राजस्थान के प्रमुख खनिज | Major Minerals of Rajasthan

राजस्थान को खनिजों का अजायबघर कहा जाता है। राजस्थान खनिज की दृष्टि से एक सम्पन्न राज्य है। देश के कुल खनिज उत्पादन में राजस्थान का योगदान 22 प्रतिशत है। राजस्थान में जस्ता सबसे अधिक मात्र में पाया जाता है। यहाँ देश के कुल जस्ता उत्पादन का 98% जस्ता उत्पादित होता है। फ्लोराइट खनिज के उत्पादन में राजस्थान का देश में प्रथम स्थान है।

खनिज स्थान
बैराइट्सअजमेर, भरतपुर, अलवर, सीकर, बीकानेर
सीसाउदयपुर
लौह अयस्कजयपुर
मैगनीजबाँसवाड़ा, सवाई माधोपुर , अजमेर , उदयपुर
पन्नाउदयपुर, अजमेर
जस्ताउदयपुर
डोलोमाईटजयपुर, अलवर,अजमेर
हीराचित्तौडगढ
क्वार्टज़अजमेर
ग्रेनाईटजालौर
चीनी मिटटीसीकर, जालौर, अलवर, सवाई माधोपुर
चूना पत्थरजोधपुर, कोटा, उदयपुर, जयपुर, सवाई माधोपुर
जिप्समबीकानेर , नागौर , जैसलमेर
चांदीउदयपुर
संगमरमरनागौर, अलवर, सीकर, अजमेर, जालौर, सिरोही, उदयपुर, जैसलम, जैसलमेर
तांबाअलवर, उदयपुर
लिग्नाइटबीकानेर , जोधपुर
युरेनियमबांसवाडा, डूंगरपुर
अभ्रकभीलवाड़ा, उदयपुर

राजस्थान के राष्ट्रीय उद्यान एवं वन्य जीव अभयारण्य – Wildlife Sanctuary in Rajasthan

Exit mobile version