CoronaVirus क्या है? कोरोना वायरस के लक्षण और इससे बचाव के उपाय क्या हैं?

कोरोना वायरस (Coronavirus) एक RNA वायरस है। यह विषाणुओं का एक समूह है जो शरीर को सीधा इफेक्ट कर सकता है! यह वायरस ऊंट, बिल्ली तथा चमगादड़ सहित कई पशुओं में भी फैल रहा है. WHO के मुताबिक यह वायरस जानवरों से इंसान में फैला है। कोरोना वायरस संक्रमण का असर व्यक्ति के छूने, छींकने या खांसने से फैल सकता है। कोरोना वायरस की शुरुआत चीन के वुहान शहर से हुई थी।

कोरोना वायरस के लक्षण

coronavirus
  • कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति को बुखार, थकान, सूखी खांसी, मांसपेशियों में दर्द, सांस लेने में परेशानी जैसे लक्षण दिखते हैं।
  • संक्रमण होने पर व्यक्ति को पहले बुखार आता है, फिर सूखी खांसी होती है।
  • सप्ताह भर बाद सांस लेने में दिक्कत होने लगती है और मरीज को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ता है।
  • बीमारी के शुरुआती लक्षण सर्दी और फ्लू जैसे ही होते हैं जिससे कोई आसानी से भ्रमित हो सकता है.
  • कोरोना वायरस किसी भी उम्र के व्यक्ति को शिकार बना सकता है।
  • अधिक उम्र के लोग और जिन्हें पहले से अस्थमा, डायबिटीज व हार्ट की बीमारी है, वे इसकी चपेट में जल्दी आ सकते हैं।
image source: bbc

कोरोना वायरस (CoronaVirus) के संक्रमण से बचने और इसे फैलने से रोकने के उपाय

  • अपने हाथों को बार बार साबुन और पानी से धोते रहे या सैनिटाईज़र का इस्तमाल करें
  • खासते और छीकते वक्त डिस्पोजेबल टीशू का इस्तेमाल करें
  • इस्तेमाल किये टीशू को फेक दे और अपने हाथ धोएं
  • टीशू न होने पर खासते समय अपनी बाजू का इस्तेमाल करें
  • बिना हाथों को धोए अपनी आँख, नाक या मुँह को न छुएं
  • बीमार व्यक्ति के नज़दीक जाने से बचें
image source: bbc

कोरोना वायरस (CoronaVirus) से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

क्या कोरोना वायरस एक से दूसरे इंसान में फैलता है?

डब्ल्यूएचओ ने इस बात की पूरी संभावना व्यक्त की है कि कोरोना वायरस बेहद नजदीकी संपर्क में रहने वाले दो इंसानों में एक से दूसरे में संक्रमित हो सकता है

कहां से आया कोरोना वायरस?

इस वायरस के फैलने की शुरुआत चीन से हुई है. चीन के हुवेई प्रांत के वुहान शहर में इसका सबसे ज्यादा प्रकोप देखने को मिला है।

कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह क्या मानी जा रही है?

वुहान के हुआनान सीफूड मार्केट में मिलने वाले समुद्री जीवों, चमगादड़ और सांप को

WHO द्वारा कोरोना वायरस को क्या नाम दिया गया है?

COVID-19

यह भी देखें

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं? यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कैसे करें?

Exit mobile version