेल आईडी लिंक
इस link पर visit करें: https://gmail.com
अकाउंट बनाएं
Create an account पर click करें
नाम दर्ज
अपना First और Last name enter करें
यूज़रनेम
username डालें, ध्यान रहे username unique होना चाहिए
पासवर्ड
अब अपना password enter करें, password को strong रखें और किसी को ना बताएं
नेक्स्ट बटन
next button पर click करें
मोबाइल नंबर
security purpose के लिए अपना phone number enter करें, हांलाकि phone number optional है
रिकवरी ईमेल
recovery email address डालें, यह केवल security purpose के लिए है
जन्मतिथि
यहां पर अपनी जन्म तिथि enter करें
जेंडर
अब अपना gender select करें, पुरुष के लिए male और स्त्री के लिए female
Next button पर click करें
नेक्स्ट बटन
अब privacy policy वाली window पर I agree पर click करें
जीमेल आईडी तैयार
आपकी gmail id बनकर आपके सामने खुल जाएगी
Email id कैसे open करें?
अगर आपने gmail पर अपनी email id बनाई है तो इसे open करने के निम्न steps हैं:
- Step 1: Web browser open करें और gmail.com link पर visit करें
- Step 2: Open हुई website में email id और password को enter करें
- Step 3: Sign in पर click करें
- Step 4: इस प्रकार आपकी email id open हो जाएगी
यह भी देखें
Aarogya Setu App Download Link for Android & ios