कंप्यूटर की फुल फॉर्म क्या है? कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं?

Computer की फुल फॉर्म Commonly Operated Machine Particularly Used for Technical and Educational Research होती है

C = Commonly
O = Operated
M = Machine
P = Particularly
U = Used for
T = Technical
E = Education
R = Research

कंप्यूटर फुल फॉर्म हिंदी में

  • C – सी – आम तौर पर
  • O – ओ – संचालित
  • M – एम – मशीन
  • P – पी- विशेष रूप से
  • U – यू – प्रयुक्त
  • T – टी – तकनीकी
  • E – ई – शैक्षणिक
  • R – आर – अनुसंधान

“COMPUTER एक मशीन है जो कुछ तय निर्देशों के अनुसार कार्य को संपादित करते है. और ज्यादा कहे तो COMPUTER एक इलेक्ट्रोनिक उपकरण है जो इनपुट उपकरणों की मदद से आँकडों को स्वीकार करता है उन्हें प्रोसेस करता है और उन आँकडों को आउटपुट उपकरणों की मदद से  सूचना के रूप में प्रदान करता है.”

कंप्यूटर के अन्य फुल फॉर्म

computer full form, full form of computer
  • Common Oriented Machine Particularly Used for Trade Education and Research
  • Common Operations Made Possible Under Technical Engineering Researches
  • Computing Oriented Manipulation Programming Used in Technology Education and Research
  • Common Operating Machine Particularly Used for Training, Education, and Reporting
  • Complicated Office Machine Put Under Tremendous Effort to Reduce Manpower
  • Capable Of Making Perfectly Uncomplicated Tasks Extremely Rigorous
  • Common oriented machine particularly used under technical and education research

कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं?

कंप्यूटर का मूल और शुद्ध हिंदी नाम “संगणक” है। इसके अलावा भी इसको हिंदी में अन्य नामों से जाना जाता है जो निम्न प्रकार हैं:

  • स‌ंगणक
  • गणक
  • अभिकलित्र
  • परिकलक
  • कलनित्र
  • गणक यंत्र

कम्प्युटर के मुख्य उपकरण

System Unit:

  • System Unit एक बक्सा होता है जिसमें Computer को अपना कार्य करने के लिए आवश्यक यंत्र लगे होते है.
  • सिस्टम युनिट को CPU (Central Processing Unit) भी कहा जाता है.
  • इसमें mother board, processor आदि यत्रं होते है जो Computer को कार्य करने लायक बनाते है.
  • इसे Computer Case भी कहते है.

Monitor:

  • Monitor एक आउटपुट उपकरण है जो हमें दिए गए निर्देशों के परिणामों को दिखाता है.
  • यह बिल्कुल टीवी के जैसा होता है.
  • वर्तमान में मॉनिटरो की जगह LCD एवं LED ने ले ली है.

Keyboard:

  • Keyboard एक इनपुट उपकरण है जो हमें Computer को निर्देश देने के लिए होता है.
  • इसकी मदद से ही Computer को वांछित आंकडे एवं निर्देश दिए जाते है.
  • इसमे विभिन्न प्रकार की कुंजिया (keys) होती है
  • इन्ही के द्वारा आंकडे एवं निर्देश Computer तक पहुंचाए जाते है.

Mouse:

  • Mouse भी एक इनपुट उपकरण है जो Computer को निर्देश देने के लिए होता है.
  • इसके द्वारा Computer में उपलब्ध प्रोग्राम को चुनते है.

Speakers:

  • Speakers आउटपुट उपकरण है जो हमें Computer से आवाज को सुनने में मदद करते है.
  • इन्ही के द्वारा हमें गानों, फिल्मों, प्रोग्रामों तथा खेलों आदि में उपलब्ध ध्वनी सुनाई देती है.

Printer:

  • Printer भी एक आउटपुट उपकरण है जो Computer द्वारा विश्लेषित सूचनाओं को कागज पर प्राप्त करने के लिए होता है.
  • कागज पर प्राप्त होने वाली सूचनाओं को ‘हार्डकॉपी’ भी कहते है. और इसके उलट जो सूचनाए Computer में ही रक्षित रहती है उन्हे ‘सॉफ्टकॉपी’ कहते है.

कम्प्यूटर के प्रकार (Types of Computer)

1. अनुप्रयोग के आधार पर कम्प्यूटर के प्रकार

  • एनालॉग कम्प्यूटर
  • डिजिटल कम्प्यूटर
  • हाईब्रिड कम्प्यूटर

2. आकार के आधार पर कम्प्यूटर के प्रकार

  • माइक्रो कम्प्यूटर
  • वर्क स्टेशन
  • मिनी कम्प्यूटर
  • मेनफ्रेम कम्प्यूटर
  • सुपर कम्प्यूटर

कंप्यूटर से सम्बंधित फुल फॉर्म

  • NTFS : NEW TECHNOLOGY FILE SYSTEM
  • FAT : FILE ALLOCATION TABLE
  • PC : PERSONAL COMPUTER
  • CPU : CENTRAL PROCESSING UNIT
  • OS : OPERATING SYSTEM
  • MS : MICROSOFT
  • SD : SECURE DIGITAL
  • MMC : MULTIMEDIA CARD
  • CD : COMPACT DISC
  • UPS : UNINTERRUPTIBLE POWER SUPPLY
  • RAM : RANDOM-ACCESS MEMORY
  • ROM : READ-ONLY MEMORY
  • LCD : LIQUID CRYSTAL DISPLAY
  • LED : LIGHT-EMITTING DIODE
  • DVD : DIGITAL VERSATILE DISC
  • ISO : INTERNATIONAL ORGANIZATION FOR STANDARDIZATION
  • DB : DATABASE
  • IC : INTEGRATED CIRCUIT
  • SYS : SYSTEM
  • CTRL : CONTROL
  • ALT : ALTERNATE
  • ESC : ESCAPE
  • SysRq : SYSTEM REQUEST
  • ScrLk : SCROLL LOCK
  • PgUp : PAGE UP
  • PgDn : PAGE DOWN
  • Ins : INSERT
  • SP : SERVICE PACK
  • CMD : COMMAND
  • TEMP : TEMPORARY
  • WMP : WINDOWS MEDIA PLAYER
  • MP3 : MOVING PICTURE EXPERTS GROUP PHASE 3 (MPEG-3)
  • MPEG : MOVING PICTURE EXPERTS GROUP PHASE (MPEG)
  • MPEG 1 : MOVING PICTURE EXPERTS GROUP PHASE 1 (MPEG-1)
  • MPEG 2 : MOVING PICTURE EXPERTS GROUP PHASE 2 (MPEG-2)
  • JPG : JOINT PHOTOGRAPHIC EXPERTS GROUP
  • AVI : AUDIO VIDEO INTERLEAVE
  • WMV : WINDOWS MEDIA VIDEO
  • GIF : GRAPHICS INTERCHANGE FORMAT
  • ACPI : ADVANCED CONFIGURATION AND POWER INTERFACE
  • APM : ADVANCED POWER MANAGEMENT
  • REGEDIT : REGISTRY EDITOR
  • PRO : PROFESSIONAL
  • GPEDIT : GROUP POLICY EDITOR
  • OSK : ON-SCREEN KEYBOARD
  • COM : COMPONENT OBJECT MODEL
  • USB : UNIVERSAL SERIAL BUS
  • IT : INFORMATION TECHNOLOGY
  • IP : INTERNET PROTOCOL
  • AP : ACCESS POINT
  • DNS : DOMAIN NAME SYSTEM
  • HTTP : HYPERTEXT TRANSFER PROTOCOL
  • HTTPS : HYPERTEXT TRANSFER PROTOCOL SECURE
  • HTML : HYPERTEXT MARKUP LANGUAGE
  • PHP : HYPERTEXT PREPROCESSOR
  • XML : EXTENSIBLE MARKUP LANGUAGE
  • CSS : CASCADING STYLE SHEETS
  • ASP : ACTIVE SERVER PAGES
  • SQL : STRUCTURED QUERY LANGUAGE
  • WWW : WORLD WIDE WEB
  • LAN : LOCAL AREA NETWORK
  • WLAN : WIRELESS LOCAL AREA NETWORK
  • IBM : INTERNATIONAL BUSINESS MACHINES
  • IPV4 : INTERNET PROTOCOL VERSION 4
  • IPV6 : INTERNET PROTOCOL VERSION 6
  • WI-FI : WIRELESS FIDELITY
  • VOIP : VOICE OVER INTERNET PROTOCOL
  • RSS : REALLY SIMPLE SYNDICATION
  • URL : UNIFORM RESOURCE LOCATOR or UNIVERSAL RESOURCE LOCATOR

यह भी देखें ???????? Computer ShortCut Keys – कंप्यूटर शॉर्टकट कीज

यह भी देखें ???????? कंप्यूटर की पीढ़ियां – Computer Generations